मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म भिंडी बाजार रिलीज होने को है, ऐसे अब ये फिल्म एक सेक्स वीडियो के लीक होने की वजह से चर्चाओं में है। यह सेक्स सीन फिल्म के कलाकार वेदिता प्रताप सिंह और प्रशांत नारायण पर फिल्माया गया है। यह लीक हो गया है और फिल्म रिलीज होने के पहले ही देखा जा रहा है। भिंडी बाजार का निर्देशन किया है अंकुश भट्ट ने और फिल्म में केके मेनन, पवन मल्होत्रा, पीयूष मिश्रा, शिल्पा शुक्ला तथा कैटेरिना लोपेज जैसे कलाकार भी हैं।
No comments:
Post a Comment