Total Pageviews

Monday, February 28, 2011

'थैंक यू' का फर्स्ट लुक जारी


यू टीवी की अगली फिल्म 'थैंक यू' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में अभिनेता इरफान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और बॉबी देओल सहित कई कलाकार दिखेंगे.  

ऑस्कर से चूके ए.आर.रहमान

मुंबई. संगीतकार ए.आर.रहमान का एक बार फिर इतिहास रचने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब वे इस बार विश्व के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार में नामांकित होने के बावजूद कोई पुरस्कार नहीं पा सके. संगीतकार ए.आर.रहमान को डैनी बॉयल की फिल्म 127 आवर्स के लिए दो श्रेणियों में ऑस्कर नामांकन किया गया था. रहमान को ओरिजिनल साँग और ओरिजिनल स्कोर के लिए नामांकित किया गया था. इससे पहले 127 आवर्स के लिए ही रहमान को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए भी नामांकन मिला था, लेकिन वहां भी वे इन पुरस्कारों को पाने में विफल साबित हुए थे. वर्ष 2008 में रहमान को डैनी बॉयल की ही फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए दो ऑस्कर प्राप्त हुए थे. उन्हें इसी फिल्म में बेहतरीन संगीत के लिए गोल्डन ग्लोग और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.  

अब कश्मीरा शाह हुई टॉपलेस

मुंबई. पार्टनर कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए एक रिऐलिटी शो में जूझ रही कश्मीरा शाह एक बार फिर चर्चा में हैं. अब वह एक कैलेंडर में टॉपलेस दिखने वाली हैं. यह एक्सक्लूसिव कैलेंडर मार्च फर्स्ट वीक में लॉन्च होगा. सिर्फ कश्मीरा पर फोकस हो रहे इस कैलेंडर को 'कश्सेंसुअल' नाम दिया गया है. इसे कैलेंडर को लेकर कश्मीरा खासी एक्साइटेड हैं. बकौल कश्मीरा, 'इन पिक्चर्स को देखकर लोग शॉक्ड रह जाएंगे.  

सविता भाभी बनेगी हिना रहमान


मुंबई.  इंटरनेट प्रेमियों ने सविता भाभी का नाम जरूर सुना होगा. सविता भाभी एक पॉर्न कार्टून किरदार है. जिसकी लोकप्रियता इंटरनेट प्रेमियों के बीच इस हद तक फैली कि सरकार को इस अश्लील साइट पर पाबंदी लगानी पड़ी. अब खबर है कि सविता भाभी की लोकप्रियता से प्रेरित होकर सी.एम. जैन ‘शीतल भाभी डॉट कॉम’ नाम फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं लीड रोल निभाएंगे हिना रहमान और जतिन ग्रेवाल। फिल्म में शक्ति कपूर और विकास कालंत्री भी नजर आएंगे. जैन कहते हैं कि सविता भाभी वेबसाइट देखने के बाद इस पॉर्न किरदार पर फिल्म बनाने का ख्याल उन्हें आया. उनका कहना है कि उनकी ये फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी. जैन का कहना है ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें कुछ भी अश्लील नहीं दिखाया जाएगा.

अरूणोदय सिंह होंगे अब दुबले पतले

मुंबई. फिल्म "आयशा" में अपनी भारी-भरकम काया से सभी को प्रभावित कर चुके अभिनेता अरूणोदय सिंह से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म के लिए दुबला-पतला होने को कहा गया है. राजनीतिक रोमांच से भरी इस फिल्म को अब तक कोई शीर्षक नहीं दिया गया है. अरूणोदय ने अब तक चार फिल्मों में अभिनय किया है.  इस नई फिल्म के लिए अग्निहोत्री ने उन्हें अपने शरीर पर काम करने व अपना वजन कुछ कम करने का निर्देश दिया है. फिल्म में वह बिजनस स्कूल के एक छात्र की भूमिका में हैं. अग्निहोत्री ने कहा है, ""बिजनस स्कूल के छात्र की भूमिका के लिए जो कुछ चाहिए था अरूणोदय में वह सब कुछ था, बस उन्हें अपने शरीर पर थो़डा काम करना था. हम उन्हें एक छात्र के रूप में दिखाना चाहते हैं जो अपना वजन बढ़ाने की बजाए अवधारणओं में उलझा रहता है"" अग्निहोत्री की अंतिम फिल्म "धन धना धन गोल" थी. अरूणोदय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह के पोते हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में "सिकंदर", "आयशा", "मिर्च" और "ये साली जिंदगी" में अभिनय किया है. अग्निहोत्री की फिल्म में अरूणोदय के साथ माही गिल और अनुपम खेर भी नजर आयेंगे.  

