मुम्बई. (देश दुनिया ). पैन-एम विमान हाईजैक हादसे में 1986 में मारी गई एयर होस्टेस नीरजा भनोट की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म 'नीरजा' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है.इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाएँगी मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर जिनका चेहरा काफ़ी हद तक नीरजा भनोट से मिलता है.यह विमान हाईजैक हादसा 5 सितंबर 1986 को हुआ था. विमान हाईजैक के दौरान नीरजा ने बहादुरी से चरमपंथियों का सामना किया था और कई यात्रियों की जान बचाई थी. तीन बच्चों को बचाने के प्रयास में उन्हें गोलियाँ लगीं और उनकी मौत हो गई.
No comments:
Post a Comment