Total Pageviews

Tuesday, February 28, 2012

आराम चाहती हैं विद्या

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड तारिका विद्या बालन 'द डर्टी पिक्चर' की सफलता पर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति देने के लिए अपना शब्द ज्ञान बढ़ाना चाहती हैं। साथ ही अब वह कुछ अंतराल के लिए आराम चाहती हैं। विद्या दो साल से भी लम्बे समय से लगातार काम कर रही हैं और अब कुछ दिन आराम करना चाहती हैं। विद्या ने कहा, "मैं एक ऐसी फिल्म के लिए हां कहने को तैयार हूं जिसकी शूटिंग तीन महीने तक शुरू न हो। मुझे वास्तव में महसूस हो रहा है कि मुझे कुछ अंतराल के आराम की जरूरत है क्योंकि मैं बीते लगभग ढाई साल से लगातार काम कर रही हूं। मुझे कुछ दिन का आराम चाहिए, उसके बाद मैं निश्चित रूप से फिल्में करूंगी।" 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या ने दक्षिणभारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की भूमिका निभाई है। इसमें उनका काम पहले की फिल्मों से बनी उनकी छवि से एकदम अलग था। उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म में खुद के अभिनय को लेकर शर्मिदा नहीं हूं। कुछ लोगों का सोचना है कि मैं पहले की तरह खुश नहीं हूं लेकिन ऐसा नहीं है और मुझे एक लम्बा रास्ता तय करना है।" उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रही थी कि फिल्म अच्छी चलेगी लेकिन मुझे नहीं पता था कि फिल्म इतनी अच्छी चलेगी। मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं और मुझे अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए धन्य, नम्रता व अभिभूत के स्थान पर नए शब्दों की तलाश है।"विद्या ने अपनी नई फिल्म सुजॉय घोष की 'कहानी' में एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाई है, जो अपने पति को खोजने के लिए कोलकाता जाती है। उन्होंने कहा, "मैं एक ही तरह की फिल्में बार-बार नहीं कर सकती। जब मुझे अलग-अलग तरह की फिल्में मिल रही हैं, तब मैं इसका फायदा क्यों न उठाऊं। 'कहानी' की महिला कमजोर है, जिसे अपने पति की तलाश है लेकिन फिर भी उसने अपनी विनोदपूर्णता को नहीं खोया है। वह आज की महिला है।

एक्स मैन से प्रभावित कृष का सीक्वल

मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म  कृष के सीक्वल में कंगना रानावत और विवेक ओबराय के किरदार हॉलीवुड फिल्म एक्स मैन से मिलते जुलते होंगे। खबर है कि कंगना फिल्म में ठीक उसी तरह के गेट अप में किक बॉक्सिंग करती नजऱ आएंगी जैसा हेली बैरी ने एक्स-मैन में किया था। यही नहीं विलेन बने विवेक ओबराय भी पैट्रिक स्ट्रीवर्ट के अपाहिज प्रोफ़ेसर के किरदार की तरह फिल्म में व्हील चेयर पर होंगे।

किसी और फिल्म में काम नहीं करेगी सनी

मुंबई. (देश दुनिया). सनी लियॉन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। सनी ने बकायदा ट्वीट करके ये बताया है कि वो जिस्म 2 के अलावा और किसी भी फिल्म डॉयरेक्टर के साथ काम करना मंजूर नहीं किया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि सनी लियोन को लेकर राम गोपाल वर्मा भी फिल्म बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने महेश भट्ट से भी बात की थी।

Monday, February 27, 2012

80 कैमरों का सामना करेंगे रजनीकांत

मुंबई. (देश दुनिया). रजनीकांत अपनी अगली फिल्म में एक साथ 80 कैमरों का सामना करेंगे। रजनीकांत ये कमाल अपनी आनेवाली फिल्म कोचादियान में करनेवाले हैं। इस फिल्म में 80 कैमरे रजनीकांत की हर मूवमेंट को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड करेंगे ताकि फिल्म में रजनीकांत के हर एक्शन सीन का एक बेहतरीन सीक्वेंस बनाया जा सके।

सुधीर मिश्रा की फिल्म में विद्या बालन

मुंबई. (देश दुनिया).  फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अब सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘मेहरूनीसा’ में काम करेंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और इसमें विद्या 20 साल की लड़की और 60 साल की बुजुर्ग महिला का रोल करेंगी। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का रोल वहीदा रहमान से मिलता जुलता होगा। मेहरूनीसा में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर भी काम कर रहे हैं। खबर थी कि पहले इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था और वो काम करने के लिए राज़ी भी हो गई थीं।

'आई, मी और मैं' 27 जुलाई को

मुम्बई. (देश दुनिया). बॉलीवुड सितारे जॉन अब्राहम व अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अभिनीत 'आई, मी और मैं' 27 जुलाई को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने जा रही है। रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोज मूवीज व पोलेन एंटरटेनमेंट सह-निर्माण में बनी 'आई, मी और मैं' शहरी पृष्ठभूमि की कहानी है। फिल्म एक पुरुष व उसके पांच महिलाओं से प्रेम की कहानी पेश करती है। यह विख्यात अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बेटे कपिल शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म में जॉन की जिंदगी में चित्रांगदा के किरदार के अलावा अन्य किरदार प्राची देसाई, राइमा सेन, मिनी माथुर व जरीना वहाब ने निभाए हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लाम्बा ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि 'आई, मी और मैं' ताजगी से भरी मजेदार फिल्म है। यह एक आत्ममुग्ध पुरुष के उसकी जिंदगी में आई पांच महत्वपूर्ण महिलाओं से रिश्ते की कहानी है। फिल्म ने जिस तरह से आकार लिया है उससे हम बहुत खुश हैं और हम इसके प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। सह-निर्माता गोल्डी बहल ने कहा कि यह फिल्म शहरी व्यवसायिक शैली की एक उम्दा अवधारणा है। इसमें जॉन एकदम अलग दिखेंगे और आजकल के युवा खुद को इस फिल्म से जुड़ा महसूस करेंगे।

