Total Pageviews

Tuesday, May 17, 2011

मल्लिका की पेंटी साफ नजर आई



मुंबई. (देश दुनिया). फ्रांस में आयोजित 64 वे कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने जो कहा वही कर दिखाया। फेस्टिवल में सबको चौंकाने का वादा करने वाली मल्लिका ने अपनी घटिया ड्रेस से वाकई में लोगों के होश उड़ा दिए। फैशन ब्लॉग हाई हील कॉन्फीडेशल के मुताबिक "पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन: ऑन द स्ट्रेंजर टाइड्स" की स्क्रीनिंग के लिए मारोह में आई मल्लिका ने काले रंग का बेहद झीना गाउन पहन रखा था। जिसमें से उनके पेंटी साफ नजर आ रही थी। ब्लॉग पर मल्लिका को लेडी गागा का दूसरा संस्करण बताते हुए उनकी ड्रेस को भयानक बताया गया। उल्लेखनीय है कि कान समारोह में रेड कारपेट पर सितारे अजीबों-गरीब पहनावों में आकर मशहूर होने की कोशिश करते हैं। पिछली बार अपनी फिल्म "हिस्स" को प्रमोट करने मल्लिका ने सांप वाली ड्रेस पहनी थी जिसमें उनकी गर्दन के चारों तरफ लपटा हुआ था।

No comments:

Post a Comment