Total Pageviews

Wednesday, May 18, 2011

'कॉकटेल' में दीपिका और सैफ साथ

मुंबई. (देश दुनिया). 'आरक्षण' और 'रेस 2' में साथ में अभिनय करने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता सैफ अली खान 'कॉकटेल' में भी साथ नजर आएंगे। सैफ अपने गृह निर्माण में 'कॉकटेल' बना रहे हैं। सैफ ने बताया कि दीपिका और मैं इस साल तीन फिल्में साथ कर रहे हैं। हमने इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई थी, लेकिन ऐसा हो रहा है। अब हम हर फिल्म में अलग दिखने और अलग तरह का अभिनय करने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक चुनौती तो है, लेकिन रोचक भी है। इल्युमिनेटी फिल्म्स के बैनर तले अगले सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी और होमी अदजानिया इसका निर्देशन करेंगे। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'लव आज कल' (2009) में दीपिका और सैफ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसका निर्माण भी इल्युमिनेटी फिल्म्स ने किया था।

No comments:

Post a Comment