'द आर्टिस्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

लास एंजेलिस. (देश दुनिया).  श्वेत-श्याम फ्रांसीसी मूक फिल्म 'द आर्टिस्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म व इसके निर्देशन के लिए माइकल हेजनाविसियस को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। 84वें वार्षिक ऑस्कर समारोह में ये पुरस्कार दिए गए। साल 1927 की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में जॉर्ज वेलेंटिन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी फिल्म के लिए मार्क ब्रिजेज को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर दिया गया। सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत के लिए लुडोविक बाउर्स को पुरस्कृत किया गया। मर्ली स्ट्रीप अभिनीत 'द आयरन लेडी' को सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए पुरस्कृत किया गया है। मार्क कॉलीयर व जे. रॉय हेलैंड को यह पुरस्कार दिया गया। फिल्म में स्ट्रीप ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर की भूमिका निभाई है। 'द आर्टिस्ट' के लिए जीन डुजार्डिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व 'द आयरन लेडी' के लिए स्ट्रीप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया। 'बिगिनर्स' में बेहतरीन अभिनय के लिए 82 वर्षीय अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। वह इस पुरस्कार को ग्रहण करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के अभिनेता हो सकते हैं। अभिनेत्री ऑक्टेविया स्पेंसर को 'द हेल्प' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। 'बिगिनर्स' रोमांस से भरी हास्यप्रधान फिल्म है। माइक मिल्स ने इसका निर्देशन किया है। क्रिस्टोफर को इस भूमिका के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का बाफ्टा पुरस्कार भी मिला था। 'द हेल्प' में स्पेंसर ने एक अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नौकरानी की भूमिका निभाई है। फिल्म में इस किरदार की नजर से अश्वेतों के प्रति अमेरिकीयों के रुख को दिखाया गया है। स्पेंसर को इस फिल्म में भूमिका के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, बाफ्टा पुरस्कार व स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार भी मिला।
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार 'द मपेट्स' के 'मैन एंड द मपेट्स' गीत को दिया गया। ब्रेट मैककेन्जी ने इस गीत को बनाया है। निर्देशक डेविड फिंचर की 'द गर्ल विद ड्रैगन टैटू' में सर्वश्रेष्ठ सम्पादन के लिए किर्क बैक्सटर व एंगुस वॉल को पुरस्कृत किया गया। डेनियल क्रेग व रूनी मारा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। एक गिरगिट की कहानी पेश करने वाली 'रैंगो' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के ऑस्कर से नवाजा गया है। वहीं 'ह्यूगो' को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि सम्पादन व सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार दिया गया है। 'रैंगो' का निर्देशन गोर वरबिंस्की ने किया है। जॉनी डेप व इस्ला फिशर व अन्य कलाकारों ने इसमें अपनी आवाजें दी हैं।
मार्टिन स्कॉरसीज की फिल्म 'ह्यूगो' के लिए फिलिप स्टॉकटन व यूजेन गियर्टी को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि सम्पादन का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार टॉम फ्लिस्चमैन व जॉन मिडग्ले को दिया गया। ह्यूगो' को सर्वश्रेष्ठ छायांकन व सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के पुरस्कार भी मिले। छायांकन के लिए रॉबर्ट रिचर्डसन को पुरस्कृत किया गया तो कला निर्देशन के लिए डेंट फेरेटी व फ्रांसेस्का लो शियावो को पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार अभिनेता टॉम हेंक्स ने दिए। 'ह्यूगो' ब्रायन सेल्जनिक के उपन्यास 'द इंवेंशन ऑफ ह्यूगो कैबरेट' पर आधारित 3डी रोमांचक फिल्म है। यह पेरिस रेलवे स्टेशन पर अकेले रहने वाले एक लड़के की कहानी है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव श्रेणी में भी ऑस्कर मिला। रॉब लीगेटो, जोस विलियम्स, बेन ग्रॉस्मैन व एलेक्स हेनिंग को यह पुरस्कार दिया गया।
कॉइ हार्ट हेमिंग्स के उपन्यास पर आधारित 'द डीसेन्डेंट्स' को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का पुरस्कार दिया गया जबकि वुडी एलेन की 'मिडनाइट इन पेरिस' को सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का ऑस्कर दिया गया। 'द डीसेन्डेट्स' के लिए एलेक्जेंडर पेनी, नेट फैक्सन व जिम रैश को पुरस्कृत किया गया। यह फिल्म एक जमींदार की कहानी है। यह जमींदार अपनी पत्नी के साथ एक दुर्घटना के बाद अपनी दो बेटियों से दोबारा जुड़ने की कोशिश करता है। जॉर्ज क्लूनी ने जमींदार की भूमिका निभाई है। 'मिडनाइट इन पेरिस' में ओवेन विल्सन, रचेल मैकएड़स व कैथी बेट्स ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह व्यवसाय के लिए पेरिस जाने वाले एक परिवार की कहानी है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का गोल्डन ग्लोब भी मिला है। पाकिस्तानी वृत्तचित्र फिल्म 'सेविंग फेस' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म का पुरस्कार दिया गया। यह फिल्म उन सैकड़ा लोगों की कहानी है जो एसिड हमले के शिकार बनते हैं। डेनियल जंग व पाकिस्तानी फिल्मकार शरमीन ओबेद-शिनॉय ने इसका निर्देशन किया है। र्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 'अनडिफीटेड' को दिया गया है। टीजे मार्टिन, डेन लिंडसे व रिच मिडिलमास ने इसका निर्देशन किया है। ईरानी फिल्म 'ए सेपरेशन' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है। असगर फरहदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है जो अपने अल्जाइमर पीडिम्त अभिभावकों को छोड़कर अपने बच्चों की बेहतर जिंदगी के लिए दूसरे देश में जाने का मुश्किल निर्णय लेता है। भारत की ओर से इस श्रेणी के लिए आधिकारिक रूप से मलयालम फिल्म 'आदमिंते मकान अबु' भेजी गई थी लेकिन यह फिल्म ऑस्कर 2011 की विदेशी फिल्म श्रेणी की अंतिम नौ फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी।

Saturday, February 25, 2012

विज्ञापन के लिए सात करोड़

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सलमान खान ने एक फूड सप्लीमेंट के विज्ञापन के लिए उन्होंने सात करोड़ रुपये फीस ली है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के दूसरे सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।  इस विज्ञापन में पहले क्रिकेटर युवराज सिंह थे। सलमान को को युवी के मुकाबले दोगुनी फीस दी गई है।

रितिक रोशन बनेंगे भगवान शिव

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार करण जौहर को अमिश त्रिपाठी की भगवान शिव पर आधारित ट्रायोलॉजी सीरिज के पहले उपन्यास ‘मेलुहा के मृत्युंजय’ ने काफी प्रभावित किया है और वे इस पर फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। करण जौहर ने ट्वीट कर बताया भी था कि वे सबसे पहले काबिल निर्देशक को ढूंढ रहे हैं जो इस विषय के साथ न्याय कर सकें, उसके बाद वे उस अभिनेता के बारे में सोचेंगे जो भगवान शिव की भूमिका को निभा सकता हो। करण से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे रितिक रोशन को भगवान शंकर के रोल में देखना चाहते हैं। वे ऐसा अभिनेता चाहते हैं जो न दिखने में आकर्षक हो बल्कि अभिनय भी अच्छा करता हो। इस परिभाषा पर रितिक खरे उतरते हैं। साथ ही पार्वती के रोल में प्रियंका सशक्त दावेदार हैं। वैसे भी रितिक और प्रियंका की जोड़ी अच्छी लगती है और हालिया रिलीज ‘अग्निपथ’ सफल भी सिद्ध हुई है।

