मुंबई : अरशद वारसी और जैकी भगनानी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वेलकम 2 कराची' के एक गाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर की गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि ये गाना नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है। 'सिटिज़न फ़ॉर बेटर इंडिया' नाम के ग़ैर-सरकारी संस्था ने ये याचिका दायर की है। एनजीओ के मुताबिक गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारु की कटोरी' बेह द आपत्तिजनक है। यह याचिका केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड और फ़िल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फ़िल्म्स लिमिटेड के खिलाफ़ दायर की गई है। इसमें गाने को फ़िल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने की मांग की गई है। 'वेलकम 2 कराची' 29 मई को रिलीज़ होने वाली है।Total Pageviews
Thursday, May 21, 2015
'वेलकम 2 कराची' के गाने पर रोक की मांग
मुंबई : अरशद वारसी और जैकी भगनानी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वेलकम 2 कराची' के एक गाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर की गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि ये गाना नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है। 'सिटिज़न फ़ॉर बेटर इंडिया' नाम के ग़ैर-सरकारी संस्था ने ये याचिका दायर की है। एनजीओ के मुताबिक गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारु की कटोरी' बेह द आपत्तिजनक है। यह याचिका केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड और फ़िल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फ़िल्म्स लिमिटेड के खिलाफ़ दायर की गई है। इसमें गाने को फ़िल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने की मांग की गई है। 'वेलकम 2 कराची' 29 मई को रिलीज़ होने वाली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment