Total Pageviews

Wednesday, May 18, 2011

चीयरलीडर को बॉलीवुड से प्रस्ताव

मुंबई. (देश दुनिया). अपने ब्लॉग से विवादों में आई दक्षिण अफ्रीकी चीयरलीडर को बॉलीवुड से फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी चीयरलीडर गैब्रिएला पास्कलोट्टो को बॉलीवुड फिल्म, रियलिटी शो और भारत में फॉर्मूला वन ग्रां प्री में आने का न्यौता मिला है. गैब्रिएला ने आईपीएल पार्टियों के बारे में ब्लॉग लिखकर सनसनी फैला दी थी. इस विवाद के बाद उसे वापस दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया है. पीटरमारिट्जबर्ग की 22 वर्षीय गैब्रिएला की ‘सीक्रेट डायरी’ का खुलासा होने के बाद आईपीएल प्रबंधन ने पिछले सप्ताह उसे स्वदेश रवाना कर दिया था. उसने इस डायरी में चीयरलीडर के रूप में अपनी भूमिका और विश्व के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों की हरकतों का खुलासा किया था. उसने कहा था,‘‘हम चलती फिरती अश्लील तस्वीरों की तरह हो गए हैं. सभी की नजरें हम पर लगी रहती है. महिलायें ऐसा दिखावा करती है मानों आपका कोई अस्तित्व ही नहीं हो. वहीं पुरूष आपके शरीर की तरफ देखते हैं.’’ गैब्रिएला ने स्वदेश लौटने पर दक्षिण अफ्रीकी मीडिया से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमियों से मिली प्रतिक्रिया से वह हैरान है. अमेरिका का एनबीसी चैनल और ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष रेडियो डीजे समेत दुनिया भर का मीडिया भी उसके पीछे भाग रहा है.

No comments:

Post a Comment