लंबे बालों को संभालना मुसीबत

मुंबई. 'डॉन 2'  के  लिए नई वेश-भूषा रखने वाले शाहरुख खान कहते हैं कि लंबे बालों को संभालना मुसीबत है और उन्हें आश्चर्य होता है कि लड़कियां किस तरह आसानी से उन्हें संभाल लेती हैं. शाहरुख ने अपनी कंपनी के निर्माण में बनी एक वृत्तचित्र फिल्म के प्रदर्शन के अवसर पर कहा, "लंबे बालों को संभालना वास्तव में मुसीबत है. मैंने कई दिन तक बाल नहीं कटाए थे. मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वास्तव में उनसे यह पूछना चाहता हूं कि वे अपने लंबे बाल कैसे संभालती हैं."शाहरुख की निर्माण कम्पनी ने 1960 के दशक की 'मुगल-ए-आजम' फिल्म पर एक वृत्तचित्र फिल्म बनाई है. शाहरुख ने कहा कि वह निर्देशक फरहान अख्तर की 'डॉन 2' फिल्म की शूटिंग पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें लंबे बालों से निजात मिल सके. उन्होंने कहा, "मैं सुबह उठता हूं और बालों को संवारता हूं. मैं ठीक से नहा नहीं पाता हूं. बालों को बहुत देखभाल के साथ धोना होता है.

मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की सबसे हॉट






लन्दन. हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो को हॉलीवुड की सबसे हॉट शख्स का खिताब दिया गया है.36 साल की उम्र में रहस्यमयी तरीके से जिंदगी को अलविदा कहने वाली मुनरो को हॉलीवुड की ऑल टाइम शीर्ष बॉम्बशैल के लिए सबसे ज्यादा मत मिले हैं. 80 हजार से ज्यादा प्रशंसको ने ब्रिटिश मूल की एलिजाबेथ टेलर पर मुनरो को वरीयता दी है. डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी फिल्म उघोग केबल नेटवर्क रील्ज द्वारा किए गए सर्वे में मुनरो के बाद एंजलीना जोली को पसंद किया गया. वहीं तीसरे नंबर पर स्कारलेट जॉनसन को पसंद किया गया है. वेल्श ब्यूटी कैथरीन जेटा जोंस चौथे और मैक्सिको अभिनेत्री सलमा हयाक शीर्ष पांच में शामिल है. 

Sunday, February 27, 2011

‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के लिए कैट ने गाना गाया



मुंबई. कैटरीना कैफ ने यशराज बैनर की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में संगीतकार सोहेल सेन के निर्देशन में एक गाना गाया है. इस फिल्म में पाकिस्तानी पॉप सिंगर और एक्टर अली जफर ने भी तीन गीतों को अपनी आवाज दी है. अली जफर ने ही कैट को गाना गाने के लिए राजी किया. पहले तो कैट मना करती रहींपरंतु अली के समझाने पर वे मान गईं. इसके बाद उन्होंने अली जफर और सोहेल दोनों से ही इस गाने के लिए ट्रेनिंग भी ली. जब उन्हें लगा कि वे इस गाने को आसानी से गा सकती हैंतो उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग करवा ली. अली और सोहेल कहना है कि कैट ने बहुत उम्दा गाया है. हालांकि यह अपने आप में दिलचस्प स्थिति है कि जिस कैटरीना को हिंदी बोलने में अब भी काफी दिक्कत होती है,उन्होंने हिंदी में गाना भी गा लिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि कैट ने पहली बार किसी गाने को अपनी आवाज दी है. वे इससे पहले ए.आर.रहमान के संगीत निर्देशन में नर्सरी राइम्स गा चुकी हैं. लेकिन ये कविताएं अंग्रेजी में थींइसलिए उन्हें इन्हें गाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. कैट का खुद के हिंदी गाना गाने के मामले में कहना है कि सब कुछ मजाक में हो गया. मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया और गाने को अपनी आवाज दे दी. 

