अब भोजपुरी फिल्मों में नज़र आएगी अनारा
मुम्बई. सेक्स स्कैंडल से सुर्खियों में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता अब भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी। उसने बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमाए लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली. अनारा गुप्ता ने बताया भोजपुरी की उनकी पहली फिल्म "फरार हो गईल" की शूटिंग शुरू हो गई है, जबकि दूसरी फिल्म "राम लखन" है "फरार हो गईल" में अनारा मुस्लिम युवती रेशमा का किरदार कर रही है.
No comments:
Post a Comment