Friday, February 24, 2012

बांग्ला फिल्म का नाम बदला

मुंबई. (देश दुनिया). बांग्ला भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ का नाम रिलीज से कुछ दिनों पहले बदल दिया गया है. सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के शीषर्क को लेकर आपत्ति व्यक्त करने के बाद इस फिल्म का नाम बदलकर अब ‘माचो मस्ताना’ कर दिया है.फिल्म की निर्देशक रेशमी मित्रा ने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी जिसके बाद हमने संबंधित समुदाय के मुखियाओं की प्रतिक्रिया मांगी और इसी के अनुसार फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले इसका नाम बदल दिया गया.’’मित्रा ने कहा, ‘‘हमें कहा गया कि ‘माचो’ शब्द अल्लाह के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लग सकती है.’’मित्रा ने कहा, ‘‘अगर हमें फिल्म के शीषर्क को लेकर संवेदनशीलता के बारे में पहले बता दिया गया होता तो यह बेहतर होता. नये नाम के कारण फिल्म के प्रचार का खर्च बढ़ गया क्योंकि फिल्म के प्रचार के लिए इससे संबंधित बदलाव करने पड़े. वैसे शॉट जिनमें फिल्म का नाम, लोगो दिखाया जा रहा था, शीषर्क गीत वगैरह बदलना पड़े. नया सेट बनाना पड़ा. इससे बजट और बढ़ गया. बजट में कम से कम 30 लाख और शामिल हो गया.’’वहीं फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, ‘‘फिल्म को लेकर जो आपत्तियों व्यक्त की गयी हैं भले ही उन्हें दूर करने के लिए कुछ पैसा खर्च हुआ है लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.’’

'मूवर्स एंड शेकर्स' की वापसी

मुंबई. (देश दुनिया).  दर्शकों को हंसाने के लिए शेखर सुमन एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वे लोकप्रिय चैट शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' की मेजबानी फिर करते नजर आएंगे। 1997 में जहां ये शो सोनी चैनल पर प्रसारित होता था वहीं इस नए सीजन में ये सब टीवी पर प्रसारित होगा। शो के प्रसारण की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।  पिछले हफ्ते 'शेखर अब दोबारा करेगा' नामक एक प्रचार कार्यक्रम में शेखर सुमन एक ओर बॉक्सिंग में हाथ आजमाते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर बावर्ची बन जाते हैं। फिर एक मुद्दे को लेकर उपवास पर बैठे नजर आते हैं। मगर अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि सुमन इस शो में क्या नया करेंगे। सुमन की पत्नी अल्का का कहना है कि उनकी वापसी बेहतरीन होगी। शेखर का मनोरंजन की दुनिया से पुराना रिश्ता है। 1985 में फिल्म उत्सव से बतौर हीरो अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता ने बहुत सी फिल्मों में काम किया। साथ ही कई धारावाहिकों और रियलिटी शो में भी अपना लोहा मनवाया, जिनमें मूवर्स एंड शेकर्स भी शामिल रहा।

फिर रोमांस करेंगे अमृता-शाहिद

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'विवाह' की हिट जोड़ी अमृता राव-शाहिद कपूर एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर साथ दिखायी देने वाली है। खबर है कि दोनों सितारें बहुत जल्द पर्दे पर रोमांस करते नजर आयेंगे। इससे पहले दोनों साल 2006 में बड़जात्या की फिल्म' विवाह' में नजर आये थे। फिल्म ने सफलता की नई कहानी लिखी थी। कुमार तौरानी जिन्होंने इन दोनों लांच किया था फिर से इन्हें एक साथ कास्ट करने वाले हैं। वे एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते हैं जिसे मंदीप कुमार डायरेक्ट करेंगे।

नसीरूददीन-रणदीप एक दशक बाद फिर साथ

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता नसीरूददीन शाह और रणदीप हुड्डा एक दशक से अधिक समय के बाद एक बार फिर से रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। आने वाली फिल्म 'जॉन डे' में दोनों एक साथ दर्शकों के सामने होंगे। बदले पर आधारित फिल्म 'जॉन डे' का निर्माण अंजुम रिजवी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 'ए वेडनेसडे' फिल्म का निर्माण किया था। सह निर्माता अंजुम रिजवी ने एक बयान में कहा कि निर्देशक अहिशोर सोलोमन फिल्म की पटकथा को लेकर मेरे पास आए और उनके दिमाग में दो मुख्य चरित्र के रूप में नसीर साहब और रणदीप थे। हम लोगों ने उनसे संपर्क किया और दोनों ने पटकथा सुनने के बाद इस फिल्म में काम करने पर सहमति व्यक्त कर दी। हम लोग उन दोनों को जॉन डे में लेकर काफी खुश हैं। फिल्म में दोनों कलाकार काफी अच्छी भूमिका में हैं। रणदीप 11 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर नसीरूददीन शाह के साथ फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगे। इससे पहले रणदीप की वर्ष 2001 में आयी पहली फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' में वे दोनों एक साथ दिखाई दिए थे। रणदीप ने कहा कि मैं काफी गौरवान्वित हूं कि मैंने सिनेमा का पहला दृश्य नसीर साहब के साथ किया। मैंने उनके साथ थिएटर में काम किया जिसमें सीखने का काफी अनुभव रहा। वह खुद में एक संस्था हैं। काफी लंबे समय के बाद उनके साथ एक बार फिर से फिल्म करने को लेकर मैं खुश हूं।

पूनम का तसलीमा को जवाब

मुंबई. (देश दुनिया). किंगफिशर मॉडल पूनम पांडेय लेखिका तसलीमा नसरीन के ट्वीट पर भड़क गई हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए ही तसलीमा को जवाब दिया है और कहा है कि सफलता पाने के लिए उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। पूनम के अंडरवीयर वाले ट्वीट से भड़की लेखिका ने कहा कि उन्हें महिलाओं की गरिमा का ख्याल है।  पूनम के एटीट्यूड इज लाइक एन अंडरवीयर.. वाले ट्वीट पर तसलीमा ने लिखा था कि पूनम चीप पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह न्यूड हो गई लेकिन अभी भी उनका मन नहीं भरा है। वह बहुत ही गंदी हरकतें कर रही हैं। पूनम पिछले साल व‌र्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कहकर चर्चा में आई थीं। उसके बाद से ही पूनम अपनी तस्वीरें और सेमी पोर्न वीडियो लगातार ट्विटर पर अपलोड कर रही हैं। तसलीमा के ट्वीट पर पूनम ने लिखा किसी पर ध्यान मत दो और अपना काम करो, आपके कुछ काम के लिए लोग आपसे नफरत भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे तसलीमा को लिखा कि वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ सकती हैं, वो चाहें तो इस दुनिया में शामिल हो सकती हैं। पूनम ने अपने उस ट्वीट के साथ अपनी अंडरवीयर में एक तस्वीर भी अपलोड की थी। 

प्रीमियर के दौरान पहुंचे सिर्फ 12 लोग


बेलग्राद. (देश दुनिया). बोस्निया युद्ध के दौरान एक प्रेम कथा को पेश करने वाली हॉलीवुड अदाकारा एंजलीना जॉली के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म के सर्बिया में प्रीमियर के दौरान सिर्फ 12 लोग पहुंचे और कुछ तो इसके खत्म होने से पहले बाहर निकल गए।  इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी फिल्म के बारे में फैली अफवाहों के उलट इसे सर्बिया में प्रतिबंधित नहीं किया गया। जॉली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग 2010 में की गई थी। यह फिल्म एक मुसलमान महिला और एक सर्बियाई पुरूष की कहानी बयां करती है। युद्ध से पहले इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और यह दोनों दोबारा उस वक्त मिले, जब महिला को बोस्नियाई सर्ब सैन्य टुकड़ी ने बंदी बना लिया। इस सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व उसका पूर्व प्रेमी कर रहा था। सर्बिया के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए दलील दी थी कि इस फिल्म ने उन्हें सिर्फ खलनायक के तौर पर पेश किया है। गौरतलब है कि 1992-95 के बोस्नियाई युद्ध में करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20,000 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ था। 

अमिताभ का घर तक का सफर रहा बहुत खराब

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अमिताभ बच्चन को यहां सेवनहिल्स अस्पताल में 12 दिन बिताने के बाद गुरुवार को घर जाने की छुट्टी मिल गई लेकिन उनका अस्पताल से घर तक का सफर बहुत खराब रहा। अमिताभ ने कहा है कि उन्हें फोटोग्राफरों की संवेदनहीनता की वजह से काफी दिक्कत हुई।  अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, फोटोग्राफरों को अस्पताल परिसर से दूर रखा गया था लेकिन वे वहां द्वार और घर तक के पूरे रास्ते में मौजूद थे। उनकी वजह से कार चलाने में दिक्कत हो रही थी, वे सामने व वाहन के ऊपर खड़े हुए थे। इस वजह से परेशानी हो रही थी। मुझे लगता है कि उन्हें इस स्थिति की संवेदनशीलता समझनी चाहिए थी। अमिताभ की 11 फरवरी को पेट की दो सर्जरी हुई थीं। उन्हें गुरुवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिली। उनकी तस्वीरें व वीडियो लेने के लिए कई स्टिल व वीडियो फोटोग्राफरों ने रास्ते में उनकी कार को घेर लिया था। इससे अमिताभ परेशान हो गए थे।

एक्ट्रेस मरीना तिवारी ने मनाया जन्मदिन



मुंबई. (देश दुनिया). टीवी और फिल्म जगत की एक्ट्रेस मरीना तिवारी ने यहाँ एक समारोह में अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके बहुत ही खास दोस्त मौजूद थे, जिन्होंने मरीना को अपनी शुभकामनाएं अलग ही अंदाज़ में दी. निर्माता-निर्देशक संजय काकरान ने उन्हें शुब कामना देते हुए कहा कि वे फिल्म जगत में नई ऊँचाइयाँ छुएंगी. इस अवसर पर निर्देशक दिनेश तिवारी, एन्ज़ल और मुस्कान खान भी मौजूद थी. गौरतलब है कि मरीना मोडलिंग में भी काफी नाम कमा चुकी है. देश दुनिया कि ओर से भी इस अदाकारा को हार्दिक शुभकामनाएं       

पंजाबी आइटम पर जॉन के ठुमके

नई दिल्ली. (देश दुनिया). अभिनेता जॉन अब्राहम अब फिल्म व्हिस्की में एक पंजाबी आइटम सांग पर ठुमके लगाते  नजर आएंगे. इससे पहले जॉन बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म विकी डोनर में आइटम सांग करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से बात बन नहीं पाई। गाने को वास्तविकता देने के लिए जॉन ने इसकी शूटिंग से पहले शराब पीने का फैसला किया है। वैसे उनके दोस्तों के लिए यह अच्छा मौका होगा। वे पहले भी कई मौकों पर उन्हें शराब पिलाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वह नहीं माने।

एनिमेशन फिल्म बनाएगी सलमा हायेक

लास एंजेलिस. (देश दुनिया). मैक्सिकन अभिनेत्री व फिल्म निर्माता सलमा हायेक, लेबनान के लेखक खलील गिब्रान के उपन्यास द प्रोफेट पर एनिमेशन फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं।  सूत्रों के अनुसार यह किताब वर्ष 1923 में लिखी गई थी। किताब में कुल 26 अध्याय है, जो प्रेम, विवाह, बचपन, खुशी, स्वतंत्रता, मृत्यु और विश्वास जैसे विषयों को समर्पित हैं।  हायेक इस फिल्म पर दोहा फिल्म संस्थान और पार्टिसिपेंट मीडिया से साथ मिलकर काम करेंगी। हयाक के पिता लेबनान के रहने वाले थे। उपन्यास के प्रत्येक अध्याय का निर्देशन अलग-अलग निर्देशक करेंगे। सभी निर्देशक फिल्म द लायन किंग के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित निर्देशक रोजर ऑलेर्स के साथ समन्वय में काम करेंगे। 

Wednesday, February 22, 2012

एकता कपूर की फिल्म में कंगना

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कंगना रनौत माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की प्रेयसी के किरदार में नजर आएंगी। एकता कपूर ने फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के सीक्वल के लिए कंगना के नाम पर मुहर लगा दी है। पहले इस किरदार के लिए करीना कपूर को लिए जाने की अटकलें थीं। माना जा रहा है कि कंगना का किरदार मंदाकिनी से प्रेरित है। फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातों रात स्टार बनी मंदाकिनी दाऊद की प्रेमिका थीं। फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार एक्शन हीरो अक्षय कुमार निभा रहे हैं।  

‘हेट स्टोरी’ का बोल्ड पोस्टर जारी

मुंबई. (देश दुनिया). विक्रम भट्ट ने अपनी अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ का बोल्ड पोस्र जारी किया है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में एक पुरुष की गोद में लड़की बैठी हुई है जिसकी पीठ पर टैटू बना हुआ है और उसके पास पिस्तौल भी है। इस फिल्म में निखिल द्विवेदी , गुलशन देवियाँ और पोली दम है.

रितुपर्णो के साथ काम करना चाहती हैं धूपिया

कोलकाता.( देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया बंगाली फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष के साथ काम करना चाहती हैं। धूपिया रितुपर्णो को बंगाल के बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता मानती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें 'चोखेर बाली' के अपने पसंदीदा निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिले तो भाषा कोई समस्या नहीं है। अभिनेत्री ने बताया कि जहां तक मैं उन्हें जानती हूं रितुपर्णो घोष की कृति महान है। सजनात्मकता की जमीन बंगाल के वह एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ मैं बेशक काम करना चाहूंगी। वे यहाँ एक नए लाउन्ज के उद्घाटन के लिए शहर आयी हुई थी। अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में नेहा ने कहा कि सोनू सूद के साथ कबीर कौशिक की फिल्म 'मैक्सिम' को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इमरान हाशमी के साथ भी उनकी एक फिल्म 'रफ्तार 24x7' आने वाली है।

फिल्म इंडस्ट्री की हड़ताल टली

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी हड़ताल 16 मार्च तक के लिए टल गई है।  इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'हां, हड़ताल वापस ले ली गई है। हमने वित्त मंत्री के साथ मीटिंग की थी औऱ उन्होंने हमसे बजट तक इंतजार करने के लिए कहा है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'वे हमारी समस्या को समझ रहे हैं और इसलिए हमने 16 मार्च तक हड़ताल नहीं करने का फैसला किया है। इसलिए अब सभी मल्टीप्लेक्स व फिल्म इंडस्ट्री 23 फरवरी को होने वाले हड़ताल से अलग रहेंगे।' वहीं इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सभी संस्थाओं से कहा था कि वे 23 फरवरी को पूरे देश में एक दिन की हड़ताल करें। हड़ताल वित्त मंत्रालय द्वारा फिल्म इंडस्ट्री पर 10.3 प्रतिशत का सर्विस टैक्स लगाने के विरोध में की जा रही थी। इस मामले को लेकर मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री की विभिन्न प्रतिनिधि संस्थाओं की दिन भर बैठक चली। इसके बाद एफएफआई अध्यक्ष विनोद के. लांबा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया। इसके उलट, वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर के जरिए कहा कि फायनेंस एक्ट के तहत यह टैक्स लगाया जाना जरूरी है। लांबा ने कहा कि पहले से विभिन्न करों के बोझ से दबे और करीब 95 प्रतिशत फिल्मों के फ्लॉप होने की सच्चाई से लड़ रही फिल्म इंडस्ट्री को सरकार ने बड़ा झटका दिया है।

Tuesday, February 21, 2012

रक्षा मंत्री का बेटा फिल्मों में

केंद्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बेटे अजित एंटनी फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे। उनकी पहली फिल्म ओबरॉय इस साल अगस्त में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक अजी जॉन ने बताया कि इसके मलयालम संस्करण की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब तमिल में इसका स्क्रिप्ट लिखने के लिए लेखक की खोज की जा रही है। एंटनी के सबसे छोटे बेटे अजित (22) ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की है। फिल्म के निर्देशक जॉन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी का मलयालय संस्करण स्वयं अजित ने लिखा है, क्योंकि यह उनकी ही कहानी है। उन्होंने फिल्म के अन्य अभिनेता-अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी नहीं दी।
यह फिल्म उत्तर भारत के दो परिवारों के बारे में है, जिनके बीच व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता है।

बोमन ईरानी के बेटे की फ़िल्मी पारी

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे केयोज़ अब करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरु करेंगे।  केयोज़ ने करीना कपूर और इमरान खान अभिनीत फिल्म एक मैं और एक तू में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। अब उन्होंने करण जौहर की फिल्म साइन की है। हांलाकि उनके रोल के बारे में अभी कछ खुलासा नहीं किया गया है।   करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सूचना दी। उन्होंने लिखा बोमन ईरानी के प्रतिभाशाली पु़त्र केयोज़ को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ पर्दे पर ला रहे हैं। उन्होंने इस नवोदित अभिनेता की तस्वीर भी पोस्ट की।   इस फिल्म से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन और और नवोदित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर भी शुरु हो रहा है। सिद्धार्थ और वरुण ने साथ साथ करण के साथ माई नेम इज खान के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।  स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसका निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कर रहे हैं।

बर्लिनले फिल्म महोत्सव में 'गट्टू' पुरस्कृत

बर्लिन. (देश दुनिया). भारत की विड़बनाओं, जटिलताओं एवं जीवनशक्ति को दर्शाने वाली भारतीय फिल्मकार राजन खोसा की फिल्म 'गट्टू' को 62वें बर्लिनले फिल्म महोत्सव में पुरस्कृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में निर्णायक मंडल ने 'गट्टू' में प्रत्येक बच्चों की आंखों में पलने वाले सपने एवं उनकी चतुराई को दिखाया है। इस फिल्म में हंसी के साथ ऊर्जा और जीवन के आनंद को दिखाया गया है। खोसा ने कहा कि यह फिल्म बच्चों, बड़ों एवं मानवता के लिए है। यह आपके सपनों एवं हृदय तक जाती है। बच्चों एवं नए लोगों के लिए समर्पित मंच पर इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक वर्ष चार स्थानों पर होने वाले प्रदर्शन में करीब 60,000 लोग भाग लेते हैं। इस महोत्सव में एक बड़ी फिल्म दो फिल्म परियोजना और दो छोटी बजट की फिल्म शामिल हुईं। महोत्सव के निर्देशक डीटर कोसलिक द्वारा चुनी गई शाहरुख खान की 'डॉन: द किंग इज बैक' का प्रदर्शन विशेष खंड में किया गया। इस खंड में विश्व भर से चुनी गई 20 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इसमें हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलिना जोली द्वारा पहली निर्देशित फिल्म 'इन द लैंड ऑफ ब्लड' भी शामिल है। मोहन कुमार वलसला की फिल्म 'पंचभूता' 15 मिनट की है। इस फिल्म का प्रदर्शन 22 देशों से 27 चुनी गई लघु फिल्मों के साथ किया गया। 'बैंडिट क्वीन', 'मंगल पांडेय', 'फायर' जैसी फिल्मों के निर्माता बॉबी बेदी इस महोत्सव में अपने पहले निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कच्छ' की योजना के साथ आए हैं। यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है और इसे 30 देशों के 34 परियोजनाओं में से चुना गया है। इसके अलावा रितेश बत्रा की 'द लंचबॉक्स' को भी शामिल किया गया है।