इंडियन प्रिंसेस 2011 की झलकियाँ



मुंबई में हुए इंडियन प्रिंसेस 2011 की झलकियाँ. इस समारोह की विजेताओं को जीनत अमान, रति अग्निहोत्री और रागेश्वरी ने सम्मानित किया. 

चेतन भगत के उपन्यास पर फिल्म

मुंबई. चेतन भगत के उपन्यास ‘टू स्टेट्स’ पर फिल्मकार साजिद नाडियादवाला एक फिल्म का निर्माण करेंगे. विशाल भारद्वाज निर्देशित इस फिल्म में किंग खान अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे. नाडियादवाला एक और फिल्म का भी निर्माण करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे और इसमें संभवत: रितिक रोशन नजर आएँगे. सूत्रों ने कहा कि ब्यौरों को अभी पर्दे में रखा जा रहा है क्योंकि औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं. फिल्मकार ने दोनों फिल्मों के बारे में कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया.

सुपर मॉडल लीजा हैडन अहम रोल में



मुंबई. इंटरनेशनल सुपर मॉडल लीजा हैडन को भी संजय दत्त के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म "रास्कल्स" में एक अहम रोल में कास्ट किया गया है. डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में लीजा की जोड़ी संजय दत्त और अजय देवगन के साथ बनाई गई है. लीजा को इस फिल्म में लेने का विचार दरअसल डायरेक्टर डेविड धवन के मन में आया, जिन्होंने एक दिन इंटरनेट पर लीजा की कुछ तस्वीरें देखीं. लीजा की खूबसूरती पर फिदा डेविड ने अपना इरादा संजय के सामने जाहिर किया और संजय ने हां में हां मिला दी. "रास्कल्स" की शूटिंग फिलहाल बैंकॉक में चल रही है.

बॉलीवुड की नई हॉट गर्ल


शिप्रा गौर, ये नाम है बॉलीवुड की नई हॉट गर्ल का.वे हिमालय प्रोडक्शन की फिल्म मोहब्बत तेरी माँ की आँख में नजर आएँगी.इस फिल्म का निर्देशन राजेश दुबे ने किया है.   

दीपिका ने पकड़ी दक्षिण भारत की राह

मुंबई. रोहन सिप्पी निर्देशित दम मारो दम में आइटम गर्ल के रूप में आने के बाद दीपिका पादुकोण दक्षिण भारत की एक फिल्म में आइटम गर्ल के रूप में नजर आएंगी. तेलगु भाषा में बनने वाली इस फिल्म का नाम थीनमार है. थीनमार हिन्दी की सुपर हिट रही लव आजकल का रीमेक है.  

बेदी के बेटे का बॉलीवुड में पहला कदम


पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी फिल्म 'फालतू' से बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रहे हैं.फिल्म में अरशद वारसी और रितेश देशमुख भी होंगे. ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 

Saturday, February 26, 2011

मिमोह यानी महाक्षय चक्रवर्ती अब डराएगा


मुंबई. जिम्मी(2008) के तीन साल बाद महाक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म "हॉन्टेड" में नजर आएंगे. "हॉन्टेड" एक 3-डी हॉरर फिल्म है.महाक्षय का कहना है कि अपनी पहली फिल्म "जिम्मी" से बहुत कुछ सीखा है. उसे तीन साल हो चुके हैं, इसलिए अब इस फिल्म को लेकर मुझे बहुत उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि महाक्षय मेरा असली नाम है. मिमोह तो मेरा घर का नाम है. विक्रम चाहते थे कि फिल्म में मेरा असली नाम ही रखा जाए. "हॉन्टेड" मेरी पहली हॉरर फिल्म है, और इसे करते हुए जो अनुभव हुआ वह एक अलग ही दुनिया जैसा लगता है. चूंकि यह फिल्म 3-डी में है, हमें हर शॉट को बहुत ज्यादा डिटेल में करना पड़ा. लाइटिंग या कैमरा सही न होने के कारण हमें बहुत ज्यादा रीटेक्स भी देने पड़े. 

न्यू थिएटर स्टूडियो फिर तैयार !

मुंबई. भारतीय सिनेमा को पृथ्वीराज कपूर, बिमल राय और देवकी कुमार बोस जैसे दिग्गजों की खेप देने वाले कोलकाता के प्रसिद्ध न्यू थिएटर स्टूडियो 55 वर्षों बाद एक बार फिर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने को तैयार है. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बी एन सरकार ने वर्ष 1931 में इस प्रसिद्ध स्टूडियो की स्थापना की थी. लेकिन वर्ष 1955 में फिल्म बाकुल के निर्माण कार्य के बाद कानूनी उलझन में फंसने के चलते स्टूडियो ने फिल्म निर्माण का काम बंद कर दिया था. बी एन सरकार की पोती रोमिता बोस सरकार ने अब इस स्टूडियो को चलाने का बीड़ा उठाया है.

गॉसिप पर आता है गुस्सा

मुंबई. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को अपने पर लिखे जाने वाले गॉसिप पर तो नहीं, मगर परिवार पर लिखे जाने वाले गॉसिप पर गुस्सा आता है. यह खुलासा उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया. प्रकाश झा निर्देशित फिल्म "आरक्षण" की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आए सैफ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, ""यह तो मेरा शहर है."" उन्होंने भोपाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें कई गॉसिप अच्छे नहीं लगते. जब बार-बार उन्हें कुरेदा गया कि हे कौन-से गॉसिप हैं जो उन्हें परेशान करते हैं तो कहा कि जब उनके परिवार को लेकर बकवास लिखा जाता है तो उन्हें गुस्सा आता है. सैफ ने कहा, ""मेरे बारे में लिखा जाए तो मुझे कोई फर्क नहीं प़डता है. जब बुरा लिखा जाता है तो हर किसी को बुरा लगेगा ही."" 

पीवीआर कंपनी के प्रॉडक्शन हाउस पर ताला

मुंबई.पीवीआर पिकचरस कंपनी ने अपने प्रॉडक्शन हाउस पर ताला लगा दिया है. इससे दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'शंघाई' शूटिंग शुरू होने से पहले ही मुश्किल में आ गई है. इस फिल्म को ये कंपनी प्रोड्यूस कर रही थी. हालांकि कंपनी ने 'शंघाई' को जारी रखने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला अपनी पिछली फिल्मों 'खेलें हम जी जान से' और 'आयशा' के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने की वजह से लिया है. दरअसल, इस कंपनी ने 'जाने तू या जाने ना' के साथ बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की थी. यह फिल्म बड़ी हिट रही और उत्साहित कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया, लेकिन आशुतोष गोवारिकर की अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में पैसा लगाना उनके लिए समझदारी भरा फैसला नहीं रहा. कंपनी के एमडी संजीव बिजली ने बताया, 'अभी हम अपना पूरा फोकस 'शंघाई' पर कर रहे हैं।' 

अक्षय पर फिल्‍माया जाएगा गीत

मुंबई. निर्देशक अनीस बज्‍मी भी नई फिल्‍म में पुराना मसाला डालने के लिए तैयार हैं. आनेवाली कॉमेडी फिल्‍म ‘थैंक्‍यू’ में बॉलीवुड की सदाबहार और दिलकश अभिनेत्री रेखा की फिल्‍म ‘जांबाज’ का चर्चित गीत ‘प्‍यार दो प्‍यार लो’ का रीमिक्‍स होगा.हालांकि इस फिल्‍म में यह गाना फिल्‍म की अभिनेत्री सोनम पर नहीं, बल्कि फिल्‍म के नायकों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, इरफान खान और बॉबी देओल पर फिल्‍माया जाएगा. फिल्म में यह गीत इन सभी नायकों के विवाहेतर संबंधों को प्रदर्शित करते हुए फिल्माया गया है.

राजनीति व्यक्तिगत हार है: अमिताभ

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजनीति इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें राजनीति नहीं आती थी.उन्होंने कहा कि राजनीति उनकी व्यक्तिगत हार है, इसलिए उससे पीछा छुड़ा लिया.प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'आरक्षण'  फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए बच्चन ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व में बनी फिल्म 'राजनीति' में दिखाई गई राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि उन्हें राजनीति आती नहीं थी.उन्होंने कहा, "किसी फिल्म में राजनीति का उदाहरण देखकर कैसे कह सकता हूं कि मेरे लिए राजनीति अच्छी या बुरी थी. मैं व्यक्तिगत रूप से इतना जरूर कह सकता हूं कि मुझे राजनीति आती नहीं थी. उसे मैंने अपनी हार मानकर छोड़ दिया."बच्चन ने एक बार फिर भोपाल के लोगों के व्यवहार की खुलकर तारीफ की. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि जब वह कहीं शूटिंग के लिए जाते हैं तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मगर भोपाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. यहां का वातावरण अच्छा है, शूटिंग के दौरान एकाध दिन की छुट्टी मिलने पर यहां से मुम्बई जाने का मन नहीं करता है.

Friday, February 25, 2011

ये दूरियां का ऑडियो रिलीज़

मुंबई में हुए एक समारोह में ये दूरियां फिल्म का ऑडियो रिलीज़ किया गया. इस अवसर पर मिथुन, कविता सेठ,  दीप शिखा, केशव अरोड़ा आदि मौजूद थे. 

रणबीर कपूर डबल रोल में

मुंबई. रणबीर कपूर एक पीरियॉडिक तेलगू फिल्म के रीमेक में डबल रोल में नजर आएंगे. रॉकेट सिंह का सेल्समैन और रॉक स्टार के गिटारिस्ट के बाद अब रणबीर कपूर एक मिडवेल पीरियड की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. 17वीं सदी के एक योद्धा पर बनी तेलगू फिल्म मगधीरे के हिंदी रीमेक में रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. रणबीर पहली बार इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणबीर तलवारबाजी और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी लेंगे.

खुश नहीं है बिपाशा बसु

मुंबई. दम मारो दम में बिपाशा बसु लीड रोल में हैं लेकिन वे इस बात से खुश नहीं है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक आइटम नंबर है. फिल्म के फर्स्ट लुक में इसी गाने को दिखाया गया है और फिल्म के पोस्टर में भी दीपिका ही दिखाई दे रही हैं. इन्हें देखकर लगता है कि दीपिका ही इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं. बिपाशा और दीपिका में फिल्म बचना ए हसीनो के वक्त से ही कोल्ड वॉर चल रहा है. फिल्म का पोस्टर प्लान करते वक्त तय किया गया था कि अभिषेक बच्चन और बिपाशा को पोस्टर पर न दिखाते हुए दीपिका पादुकोण को दिखाना ज्यादा अच्छा होगा. जब बिपाशा को ये पता चला तो वे नाराज थीं. उन्होंने रोहन सिप्पी से बात की। रोहन ने उन्हें फिर फिल्म के प्रमोशन के प्लान के बारे में बताया. रोहन कहते हैं दीपिका ने फिल्म का टाइटल सांग किया है. दीपिका को पोस्टर में पहचानना मुश्किल होगा. बिपाशा फिल्म में लीड रोल में हैं लेकिन इस गाने को हमने पोस्टर में लिया है. बिपाशा दूसरी ओर इस बात से इंकार करती हैं. वे कहती हैं मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूं. दीपिका अच्छी डांसर हैं और उन्होंने गाना अच्छी तरह किया है. इसमें विवाद की कोई बात नहीं. 

दीपिका का स्कर्ट पहनने से साफ इनकार

मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘दम मारो दम’ के आइटम गीत में स्कर्ट पहनने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल गाने की शूटिंग के दौरान दीपिका ने ‘हॉल्टर बिकिनी टॉप और स्कर्ट’ पहन रखी थी. स्कर्ट बेहद छोटी थी और दीपिका को नृत्य करने में झिझक हो रही थी. लिहाजा दीपिका ने निर्देशक रोहन सिप्पी से कहा कि वे मिनी स्कर्ट में डांस नहीं कर सकतीं. इसके बाद दीपिका के लिए स्कर्ट जैसे दिखने वाले शॉर्ट्स लाए गए. शॉर्ट्स पहनकर दीपिका ने अपने सभी डांस स्टेप्स आसानी से किए. 

5 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी

मुंबई. बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने 5 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. रामू इन दिनों एक तेलगु फिल्म 'दोंगाला मुथा' की शूटिंग कर रहे थे. बॉलीवुड के डायरेक्टर ने पूरे 2 घन्टे की फिल्म महज पांच दिनों में पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग 9 फरवरी को शुरू हुई और 13 फरबरी को ख़त्म हो गयी है.फिल्म की एडिटींग भी 20 फरबरी से 25 फरवरी के बीच ख़त्म हो गयी. चौंकाने वाली बात यह है कि रामू को इस फिल्म की शूटिंग में एक भी पैसा नहीं लगा है. मसलन फिल्म का बजट जीरो है. फिल्म की शूटिंग भी प्राकृतिक लाइट में की गयी है. फिल्म 4 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.  बॉलीवुड में फिल्म की शूटिंग में तक़रीबन 60 से 120 दिन लगते है लेकिन बॉलीवुड में चल रही रामू की फिल्म फैक्ट्री ने फिल्म शूटिंग की अवधि को कम कर दिया है. इससे पहले भी रामू अपनी फिल्म रक्त चरित्र को महज 30 दिन में बना चुके है।हालांकि इस फिल्म को 2 पार्ट में रिलीज किया गया था. 

मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां

मुंबई.सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां है और इस तरह की क्लासिक फिल्म को दोबारा नहीं बनाया जा सकता. मुगल-ए-आजम पर एक डाक्यूमेंट्री के अनावरण के बाद शाहरुख ने कहा, मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां है और मां का रीमेक नहीं होता. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने किया है. उन्होंने कहा कि के आसिफ की इस फिल्म सें मिलते- जुलते कथानक पर आधारित कई बेहतरीन फिल्में बनाईं गईं और वे सफल भी रहीं, लेकिन मुगल-ए-आजम आज भी भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर है . शाहरुख ने कहा, कुछ फिल्मों के नजदीक भी नहीं पहुंचा जा सकता और यह उनमें से एक है. मुगल-ए-आजम में फिल्मकार की मौलिकता, जोश-जुनून, दिखाई देता है और रीमेक बनाने के दौरान इसे फिर से नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा, डाक्यूमेंट्री महज कला का एक नमूना नहीं है बल्कि मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों को इतिहास के महत्वपूर्ण हिस्से को सहेजने के लिए प्रेरित करती है. क्लासिक फिल्मों का रीमेक बनाना उन्हें संरक्षित रखने का तरीका नहीं है.

Thursday, February 24, 2011

प्लेबॉय गर्ल की बॉलीवुड में इंट्री



मुंबई. प्लेबॉय मैंग्जीन के कवर पेज पर न्यूड पोज दे चुकी माडल केंडाइस वुचर बॉलीवुड में अपनी इंट्री के साथ सबके होश उड़ाने की तैयारी में है. डॉयरेक्टर प्रशांत चड्डा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अजान' में केंडाइस को साइन किया गया है. केंडाइस ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉलीवुड में काम करूंगी, लेकिन अब मैं इसके  प्रीमीयर का इंतजार कर रही हूं. केंडाइस कहती है कि मुझे भारत बहुत पसंद है और मैं पूरा भारत घूमना चाहती हूं। 'अजान'  फिल्म की पठकथा जासूसी पर आधारित है. निर्देशक प्रशांत के मुताबिक जिस तरह हॉलीवुड की फिल्मों में जेम्सवांड की जासूसी के दौरान हीरोइन को रहस्य और रोमांच से भरपूर दिखाया जाता है वैसे ही इस फिल्म में केंडाइस को प्रस्तुत किया जाएगा. 

आमिर, रानी और करीना एक साथ

मुंबई. अभिनेता आमिर खान आने वाली फिल्म 'ए एक्ट ऑफ मर्डर' के लिए हीरोइन फाइनल हो गई है. रीमा कागती के निर्देशन में बनने वाली मर्डर मिस्ट्री फिल्म में आमिर  के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर का नाम तय हो गया है. इसकी पुष्टि होने के बाद ही तीनों कलाकारों ने पिछले दिनों बांद्रा के एक होटल में आयोजित वर्कशॉप में एक साथ भाग लिया. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में आमिर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं.  

सलमान खान चलाएंगे ऑटो रिक्शा

मुंबई. अभिनेता सलमान खान थाईलैंड का ऑटो रिक्शा चलाएंगे. सलमान ने खुद यह फैसला किया है. टी-सीरीज के भूषण कुमार ने बताया कि "यह सलमान का ही आइडिया था कि वह ऎसा एक्शन सीन शूट करें जो आज से पहले किसी ने नहीं किया हो. इसीलिए उन्होंने टुक-टुक चलाने की सोची." सलमान खान अनीस बज्मी की फिल्म "रेडी" के लिए टुकटुक (थाईलैंड का ऑटो रिक्शा) चलाएंगे. भूषण ने बताया कि दर्शक इस यूनीक थाई एक्शन को जरूर पसंद करेंगे. सलमान के सुझाव के बाद ही फिल्म के लिए खासतौर पर यह सीन लिखा गया और इसे शूट किया गया. सीन का मजमूं कुछ ऎसा है कि दो टुक-टुक में आग लगी है और सलमान को इससे छलांग लगाकर एक अन्य टुक-टुक में जाना है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स टी-सीरीज और रजत रवैल ने इस शॉट के लिए तीन टुक-टुक का इंतजाम किया. फिल्म रेडी 6 जून को थिएटर में रिलीज होगी.

रजनीकांत को भाए छेदी सिंह

मुंबई. सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ में खलनायक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सोनू सूद उर्फ़ छेदी सिंह को  रजनीकांत अब अपनी बहुप्रतीक्षित हिंदी-तमिल-तेलुगू फिल्म ‘राणा’ में खलनायक की भूमिका देना चाहते हैं.‘राणा’ एक पीरियड फिल्म है और हॉलीवुड की फिल्म ‘300’ की थीम पर आधारित है ‘मुथु’ और ‘नरसिम्हा’ के निर्देशक के. एस. रवि कुमार इसका निर्देशन कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशी लोकेशनों पर होगी और इसमें विदेशी तकनीशियनों का सहयोग भी लिया जाएगा.इसका निर्माण इरोज इंटरनेशनल और रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का ऑचर स्टूडियो  कर रहा है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और संगीत ए. आर. रहमान दे रहे हैं.   

दीपानिता शर्मा भी बैंड बाजा की टीम में

मुंबई. यशराज फिल्म्स की अगली पेशकश में दीपानिता शर्मा भी नजर आएँगी. इस फिल्म का नाम लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ है. इससे पहले इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिनीति चोपड़ा को लिया गया था. इस फिल्म में एक बार फिर निर्देशक मनीष शर्मा, हीरो रणवीर सिंह और हीरोइन अनुष्का शर्मा की जोड़ी है.  

डॉन-2 में शाहरुख़ खान का नया लुक



 शाहरुख़ खान का ये नया लुक डॉन-2 में दिखाई देगा.