मुंबई. (देश दुनिया). कविता राधेश्याम ने न्यूड होकर पोज दिया है. कविता ने यह पोज बाघों को बचाने की मुहिम को लेकर दी है. कविता आने वाले टीवी सीरीज 'हू डन इट उलझन' में विक्रम भट्ट के लिए काम कर रही है. कविता राधेश्याम के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है. 'पांच घंटे में करोड़' और 'ओम अल्लाह' में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूड पोज दिए हैं. कविता ने कहा है कि वह भारत में कुछ जगहों पर जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह कदम उठाया है.
Total Pageviews
Wednesday, May 4, 2011
एनीमल्स के लिए न्यूड हुई कविता
मुंबई. (देश दुनिया). कविता राधेश्याम ने न्यूड होकर पोज दिया है. कविता ने यह पोज बाघों को बचाने की मुहिम को लेकर दी है. कविता आने वाले टीवी सीरीज 'हू डन इट उलझन' में विक्रम भट्ट के लिए काम कर रही है. कविता राधेश्याम के अनुसार उसने यह पोज जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार से लोगों को अवगत कराने के लिए दी है. 'पांच घंटे में करोड़' और 'ओम अल्लाह' में काम करने वाले कलाकारों ने भी इस मुहिम के लिए न्यूड पोज दिए हैं. कविता ने कहा है कि वह भारत में कुछ जगहों पर जानवरों के प्रति हो रहे क्रूर व्यवहार के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह कदम उठाया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment