Total Pageviews

Sunday, January 30, 2011

फिल्म फेयर पुरस्कार

मुम्बई. 56वें फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म 'माइ नेम इज खान' में बेहतरीन अभिनय के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया. छोटे बजट की फिल्म 'उड़ान' ने 56वें फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह के दौरान कुल आठ पुरस्कारों पर कब्जा किया है. फिल्म निर्देशक करण जौहर को 'माइ नेम इज खान' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि सलमान खान अभिनीत 'दबंग' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. फिल्म फेयर समारोह की मेजबानी फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और इमरान खान ने की. बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर कदम रखने वाले विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'उड़ान' को सबसे अधिक आठ पुरस्कार मिले। इस फिल्म ने बेहतरीन स्क्रीनप्ले के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पटकथा का खिताब भी अपने नाम किया। इसके अलावा इस फिल्म को कई अन्य वर्गो में भी खिताब दिया गया. वर्ष 2010 की सबसे सफल फिल्म 'दबंग' को दस पुरस्कार मिले। फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब दिया गया और साजिद-वाजिद तथा ललित पंडित को सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार दिया गया. फराह खान को फिल्म तीस मार खान के मशहूर गाने 'शीला की जवानी' के लिए बेहतरीन कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला. 

'काशी का अस्सी'

मुम्बई. उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर बन रही फिल्म के सिलसिले में लेखक काशीनाथ सिंह  कहा कि उन्हें फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी पर पूरा भरोसा है. उनकी जिस तरह की साहित्यिक समझ है, उसको देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छी तरीके से कोई भी निर्देशक इस फिल्म का निर्देशन कर सकता है. बकौल काशीनाथ सिंह सिनेमा और साहित्य दोनों के ही माध्यम अलग है, ऐसे में हर साहित्यिक कहानी पर कोई भी निर्देशक फिल्म नहीं बना सकता. कैमरा और कलम दोनों की अलग-अलग अपनी सीमाएं होती हैं, जिसको ध्यान में रखकर ही रचनाधर्मिता करनी चाहिए.निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कई बार बनारस जा चुके है, जहां उन्होंने अस्सी का सूक्ष्म अवलोकन भी किया है. चंद्रप्रकाश इससे पहले पिंजर और टीवी जगत का हिट धारावाहिक चाणक्य बना चुके है. फिल्म फ्लोर पर है और फिल्मसिटी में एक सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है. फिल्म के लीड रोल में सनी देयोल और रवि किशन हैं. 

माधवी चारू शर्मा का डबल रोल

मुम्बई. ‘बम बम बोले’ में किरदार निभा चुकी माधवी चारू शर्मा को एएमए प्रोडक्शन की फिल्म ‘तुम्हीं तो हो’ में मुख्य भूमिका मिल गई है. इस फिल्म में उनका डबल रोल भी है. संजय गोयल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधवी ने एना और पूजा की भूमिकाएं निभाई हैं. बकौल माधवी, यह एक लव थ्रिलर फिल्म है. उनके हीरो हैं विपिनो, जो खुद नए अदाकार हैं. 

फिल्म निर्माता को जान से मारने की धमकी

मुम्बई. फिल्म निर्माता शकील नूरानी ने जान से मारने की धमकी मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. शकील के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को वापस लेने को कहा. ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञानेश पाटिल ने कहा कि, 'हमने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एनसी दर्ज कर लिया है. नूरानी की जिद नंबर से फोन आया है वह विदेशी है.' नूरानी ने बताया कि, 'फोन करने वाले ने बताया कि मैं कराची दे बोल रहा हूं और उसने दत्त के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की धमकी दी.' 

Friday, January 28, 2011

अबुधाबी में होगी फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की अगली फिल्म की शूटिंग

मुम्बई. फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की अगली फिल्म की शूटिंग संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी में होगी. संयुक्त अरब अमीरात-भारत के सहयोग से संयुक्त उपक्रम के तहत बनने वाली इस फिल्म में अमीरात और वहां की संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाया जाएगा.प्रियदर्शन ने अबुधाबी फिल्म आयोग का उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया है.

अपनी दाढ़ी, बाल रंगवाएंगे अमिताभ बच्चन

मुम्बई. अमिताभ बच्चन नई फिल्म बूढ़ा में अपनी दाढ़ी, बाल रंगवाएंगे.तेलुगू फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिग बी के बालों की रंगत कौन सी होगी इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.फिल्म में अमिताभ ने 60 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो खुद को 25 साल के युवक जैसा समझता है। वह अपनी चाल-ढाल, वेश-भूषा युवक जैसी ही रखता है.

एक अप्रैल को प्रदर्शित होगी. गेम

मुम्बई. अभिनय देव की एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम एक अप्रैल को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री कंगना रणावत, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, साधना गोस्वामी ने भी भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सल इंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। फिल्म के दृश्यों को ग्रीस, तुर्की, थाईलैंड, ब्रिटेन के अलावा अपने देश में भी फिल्माया गया है.फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं. 

Tuesday, January 25, 2011

एजेंट विनोद में सैफ ओर करीना का नया रूप

रोमांटिक कॉमेडी:दिल तोः बच्चा है जी

मधुर भंडारकर की फिल्म दिल तोः बच्चा है जी रोमांटिक कॉमेडी है. ये फिल्म २८ जनवरी को रिलीज़ होगी.

छोटे पर्दे पर नजर आयेंगे ऋषि कपूर

मुम्बई. अभिनेता ऋषि कपूर अब छोटे पर्दे पर नजर आयेंगे. वह एक रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाएंगे. ऋषि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गायन प्रतियोगिता एक्स फैक्टर का हिस्सा बनाने के लिए फिलहाल चैनल प्रयासरत हैं. यह कार्यक्रम सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है.

पूजा बेदी और प्रेमी का अलगाव

मुम्बई. अभिनेत्री पूजा बेदी और उनके प्रेमी द्विती विक्रमादित्य का अलगाव हो गया है. पूजा द्विती से शादी करना चाहती थीं, लेकिन वह इसके लिए गंभीर नहीं थे. द्विती के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. पूजा ने कहा कि हमारी सगाई फरवरी 2010 में होनी थी, लेकिन विक्रमादित्य ने थोड़ा समय मांगा. इसके बाद हमने फरवरी 2011 में सगाई करना तय किया, लेकिन वह इस पर भी तैयार नहीं हुआ.इससे पहले पूजा का तलाक फरहान फर्नीचरवाला से काफी पहले हो चुका है तथा उनके दो बच्चे ओमर और आलिया हैं. 

दीपिका का कल्पना लाज़मी की फिल्म को इनकार

मुम्बई.  दीपिका पादुकोन ने कल्पना लाज़मी की अगली फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है,. लाज़मी ने दीपिका के सचिव को फ़ोन किया था, लेकिन उन्होंने तारीख का बहाना बताकर फिल्म करने से इंकार कर दिया. इस बीच खबर आई है दीपिका एक फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करेंगी. 

Monday, January 24, 2011

सुभाष घई को अमिताभ के साथ काम न करने का मलाल

मुम्बई. ‘शोमैन’ सुभाष घई को आज भी इस बात का मलाल है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं कर पाए.उन्होंने भविष्य में अमिताभ के साथ काम करने की उम्मीद जताई है.अपने 66वें जन्मदिन के मौके घई ने कहा, ‘‘मेरे कॅरियर का यही एक दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय है कि मैं अमिताभ के साथ काम नहीं कर पाया. वर्ष 1989 में मैंने उनके साथ ‘देवा’ नामक एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन नियति  नियति का साथ नहीं मिला. जब मेरे पास सही पटकथा आ जाएगी, तो मैं उनके पास जाउंगा. 

देश दुनिया की ओर से सुभाष घई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

मेगज़ीन के कवर पेज पर मॉडल पद्मा लक्ष्मी

 गा

श्रुति हसन का नया रूप दिखेगा

मधुर भंडारकर की फिल्म दिल तोः बच्चा है जी में श्रुति हसन का नया रूप दिखेगा. इस फिल्म को लेकर श्रुति बहुत उत्साहित है. इसमें उनके हीरो इमरान हाश्मी हैं. साथ ही अजय देवगन और ओमी वैद्य हैं. 

गुलजार को बनाया ‘ब्रांड एम्बेसेडर’

मुम्बई. मध्यप्रदेश जनगणना निदेशालय ने नौ फरवरी से शुरू हो रहे जनगणना के दूसरे दौर की सफलता के लिए सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार गुलजार को अपना ‘ब्रांड एम्बेसेडर’ बनाया है.प्रदेश के जनगणना निदेशक सचिन सिन्हा ने बताया कि गुलजार ने आम जनता को जनगणना के लिए उत्प्रेरित करने के लिए 'तुम्हारा हक है तुम गिनती में आओ, जो हो जैसे हो नाम लिखाओ', जैसे छंद तैयार किए हैं.निदेशालय ने टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी को भी इस अभियान से जोड़ा है. दिव्यंका भोपाल की मूल निवासी है.गुलजार की अपील जहाँ बुजुर्ग और अधेड़ लोगों को इस अभियान से जुड़ने को प्रेरित करेगी, वहीं दिव्यंका युवाओं को जोड़ने में मददगार बनेगी. इन दोनो की अपील शीघ्र ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिग एवं अन्य संचार माध्यमों के जरिए सामने आएँगी.

"सात खून माफ" में बॉन्ड

मुम्बई. विशाल भारद्वाज की फिल्म "सात खून माफ" में प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड भी दिखाई देंगे. यह फिल्म बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी "सुसानास सेवन हसबैंड्स" पर आधारित है. जयपुर में बॉन्ड ने बताया कि मैंने विशाल से पहले ही कह दिया था कि फिल्म में से मेरा रोल कट न करें. विशाल के साथ पहले भी "ब्लू अम्ब्रेला" फिल्म में भी काम कर चुका हूं जो मेरी ही कहानी पर ही आधारित थी. बॉन्ड ने बताया कि मेरी यह कहानी केवल 80 पृष्ठों की थी, जिस पर विशाल ने काम करके करीब 200 पृष्ठों की स्क्रिप्ट तैयार की.

Sunday, January 23, 2011

शेमारू इंटरटेनमेंट ने आर डी बर्मन की डीवीडी जारी की


शेमारू इंटरटेनमेंट ने आर डी बर्मन के १०१ हिट्स की थ्री पैक  डीवीडी जारी कर दी है.  

रंग रसिया को रिलीज़ का इंतज़ार

रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की फिल्म रंग रसिया को रिलीज़ का इंतज़ार है.इस फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा है.  अब नंदना के बॉयफ्रेंड मधु मंटेना ने इस फिल्म को रिलीज करने की ठान ली है. शीतल तलवार के साथ मिलकर मंटेना ' रंग रसिया ' को डिस्ट्रिब्यूट करेंगे.केतन मेहता की इस फिल्म की निर्माता दीपा शाही और आनंद महेन्द्रू हैं.

छह लड़कियों की कहानी है यूनाईटेड सिक्स


मुम्बई. निर्माता सी जी पटेल की फिल्म यूनाईटेड सिक्स छह लड़कियों की कहानी है. ये लड़कियां एक बैंक लूटने का फैसला करती हैं.इस फिल्म से मिस इंडिया 2008 पार्वती ओमानकुट्टन बॉलीवुड में कदम रख रही है. फिल्म का निर्देशन विशाल आर्यन सिंह ने किया है.

ये साली ज़िन्दगी में नए रूप में चित्रांगदा सिंह

मुम्बई. ये साली ज़िन्दगी फिल्म में चित्रांगदा सिंह नए रूप में नज़र आएगी. चार फरवरी को रिलीज हो रही ये फिल्म एक थ्रिलर प्रेमकथा है. सुधीर मिश्रा ने कहा फिल्म में रिश्तों की जटिलता को दर्शाया गया है. कैसे एक समय जिन कारणों से प्रेमिका की अपने प्रेमी से अनबन हो जाती है उसी लड़की का दिल प्रेमी द्वारा उन्हीं वस्तुस्थिति को सुलझाने के उठाए गए जोखिमों से पसीजने लगता है और रूपांतरण की ओर अग्रसर होता है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में चित्रांगदा सिंह, इरफान खान, अरूणोदय सिंह ,सुशांत सिंह, सौरभ शुक्ला और अदिति राव हैं।.

डैनी बॉयल की नई फिल्म 127 ऑवर्स

ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक डैनी बॉयल की नई फिल्म का नाम है 127 ऑवर्स. ये एक सत्य घटना पर आधारित है. यह कहानी है एक साहसी पर्वतारोही एरन रॉल्स्टन (जेम्स फ्रांको) की. वह एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का दीवाना है, किंतु यही दीवानगी उसे एक ऐसी मुसीबत में डाल देती है, जो उसके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है.ग्रेंड कैनियन की वीरान घाटियों के संकरे दर्रों पर साहसिक कारनामे करते हुए एरिक नीचे गिर जाता है और उसके हाथ पर एक भारी चट्टान आ गिरती है. 65 फीट गहरे दर्रे में गिरे एरिक को बचने के लिए पहले बाहर आना होगा, फिर 8 मील लंबा रास्ता पार करना होगा.इस फिल्म में रहमान का संगीत है. इससे पहले डैनी बॉयल ने स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म बनाई थी.

छा गयी देओल फैमिली

यमला पगला दीवाना में देओल फैमिली छा गयी.देश दुनिया की ओर से बधाई

फिर चर्चा में उदिता गोस्वामी

मुम्बई. उदिता गोस्वामी एक बार फिर अपनी अगली फिल्म "डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई" को लेकर चर्चा में हैं. महेश भट्ट कैंप की फिल्म "पाप" से एक्टिंग कॅरियर शुरू करने वाली उदिता आठ साल से बॉलीवुड में है. उदिता का मानना है कि इस फिल्म से उसके कॅरियर को नई रफ्तार मिलेगी.यह पूरी तरह से बॉलीवुड मसाला फिल्म है.इसमें मैंने गुल का किरदार निभाया है, जिसका सपना है मुंबई के कॉरपोरेट जगत में अपना बड़ा मुकाम बनाना.आजाद खयाल की गुल जयपुर में रहती है और हर दिन डायरी लिखती है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह मुंबई आती है और संघर्ष करते हुए लगातार आगे बढ़ती है. उसका मानना है कि कॅरियर बनाने के लिए सब कुछ जायज है, कॉरपोरेट जगत में किसी को धोखा देना गलत नहीं है. अपनी अलग सोच के साथ एक दिन एक बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच जाती है. बाद में जब वह पीछे मुड़कर देखती है, तो उसे एहसास होता है कि उसने क्या खोया और क्या पाया?

अभय और इमरान नए रूप में नज़र आयेंगे

मुम्बई. फिल्मकार दिबाकर बनर्जी अपनी अगली  फिल्म 'शंघाई' में इमरान हाशमी और अभय दयोल को एक साथ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में इमरान और अभय नए अंदाज में दिखेंगे. इमरान एक वीडियोग्राफर के रोल में दिखाई देंगे.यह फिल्म अप्रैल में बननी शुरू होगी.

Saturday, January 22, 2011

नई मॉडल तारिका खान के जलवे


तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद अब नई मॉडल तारिका खान बॉलीवुड में अपने जलवे दिखाने को बेकरार है.

शमा सिकंदर ने अपना फैशन संग्रह लॉंच किया

मुम्बई. एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने एक समारोह में अपना संग्रह लॉंच किया. इस समारोह में स्मिले पुरी, श्वेता भारद्वाज, युविका चौधरी,  पारुल चौधरी, सुदीपा समेत कई जानी-मानी हस्तिओं ने हिस्सा लिया.

हंगल के इलाज के लिए कई हस्तियां सामने आई

मुम्बई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एयके हंगल के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 51 हजार रुपये देने का फैसला किया है.  अमिताभ बच्चन जैसी कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी हंगल के इलाज के लिए मदद को सामने आई हैं.अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उन्हें हंगल की बीमारी और हालत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. वह कहते हैं, "मैंने अपने दफ्तर के लोगों से कहा है कि उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जाए. मैं हंगल साहब के लिए दुआएं कर रहा हूं. वह जल्दी अच्छे हो जाएं और इस बात की चिंता न करें कि इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा." अमिताभ ने शोले, गुड्डी और अभिमान जैसी फिल्मों में हंगल के साथ काम किया.कुछ दिन पहले 95 वर्षीय हंगल बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ गए और वह अपने इलाज का खर्च उठाने में भी नाकाम हैं.सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (cintaa) के महासचिव धर्मेश तिवारी ने बताया कि पिछले तीन साल में एसोसिएशन ने हंगल को एक लाख रुपये की मदद दी है. अवतार किशन हंगल का जन्म 1917 में सियालकोट में हुआ. इसके बाद वह पाकिस्तान से मुंबई चले गए. वह इप्टा से भी जुड़े रहे हैं जिसमें उनके साथ बलराज साहनी और कैफी आजमी भी शामिल थे. हंगल ने 50 साल की उम्र में बासु भट्टाचार्य की फिल्म तीसरी कसम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने लगभग 125 फिल्मों में काम किया.

आमिर खान बर्लिन फेस्टिवल की जूरी में शामिल

मुम्बई. बर्लिन में अगले माह शुरू हो रहे फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान को सात सदस्यीय ज्यूरी में शामिल किया गया है. ज्यूरी का नेतृत्व इटैलियन-अमेरिकन अभिनेत्री इसाबेला रोसेलिनी करेंगी. यह ज्यूरी 10 से 20 फरवरी तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन और सिल्वर बीयर पुरस्कारों की हकदार फिल्मों का फैसला करेगी. आमिर खान के अलावा ज्यूरी में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता जैन चैंपमैन, जर्मन अभिनेत्री नीना होस, कनाडा के फिल्मकार गाय मैडिन, ब्रिटिश कॉस्टूम डिजायनर सैंडी पॉवेल और ईरानी फिल्मकार जफर पनाही शामिल हैं.हालांकि ज्यूरी में पनाही के स्थान को सांकेतिक रूप से खाली रखा जाएगा क्योंकि उन्हें पिछले महीने ईरान में छह साल की सजा दी गई. 20 साल तक उनके विदेश यात्रा करने और फिल्म बनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

Friday, January 21, 2011

बॉलीवुड में एक बार फिर छाएंगे गोविंदा

मुम्बई. गोविंदा एक बार फिर बॉलीवुड में छाएंगे. उनकी आने वाली फिल्म ‘नॉटी एट 40’ की इन दिनों खूब चर्चा है. निर्माता अनुज शर्मा की इस फिल्म में गोविंदा मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ नई तारिका युविका चौधरी हैं. फिल्म के निर्देशक जगमोहन मुंदरा हैं. माना जाता है 40 वर्ष का होने पर आदमी  थोड़ा ‘नॉटी’ हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखकर फिल्म बनाई गयी है. निर्माता अनुज शर्मा फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताया 'फिल्म की शूटिंग और कुल्लू-मनाली में हुई है और गोविंदा देसी हीरो के रूप में नज़र आयेंगे. 


निर्माता: अनुज शर्मा 
निर्देशक: जगमोहन मुंदरा
छायाकार : कबीर लाल
पटकथा संवाद: सलीम रजा 
संगीतकार: मोंटी शर्मा 
कलाकार:गोविंदा, युविका चौधरी, अनुपम खेर, स्मिता जयेकर, संजय मिश्रा, राकेश बेरी और शक्ति कपूर 

पोकर की दीवानी हुई मीनिषा

मीनिषा लाम्बा आजकल पोकर गेम की दीवानी हो गयी है. उसके इस जूनून की बॉलीवुड में खूब चर्चा है.   

शो में चमके अक्षय और दीपिका


मुम्बई के हयात होटल में हुए एक समारोह में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे चमके.फराह खान और थोरुटन की और से इस समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे दीपिका पादुकोन, अक्षय कुमार और उनकी पत्नी  ट्विंकल खन्ना समेत कई सितारे पहुचे.

कामिनी के मोनो एक्ट शो का मंचन हुआ

मुम्बई. कामिनी खन्ना के मोनो एक्ट शो का मंचन जुहू के इस्कोन में किया गया. शो का समापन भगवान है किताब के विमोचन के साथ हुआ. इस शो में बॉलीवुड की हस्तिओं ने हिस्सा लिया.

जूही चावला बनी सह निर्माता

जूही चावला आगामी फिल्म आय एम की सह निर्माता होंगी. फिल्म के निर्देशन की बागडोर ओनीर के हाथों में है.

पार्वती की बॉलीवुड में एंट्री

मुम्बई.मिस इंडिया वर्ल्ड पार्वती ओमनाकुट्टम फिल्म 'यूनाइटेड 6' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है. वहीं, विशाल भी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. निर्माता   सीजी पटेल की is फिल्म में छह लड़कियों की कहानी है, जो बैंकॉक में रहती हैं. फिल्म में डेजी बोपन्ना, पूजा शर्मा, लुना लहकर, माही और पार्वती मुख्य भूमिका में हैं.

शंकर साहनी की एल्बम लॉंच

मुम्बई में हुए एक समारोह में शंकर साहनी की नयी एल्बम जिगरा को लॉंच किया गया. संजना जॉन और कमाल खान ने इस एल्बम को लॉंच किया. 

प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण का मुहुर्त शॉट

मुम्बई. प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण का मुहुर्त शॉट भोपाल में किया गया. प्रकाश झा ने बताया कि आरक्षण कोई नया विषय नहीं है, काफी समय से यह चला आ रहा है. वे हमेशा अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दे को सामने लाने की कोशिश करते रहते हैं. 

टोरंटो में होगा आईफा

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह’ (आईफा) का आयोजन इस बार कनाडा के टोरंटो शहर में होगा. ये समारोह टोरंटो में 23 जून से 25 जून तक  होगा. 

धोबी घाट के मुकाबले हॉस्टल


आमिर खान की फिल्म धोबी घाट के मुकाबले हॉस्टल फिल्म आज रिलीज़ हो रही है. साथ ही हॉस्टल फिल्म भी रिलीज़ हो रही है.  

Thursday, January 20, 2011

रहमान को बाफ्टा के लिए नामांकन मिला

संगीतकार ए आर रहमान को डैनी बोयाल की फिल्म '127 आवर्स' के लिए बाफ्टा पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ वास्तविक संगीत की श्रेणी में नामांकन मिला है. बाफ्टा में यह उनका दूसरा नामांकन है. ब्वॉयल की इस नई फिल्म में जेम्स फ्रांको प्रमुख भूमिका में हैं.

धोबी घाट में नहीं होगा कोई ब्रेक

आमिर खान की पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म धोबी घाट में कोई भी ब्रेक नहीं होगा. इस फिल्म आमिर खान के अलावा प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा हैं.  ये फिल्म २१ तारीख को रिलीज़ होगी.

नई फिल्म समा का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड की नयी जोड़ी

फिल्म पटियाला हाउस में नए लुक में अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा.

ये साली जिंदगी को लेकर उत्साह

चित्रांगदा सिंह  की अगली फिल्म ये साली जिंदगी चार फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में इरफान खान हैं. निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है. इस फिल्म को लेकर सभी उत्साहित हैं.  

Wednesday, January 19, 2011

‘तनु वेड्स मनु’ में ‘कजरा मोहब्बत वाला’

मुम्बई. नई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में पुरानी फिल्म ‘किस्मत’ का हिट गाना ‘कजरा मोहब्बत वाला’ एक नए अंदाज में दिखाई देगा. ओ.पी.नय्यर द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को तब अभिनेत्री बबीता और अभिनेता विश्वजीत पर फिल्माया गया था. इस बार गाने में कंगना राणावत और आर.माधवन दिखाई देंगे.

दीपक  खोखर की रिपोर्ट

बॉलीवुड की दुनिया की नयी सनसनी


मुम्बई. मॉडल और एक्ट्रेस माधवी शर्मा बॉलीवुड की दुनिया की नई सनसनी है. मिस उतरांचल रह चुकी ये बाला हिंदी फिल्म तुम ही तोःहो  में जैकी श्राफ के साथ में लीड में  काम कर चुकी है. माधवी का सपना बॉलीवुड में नई उड़ान भरने का है.अभी उनकी कई निर्माताओं से बातचीत चल रही है.   

मल्लिका सहरावत बनेगी बहू

मुम्बई. अभिनेत्री मल्लिका सहरावत अब भारतीय  बहू बनेगी. फिल्म के निर्माता सी.जी. पटेल का कहना है कि मल्लिका केस 99 नाम की फिल्म में बहू का रोल कर रही है, जिसमें वह सिर से पैर तक ढकी हुई नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर और नसीरूद्दीन शाह भी हैं. 

दो बहनों का मुम्बई में जलवा


मुम्बई. बॉलीवुड की नई स्मिता पाटिल यानि चित्रांगदा  सिंह  की एक बहिन भी यहाँ काम कर रही है. यह खुलासा खुद चित्रांगदा  सिंह ने किया है. ये साली जिंदगी की कांफ्रेंस के दौरान चित्रांगदा  सिंह  ने यह जानकारी दी. उसने बताया अपनी बहिन के नाटक देखने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा जाती थी. जब उससे बहिन का नाम पूछा गया तोः उसने कहा मेघना मलिक. यह सुन कर सब चौक गए, तब उसने बताया मेघना उसकी मौसी की लड़की है.इसी दौरान चित्रांगदा  सिंह  की सुधीर मिश्रा से मुलाकात हुई थी.ये मेघना मलिक ना आना इस देश लाडो की अम्मा जी हैं.