मुंबई. (देश दुनिया). पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीज जल्द ही अपने देश की एक फिल्म में बिना फीस के काम करेंगी। मर्डर 2 जैसी हिट फिल्म दे चुकी अभिनेत्री इन दिनों एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में स्वदेश में हैं। वहां उन्हें एक फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला, जिसके लिए उन्हें मात्र 10 हजार डॉलर (करीब पांच लाख रुपये) की पेशकश की गई।बॉलीवुड में मोटी फीस लेने वाली अभिनेत्री के लिए यह रकम काफी कम थी। सो, वह इस फिल्म में मुफ्त में काम करने को तैयार हो गई। श्रीलंकाई फिल्मों का बजट बॉलीवुड के मुकाबले बहुत ही कम होता है। वहां एक कलाकार को अधिकतम एक हजार डॉलर (करीब 51 हजार रुपये) मेहनताना दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment