मुम्बई. मिलन लूथरिया की अगली फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन दक्षिण भारतीय सिनेमा की पूर्व स्टार और सेक्स सिंबल रहीं सिल्क स्मिता का किरदार अदा करेंगी. स्मिता की 35 साल की उम्र में रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. सिल्क स्मिता का असली नाम विजयालक्ष्मी था. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. मूनराम पिराई, सदमा और अलाईगल ओइवाथिलाई जैसी चर्चित फिल्में उनके खाते में हैं. उनके सांवले रंग, भड़काऊ अदाओं और मादक आंखों की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में 'सेक्स सायरन' कहा जाता था. कई बार तो उनकी फिल्मों को सॉफ्ट पॉर्न तक कहा गया. स्मिता की लोकप्रियता का आलम यह हो गया था कि फिल्में उनके नाम से चलती थीं.बालन कहती हैं कि स्मिता का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन वह बीते जमाने की इस मशहूर अदाकार को पर्दे पर हूबहू उतारने की पूरी कोशिश करेंगी.
No comments:
Post a Comment