हरियाणवी छोरे की भूमिका में इमरान


मुंबई.(देश दुनिया). विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मन डोला में अभिनेता इमरान खान हरियाणवी छोरे की भूमिका में होंगे। असामान्य शीर्षक वाली यह फिल्म इमरान के लिए एक अनुभव के समान है जो शुरू में गांव के लड़के की भूमिका निभाने में बहुत कठिनाई महसूस कर रहे थे। हालांकि इमरान इस चुनौती को लेकर रोमांचित हैं। इमरान ने कहा, विशाल सर ने डेल्ही बेली में मेरे अभिनय की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह कभी उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। यह सुनकर मेरी बांछे खिल गई लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कुछ महीने बाद में मुझे फोन कर इस फिल्म के लिए बुलाया। विशाल ने मुझे स्क्रीनप्ले पढ़कर सुनाया और मुझे यह पसंद आया क्योंकि मैं जानता था कि यह एक बेहतरीन कहानी है। इमरान फिल्म के लिए इस समय हरियाणवी लहजा सीख रहे हैं।

मुझे लंदन पसंद है, यह शहर अच्छा है

लन्दन. (देश दुनिया). भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं और अपने कड़वे अनुभवों को अभिनय के रूप में पेश करना सीख लिया है। स्लमडॉग मिलिनेयर से ख्याति पाने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह कठिन समय से गुजरना जानती हैं और वही समय उन्हें अभिनय के लिए प्रेरित करता है। पिंटो ने कहा कि मैंने जीवन में बहुत कठिनाइयां देखी हैं। लेकिन मेरे पास ऐसा समय नहीं आया जिसे मैं अपने लिए बेहतर समक्षती। मुझे ऐसे समय से निपटना आ गया और मैंने इस अनुभव को फिल्मों में इस्तेमाल किया। प्रत्येक अनुभव को अपने जीवन की डायरी में गहरे तक उतारा। अभिनेत्री ने बताया कि भारत छोड़ने के बाद वह लंदन में कोई ठिकाना तलाश रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा दिल हमेशा मुंबई में रहेगा। मुझे लंदन पसंद है, यह शहर अच्छा है और यहां के लोग अच्छे हैं। जब मैं लंदन में होती हूं, तो अपने दोस्त के अपार्टमेंट में रहती हूं, लेकिन जब मुझे दोबारा उर्जा की आवश्यकता होती है, तब भारत ही एक ऐसा स्थान है, जहां मैं अपने परिवार के साथ जाना पसंद करती हूं।

इमरान-विद्या बालन बनेंगे 'घनचक्कर'

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। 'द डर्टी पिक्चर' के बाद अब रोमांच से भरी हास्यप्रधान फिल्म 'घनचक्कर' में दोनों सितारे साथ दिखेंगे। यूटीवी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। राजकुमार गुप्ता इसका निर्देशन करेंगे। विद्या पहले भी राजकुमार के साथ 'नो वन किल्ड जेसिका' में काम कर चुकी हैं। राजकुमार का दावा है कि 'घनचक्कर' अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। उन्होंने कहा कि दोनों सितारों को साथ में पेश करने से पहले काफी सोचा गया। उन्होंने कहा कि एक निर्देशक के नाते आप हमेशा पहले से ही अपनी भूमिकाओं के लिए कलाकार सोच लेते हैं और यदि आपको समझौता नहीं करना पड़ा, तो आप आधी लड़ाई तो जीत ही लेते हैं। राजकुमार ने कहा कि मैं पहली बार इमरान के साथ काम करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि वह अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे। दर्शक पहली बार उन्हें एक सनकी आदमी के रूप में देखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विद्या के साथ पहले काम कर चुका हूं। वह इस भूमिका के लिए निश्चित रूप से मेरी पहली पसंद थीं। मैं एकदम अलग शैली की फिल्म में उन्हें प्रस्तुत कर रहा हूं, जो बहुत खुशी की बात है। 

Monday, February 20, 2012

गांव की एक लड़की की भूमिका में सोनाक्षी

मुंबई. (देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘लुटेरा’ में गांव की एक लड़की की भूमिका में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उसके साथ ‘बैंड बाजा बारात’ फेम रणवीर सिंह हैं। 1950 के बंगाल की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म को लेकर सोनाक्षी को अभी से काफी लोकप्रियता मिलने लगी है और सोनाक्षी भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। फिल्म ‘दबंग’ की सफलता के बाद से वह चाहती है कि उसकी अगली फिल्म ईद के मुबारक मौके पर ही रिलीज की जाए इसीलिए फिल्म ‘लुटेरा’ के प्रोड्यूसर्स से उसने अनुरोध किया है कि फिल्म को ईद के मौके पर ही रिलीज किया जाए क्योंकि यह दिन उसके लिए लक्की रहा है।

चेन्नई एक्सप्रेस में करीना की जगह दीपिका

मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में करीना कपूर की जगह दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। पहले इस फिल्म में कट्रीना कैफ को लिए जाने की अटकलें थीं, लेकिन बाजी मारी दीपिका ने। पिछले दिनों रमेश तौरानी की फिल्म रेस-2 की शूटिंग छह दिन करने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने के लिए दीपिका ने इस फिल्म से किनारा कर लिया था। फिर रमेश ने उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो दीपिका ने दोबारा फिल्म में काम करना मंजूर कर लिया।

Friday, February 17, 2012

एंजेलिना जॉली को जान से मारने की धमकी

लंदन. (देश दुनिया). हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जॉली को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। ये धमकियां उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म के प्रीमियर शो के वक्त से ही मिल रही हैं।  गौरतलब है कि 36 साल की एंजेलिना ने इन दि लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी में पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई है। सूत्रों के मुताबिक, एंजेलिना का कहना है कि 14 फरवरी को जब उन्होंने अपनी फिल्म का प्रीमियर किया उसके बाद से ही उन्हें और उनके साथ काम करने वाले सर्बियाई लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं । जॉली की फिल्म का प्रीमियर शो 14 फरवरी को बोस्नियाई शहर सराजेवो में आयोजित किया गया था। जोली ने कहा कई चीजें मुझे भेजी गईं और कई चीजें इंटरनेट पर डाली गईं। मेरे साथ काम करने वाले लोगों ने मुझसे कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरे लोगों ने मुझे पूरे माजरे से वाकिफ कराया। हमारे एक आदमी की कार के शीशे तोड़ डाले गए, किसी का फोन हैक कर लिया गया और ई-मेल भेजे गए। यह बहुत खौफ पैदा करने वाली बात है कि कोई इस तरह सोच रहा है।   

मोनिका बेदी ने दी डायरेक्टर को धमकी

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री मोनिका बेदी पर एक फिल्म डायरेक्टर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डायरेक्टर ने मुंबई के ओशिवारा थाने में मोनिका के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। आकाश पांडे नाम के डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि मोनिका बेदी उनसे पैसे मांग रही थी।पांडे नेपाली फिल्में बनाते हैं। हालांकि मोनिका ने इन आरोपों से इनकार किया है। पांडे का कहना है कि मोनिका पिछले कई दिनों से उनको धमकी भरे एसएमएस भेज रही थी। एक मैसेज में कहा गया है कि आप जैसे लोगों को अब कीमत चुकानी होगी। मैं तुम्हें देख लूंगी।

Monday, February 13, 2012

‘अनारकली डिस्को चली’

मुंबई. (देश दुनिया). मलाइका अरोड़ा खान ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के बाद अब एक और आइटम सांग ‘अनारकली डिस्को चली’ की तैयारी कर रहीं हैं, जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी। इससे पहले फराह के साथ मलाइका ने ‘छैंया छैंया’ (दिल से), ‘काल धमाल’ (काल) और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (दबंग) में अपनी अदाओं से प्रशंसकों का दिल जीता है।फराह खान अपने भाई साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल-2’ के लिए ‘अनारकली डिस्को चली’ गीत पर मलाइका को नृत्य कराने की तैयारी में हैं। फराह ने कहा, ‘‘मलाइका और मेरे हिट गीतों के रिकॉर्ड को देखते हुए ‘अनारकली’ को लेकर हमारे ऊपर दबाव है। हमने एक साथ तीन गीतों पर काम किया है और काफी सफलता हासिल की है। इसलिए इस बार बहुत दबाव है।’’

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में प्रवेश राणा

मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की शेक्सपीयर के चर्चित नाटक हेमलेट पर आधारित आगामी फिल्म में रियल्टी शो इमोशनल अत्याचार के मेजबान प्रवेश राणा नजर आएंगे.राणा ने बताया रिएल्टी शो देखने के बाद तिग्मांशु धूलिया ने मेरे सामने हेमलेट के किरदार को निभाने का प्रस्ताव रखा जो मेरे लिए एक बड़ा मौका है। मैंने तत्काल इस फिल्म के लिए हामी भर दी।  उन्होंने कहा, अभी तक मैंने टेलीविजन पर विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी की है और हेमलेट के बाद मेरी बालीवुड की नई पारी की शुरुआत होगी। मेरी कोशिश होगी कि मैं दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरुं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को मेरठ के पास के किसी जाट बहुल गांव में फिल्माया जाएगा जो मेरा पुश्तैनी इलाका भी है। हासिल फिल्म के जरिए बालीवुड में अपनी विशिष्ट जगह बनाने वाले युवा निर्देशक तिग्मांशु अभी तक मौजूदा राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाते रहे हैं। हेमलेट के जरिए वह पहली बार ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म में हाथ आजमाएंगे। समीक्षकों के अनुसार तिग्मांशु के लिए हेमलेट पर फिल्म बनाना और प्रवेश के लिए इसके मुख्य चरित्र को निभाना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा क्योंकि इस फिल्म की तुलना मकबूल से अवश्य की जाएगी। वर्ष 2008 में मुंबई जाने के बाद उसी साल उन्हें मिस्टर इंडिया के खिताब से नवाजा गया एक आडिशन के जरिए उन्होंने बहुचर्चित कार्यक्रम बिग बॉस में प्रवेश किया और बाद में कामन वेल्थ गेम्स के एक शो की मेजबानी की।

रिया सेन और वीना मलिक एक साथ


मुंबई. (देश दुनिया). रिया सेन और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक साथ फिल्म में काम करना स्वीकार लिया है।  फिल्म का नाम है जिंदगी 50-50। दोनों के बीच शूटिंग के दौरान कोई तकरार न हो इसका फिल्म के निर्देशक राजीव रुइया ने खास ख्याल रखा है। उन्होंने दोनों अभिनेत्रियों का एक साथ फिल्म में कोई दृश्य नहीं रखा है। 

नाओमी वाट्स बनेगी प्रिंसेस डायना

लॉस एंजिलिस. (देश दुनिया). राजकुमारी डायना के जीवन के आखिरी दो साल के उतार-चढ़ावों पर आधारित नयी फिल्म ‘कॉट इन फ्लाइट’ में हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वाट्स को प्रिंसेस के किरदार में देखा जा सकेगा। पहले कहा गया था कि इस फिल्म में जेसिका चेस्टाइन यह भूमिका निभाएंगी लेकिन अब एकॉसे फिल्म्स ने भी घोषणा कर दी है कि फिल्म में दिवंगत राजकुमारी की भूमिका नाओमी वाट्स अदा करेंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी। ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री वाट्स ने एक बयान में कहा, ‘इस महान चरित्र को अदा करना बड़े सम्मान की बात है। राजकुमारी डायना को दुनियाभर में प्यार मिला और मैं उनके किरदार को पर्दे पर निभाने की चुनौती के प्रति आशान्वित हूं।’

Sunday, February 12, 2012

'ब्लड मनी' की नेट पर धूम

मुंबई. (देश दुनिया). महेश भट्ट की फिल्म 'ब्लड मनी' के हॉट किसिंग व इंटीमेट सीन नेट पर धूम मचा रहे हैं। पिछले दिनों ही महेश भट्ट व वायाकोम 18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'ब्लड मनी' के पोस्टर जारी किए गए थे।  इस फिल्म में कुणाल खेमू ने लीड रोल किया है। फिल्म में कुणाल खेमू व अमृता पुरी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और भागकर केपटाउन आ जाते हैं। यहां आकर दोनों शादी कर लेते हैं और कुणाल डायमंड एक्सपोर्ट करने वाली एक कंपनी में काम करने लगता है जो कि वास्तव में अंडरवर्ल्ड डॉन की कंपनी है। इस तरह वह खुद को अपराध की दलदल में घुसा हुआ पाता है और इससे बाहर निकलने की कोशिश करता है।

हिंदी में डब होगी फिल्म थ्री

मम्बई. (देश दुनिया). कोलावरी डी गीत के लिए मशहूर अभिनेता धनुष का कहना है कि उनकी आगामी तमिल फिल्म थ्री को हिंदी में डब किया जाएगा।  सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने कहा कि पूरी दुनिया में रिलीज की योजना के कारण इस फिल्म की रिलीज में कुछ देर होगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, थ्री डब होकर हिंदी, तेलुगू और तमिल के साथ अंग्रेजी सबटाइटल के साथ पूरी दुनिया में रिलीज होगी।  यह सिनेमाघरों में मार्च के अंत या अप्रैल में आएगी, इसलिए देश में इसकी रिलीज में समय लग रहा है। इस फिल्म के साथ ही उनकी पत्नी एश्वर्या धनुष निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर रहीं हैं। 

