मुंबई. (देश दुनिया). एवरग्रीन बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है। "सितारे" नाम से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन कपिल शर्मा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में रेखा का किरदार रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु और श्रीदेवी निभा सकती हैं। शर्मा का कहना है कि यह फिल्म रेखा की जिंदगी से कई परदे उठाएगी। इसके अलावा रेखा की जिंदगी में आने वाले कुछ अहम शख्स अमिताभ बच्चन से लेकर किरण कुमार और जया बच्चन की कहानी को भी शामिल किया जाएगा। फिल्म का बैकग्राउंड बॉलीवुड ही होगा। फिल्म में रेखा का करियर, रिश्ते और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 40 साल के बॉलीवुड करियर में रेखा करीब 180 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment