Total Pageviews

Sunday, February 6, 2011

करीना कपूर नया अवतार

मुम्बई. अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में एक नए अवतार में नजर आएँगी. अतुल  अग्निहोत्री की इस फिल्म करीना मुख्य भूमिका में दिखेंगी.  इस  फिल्म में करीना के बॉडीगार्ड बनेंगे सलमान खान. इस फिल्म में करीना एक सीधी-सादी भारतीय लड़की के रूप में दिखेंगी. वे  फिल्म में वे एक ‘कॉलेज गर्ल’ की भूमिका में होंगी और डॉन की बेटी बनेंगी. 


No comments:

Post a Comment