राजकुमार हिरानी की फिल्म में अनुष्का

मुंबई. (देश दुनिया). यशराज फिल्म्स की चहेती अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंद हैं। अब राजकुमार हिरानी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में साइन किया है। जानकारी के मुताबिक पीके नामक इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे। पहले आमिर ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था, दरअसल, वे फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी चाहते थे। इस कारण बात बन नहीं पाई। अब ऐसा लगता है कि आमिर मान गए हैं। फिल्म की औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

Friday, February 10, 2012

भाग मिल्खा भाग में कोई गीत नहीं

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म रंग दे बसंती और दिल्ली 6 जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्माता निदेशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी आगामी फिल्म में गानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका मानना है कि गीत फिल्म में कहानी की लय को तोड़ देते हैं। मेहरा ने कहा,जब मेरी फिल्मों के किरदार अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए गीत गाते हैं, तो कहानी की लय टूट जाती है और फिल्म में गतिरोध पैदा होता है। इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म भाग मिल्खा भाग का मिल्खा कोई गीत गाए। लगता है ओमप्रकाश अपना फरमान फरहान अख्तर को सुनाना चाहते है। दरअसल, फिल्म में फरहान एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभा रहे है।

बिपाशा बसु की हॉलीवुड फिल्म अटकी

मुंबई.(देश दुनिया). बिपाशा बसु की हॉलीवुड फिल्म ‘सिंगुलैरिटी’ पैसों की कमी के कारण अटक गई है।  फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म ओवरबजट हो गई है।  इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके और फिल्म के हीरो जोश हर्टनेट की नजदीकियों के चर्चे भी खूब हुए। अभी भी फिल्म की शूटिंग बाकी है और निर्माता के पास पैसे नहीं बचे हैं, इसलिए फिल्म का पूरा होना मुश्किल है। सिंगुलैरिटी एक पीरियड फिल्म है। पीरियड फिल्में आमतौर पर महंगी होती हैं। फिल्म का जो बजट सोचा गया था वो कम पड़ गया। सोचे गए बजट से 80 करोड़ रुपये ज्यादा लग चुके हैं। पैसों की कमी के कारण फिल्म का पूरा होना बहुत मुश्किल हो गया है। इस फिल्म में अभय देओल, अतुल कुलकर्णी और मिलिंद गुणाजी भी हैं और फिल्म का निर्देशन रोनाल्ड जॉफ कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग रुकने के कारण बंगाली ब्यूटी बिपाशा काफी निराश हैं।  

ओपी दत्ता का निधन

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार ओपी दत्ता का निधन हो गया है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कल यानी गुरूवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने रात 12 बजे अंतिम सांस ली। 1948 में 'प्यार की जीत'  नामक फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले फिल्ममेकर ओपी दत्ता ने उमराव जान, एलओसी, रिफ्यूजी और बार्डर जैसी कई कामयाब फिल्मों की पटकथा लिखी और खासा नाम कमाया। उनकी अंतिम फिल्म ऐश-अभिषेक अभिनीत फिल्म उमराव जान ही थी। जिसे उनके बेटे जेपी दत्ता ने बनायी थी।  ओपी दत्ता के जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे तो जैसे लग रहा है कि मैं अनाथ हो गया हूं। ओ पी अंकल मेरे लिए पिता समान थे। 

महाराष्ट्र सरकार को जमीन लौटा दें सुभाष घई


मुंबई. (देश दुनिया). बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म निर्माता सुभाष घई को आज निर्देश दिया कि उनके फिल्म संस्थान के लिये आवंटित 20 एकड़ जमीन को वह महाराष्ट्र सरकार को लौटा दें। साथ ही उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख को मुख्यमंत्री के रूप में अपने ‘आधिकारिक पद का दुरुपयोग’ करने के लिये उन्हें फटकार लगाई। बहरहाल अदालत ने कहा कि भूमि सौदे में सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है चूंकि यह दिखाने के लिए पर्याप्त सामग्री नहीं है कि कम मूल्य पर इसे इसलिए बेचा गया कि मुख्यमंत्री के अभिनेता पुत्र (ऋतेश देशमुख) को फिल्म उद्योग में स्थापित किया जा सके।  

आमिर खान पहुंचे कश्मीर

श्रीनगर. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक दशक से भी ज्यादा अर्से बाद कश्मीर पहुंचे। वह कश्मीर घाटी की खूबसूरती से बहुत प्रभावित आमिर ने उम्मीद जतायी कि एक बार फिर फिल्मकार अपनी फिल्मों के लिए इधर का रुख करेंगे। उन्होंने यहां डल झील पर तैरते वनस्पति उद्यानों की यात्रा की। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं 10 साल से भी लम्बे समय के बाद कश्मीर आया हूं। अंतिम बार मैं यहां 'मन' (1999) की शूटिंग के लिए आया था। यह अद्भुत जगह है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और अतिथियों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पुराने अच्छे समय की तरह बॉलीवुड एक बार फिर यहां शूटिंग करेगा। मेरे चाचा नासिर हुसैन अपनी फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में करते थे। आमिर की सफलतम फिल्म '3 इडियट्स' का कुछ हिस्सा लद्दाख में फिल्माया गया है लेकिन वह तब घाटी नहीं आ सके। 46 वर्षीय आमिर ने कहा कि '3 इडियट्स' की शूटिंग के लिए हम सीधे लेह गए थे और मुझे उस समय घाटी आने का अवसर नहीं मिल सका था। आमिर का कहना था कि वह यूं ही यात्रा पर कश्मीर आए थे लेकिन उनके तैरते हुए वनस्पति उद्यानों, एक निजी स्कूल और नदी किनारे के एक स्थान के दौरे से संकेत मिलता है कि वह अपनी किसी नई फिल्म के लिए शूटिंग स्थल की तलाश में यहां आए थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि आमिर ने बुधवार को यहां इंक्रेडिबल इंडिया के लिए एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की।

Thursday, February 9, 2012

जिस्म 2 के हीरो तय

मुंबई. (देश दुनिया). जिस्म 2  के लिए पूजा भट्ट ने सन्नी लियोन के साथ अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा का नाम फाइनल कर लिया गया है। बिग बॉस 5 से सनसनी बन चुकी लियोन अपनी बॉलीवुड की पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो फिल्म जिस्म 2 को लेकर रात दिन मेहनत कर रही हैं। सन्नी हिंदी अच्छे से नहीं बोल पाती इसके लिए वो हिंदी पर ही ध्यान दे रही हैं। लियोन को हिंदी बोलने में काफी परेशानी होती है इसके लिए वो हिंदी सीख रही हैं, वो नहीं चाहती कि पहली ही फिल्म में उनके डायलॉग कोई और बोले। इस फिल्म के मेल लीड के लिए अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा को सन्नी के अपोजिट कास्ट किये जाने की भी ख़बरें आ रही हैं। इन दो हीरो के साथ सन्नी इस फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी।