Total Pageviews

Tuesday, May 29, 2012

सितम्बर में रिलीज होगी इश्क इन पेरिस

मुंबई (देश दुनिया)। 'इश्क इन पेरिस' से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रही अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का कहना है कि उनकी यह फिल्म इसी वर्ष 21 सितंबर को रिलीज की जाएगी। प्रिटी पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' में कैमियो करती नजर आयी थीं। वह अपनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में भी सलमान के साथ ही नजर आएंगी, इसमें सलमान कैमियो कर रहे हैं। प्रिटी ने ट्वीट किया है कि जो लोग पूछ रहे हैं उनके लिए 'इश्क इन पेरिस' पूरी दुनिया में 21 सितंबर 2012 को रिलीज होगी। हमने शूटिंग फरवरी में शुरू की थी और यह सितंबर में रिलीज होगी। प्रेम राज निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल और फ्रेंच अभिनेत्री इजाबेल अदजानी हैं।

कन्नड़ फिल्म में सनी लियोन का स्पेशल डांस

मुंबई (देश दुनिया)। सनी लियोन जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'प्रेम अडा' में स्पेशल डांस करने जा रही हैं। यह सनी का फर्स्ट आइटम नंबर होगा, जिसमें वह सोलो डांस करेंगी। फिल्म के डायरेक्टर महेश बाबू ने बताया, 'सनी उनकी फिल्म में एक स्पेशल डांस करेंगी और उनका रोल भी बिल्कुल अलग होगा। चूंकि सनी ने फिल्म में काम करने की हामी भर दी है, इसलिए अब बस डेट फाइनल होनी बाकी है। जैसे ही वह डेट फाइनल करती हैं, हम तुरंत शूटिंग शुरू कर देंगे।' 

बॉलीवुड ने कर दिया बहिष्कार

मुंबई (देश दुनिया)। कॉपीराइट एक्ट में संशोधन की मुहिम चलाना मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को काफी महंगा पड़ा है। बॉलीवुड ने उनका बहिष्कार कर दिया है। बड़े-बड़े फिल्म निर्माताओं ने उनसे दूरी बना ली है। अख्तर का कहना है कि पिछले काफी समय से उन्हें काम नहीं मिल रहा है।  सूत्रों के मुताबिक दो साल पहले जब अख्तर ने विधेयक में संशोधन की बात कही थी तभी से फिल्म निर्माताओं ने उन्हें काम देना बंद कर दिया था। निर्माता निर्देशक मुकेश भट्ट ने तो अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यशराज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन जैसे नामी प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें काम देना बंद कर दिया है। अख्तर संगीत निर्देशकों एवं गीतकारों के काम से हुए लाभ में 12 फीसद हिस्सा के प्रावधान के लिए कापीराइट कानून में सुधार की मांग कर रहे थे।  लोकसभा ने पिछले हफ्ते कापीराइट एक्ट (संशोधन) विधेयक 2012 को मंजूरी दे दी, जिसे राज्यसभा 17 मई को ही पारित कर चुका है। एक्ट में लेखकों की उनकी कृतियों पर अधिकार जताने के विशेष प्रावधान हैं। गीतकार म्यूजिक कंपनियों के साथ रायल्टी पर सौदेबाजी कर सकेंगे। विधेयक किसी भी साहित्य, नाटक या संगीत संबंधी कृति की मूल रिकॉर्डिग के बाद पांच साल तक उसका कवर वर्जन लाने पर पाबंदी लगाता है।  छात्रों को शोध कार्यो के लिए कॉपीराइट एक्ट से छूट है पर पायरेसी करने वालों के लिए जुर्माने के साथ ही दो वर्ष जेल का प्रावधान है। अख्तर का कहना है कि पिछले काफी समय से वह बेरोजगार हैं। अपने बेटे फरहान अख्तर की फिल्म के अलावा उन्होंने किसी फिल्म के लिए गाने नहीं लिखे हैं। कई बड़े निर्माता उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है।     

महान 100 फिल्मों की सूची में शामिल आवारा

मुंबई (देश दुनिया)। टाइम पत्रिका ने राज कपूर की वर्ष 1951 की चर्चित फिल्म आवारा को सर्वकालिक महान 100 फिल्मों की सूची में शामिल किया है. पत्रिका ने इस सूची में 20 नई फिल्मों को शामिल किया है, जिनमें आवारा भी शामिल है. टाइम पत्रिका ने वर्ष 1923 और उसके बाद बनी फिल्मों को इस सूची में जगह दी है.टाइम के समीक्षक रिचर्ड कोरलिस ने राज कपूर को भारत के औपनिवेशिक काल के बाद सिनेमा के स्वर्णिम युग का महान सितारा कहा है. टाइम पत्रिका ने राज कपूर की सराहना करते हुए लिखा है- पचास के दशक में जो फिल्में उन्होंने बनाई, वो न सिर्फ तुरंत आजाद हुए देश में जबरदस्त हिट हुईं, बल्कि अरब देशों से लेकर इंडोनेशिया और उत्तरी अफ्रीका में भी ये फिल्में चलीं. राज कपूर ने जब फिल्म आवारा बनाई थी, उस समय वे सिर्फ 26 साल के थे.टाइम ने फिल्म आवारा को राज कपूर और खूबसूरत नर्गिस के लिए एक शानदार फिल्म बताया है. पत्रिका ने आवारा के गानों की भी सराहना की है. फिल्म आवारा का टाइटिल सांग 'आवार हूँ' काफी चला था. शंकर जयकिशन के संगीत से सजा ये गाना भारत के साथ-साथ रूस और चीन में भी खूब चला था. टाइम पत्रिका ने वर्ष 2005 में पहली बार सर्वकालिक 100 महान फिल्मों की सूची जारी की थी, इस सूची में सत्यजीत राय की द अपु ट्रिलॉजी, मणिरत्नम की नायकन और गुरुदत्त की प्यासा को जगह मिली थी. मणिरत्नम की फिल्म रोजा में एआर रहमान के साउंडट्रैक को 10 सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक में शामिल किया गया था. पिछले सप्ताह टाइम पत्रिका ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की वर्ष 2002 में आई फिल्म देवदास को सहस्राब्दी की 10 महान फिल्मों में शामिल किया था

Saturday, May 26, 2012

मैं ऐश्वर्या को बहुत पसंद करती हूं

मुम्बई। (देश दुनिया)। फिल्म 'शंघाई' के आइटम नम्बर 'इम्पोर्टिड कमरिया' के लिए नृत्य करने वाली ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट मेलिश विल्सन का कहना है कि वह हिंदी फिल्मोद्योग को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से जोड़कर देखती हैं। स्कारलेट ने पत्रकारों को बताया, "मैं  ऐश्वर्या को बहुत पसंद करती हूं, मेरे लिए वह बॉलीवुड को परिभाषित करती हैं। उनका अभिनय, खूबसूरती और उनका नृत्य अद्भुत है। मैं समझती हूं कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं।"स्कारलेट अभिनेता आमिर खान की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।  उन्होंने कहा, "मैं आमिर खान को बहुत पसंद करती हूं, मैंने उन कुछ फिल्में देखी हैं। मैंने 'तारे जमीन पर' देखी और वह मुझे काफी पसंद आई। मैंने उनकी एक और फिल्म देखी है, लेकिन मैं उसका नाम याद नहीं कर पा रही हूं। मुझे 'हाउसफुल' और 'दोस्ताना' जैसी अन्य हिंदी फिल्में भी पसंद हैं।"'शंघाई' का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है और यह फिल्म आठ जून को प्रदर्शित हो जाएगी। फिल्म में इमरान हाशमी, काल्कि कोचलिन, अभय देओल और बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Friday, May 25, 2012

पुरुष वेश्यावृत्ति पर आधारित 'मायानगरी'

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्मकार सतीश कौशिक की 'मायानगरी' की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। यह फिल्म पुरुष वेश्यावृत्ति पर आधारित गर्मागरम फिल्म होगी। कौशिक निर्देशित 'मायानगरी' सुरेंद्र वर्मा की किताब 'दो मर्दो के लिए गुलदस्ता' पर आधारित है। कौशिक ने बताया कि मेरे लिए 'मायानगरी' की पटकथा लिखना आसान नहीं था। यह 1980 एवं 90 के दशक की बेहद नाटकीय फिल्म है।" उन्होंने कहा, "हम फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में करेंगे क्योंकि इसमें मुम्बई की बारिश एवं गणपति विसर्जन के कुछ वास्तविक दृश्य चाहिए।" उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिल्ली एवं मथुरा के दो युवकों पर आधारित है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, माही गिल एवं प्रशांत नारायण प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कौशिक ने कहा, "रणदीप शानदार कलाकार हैं। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी शानदार होती है। मैं इस बारे में निश्चिंत हूं कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।"  

सन्नी लियोन एक सीन में........

मुंबई। (देश दुनिया)। पॉर्न स्टार सन्नी लियोन की फिल्म 'जिस्म-2' की शूटिंग इन दिनों श्रीलंका में चल रही है। फिल्म के एक सीन में सन्नी लियोन बिकनी पहले नजर आईं। सन्नी लियोन बिग बॉस-5 में आने के बाद सुर्खियों में आई थी। जिसेक बाद फिल्मकार महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म2 के लिए सन्नी लियोन को साइन कर लिया था।     

दुबई में होगा दक्षिण फिल्म अवार्ड

दुबई. (देश दुनिया)। दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड (एसआईआईएमए) का आयोजन यहां 21 और 22 जून को किया जाएगा। इस समारोह में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कार दिया जाता है। आयोजकों ने एक बयान मे कहा है कि यह पहला अवसर है जब एसआईआईएमए का आयोजन भारत में नहीं बल्कि विदेश में किया जाएगा। इसका उद्देश्य वैश्विक मंच पर दक्षिण भारतीय सिनेमा का प्रचार प्रसार करना और समुद्रपारीय देशों में राजस्व बढ़ाना है। बयान में कहा गया है कि भारत में रिलीज होने वाली फिल्मों में न तो दक्षिण भारतीय फिल्में पीछे हैं और न ही किसी हिट दक्षिण भारतीय फिल्म की कमाई भारतीय बॉक्स आफिस में किसी हिट बॉलीवुड फिल्म से कम है। लेकिन फिर भी विदेशों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का राजस्व बहुत कम होता है।

यशराज की फिल्म में निकोल किडमैन

मुंबई। (देश दुनिया)। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने मनोरंजन की दुनिया में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फ्रेंच फिल्ममेकर पियरे-एंज ले पोगैम के साथ हाथ मिलाया है। इन दोनों के सहयोग से बनने वाली फिल्म ''ग्रेस ऑफ मोनेको में हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निकोल किडमैन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ और अभिनेता उदय चोपड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए पोगैम की कंपनी स्टोन एंजल्स के साथ समझौता किया है। फिल्म का निर्देशन ओलीवर डेहन करेंगे। यह फिल्म मोनेको की दिवंगत राजकुमारी ग्रेस पर आधारित है, जिन्होंने अपने गोद लिए देश और फ्रांस के बीच शांति स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किए थे। ले पोगैम भी इस नए प्रोजक्ट को लेकर खासा उत्साहित है। उदय के अनुसार, मैंने जब पहली बार अर्श आमेल की कहानी पढ़ी तभी सोच लिया था कि इस विषय पर एक बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है। उनके मुताबिक निकोल से मिलने पर लगा कि उनसे बेहतर इस किरदार को कोई निभा ही नहीं सकता।

हरभजन और गीता की होगी शादी

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह इसी साल सितंबर में शादी करने जा रहे हैं। इस सिलसिले में दोनों के परिवारों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ अर्से से दोनों साथ-साथ देखे जा रहे थे। हाल ही में उन्हें जयपुर में संग देखा गया। दोनों अच्छी दोस्ती की तो बात मान रहे थे लेकिन शादी के बारे में दोनों ने चुप्पी साध रखी थी।  

नीतू चंद्रा की प्रेम कहानी

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री नीतू चंद्रा इस समय इंग्लिश-ग्रीक मूवी ‘होम स्वीट होम’ कर रही हैं और अब उन्हें इसी फिल्म के निर्देशक ने एक और फिल्म ऑफर की है। यह मूवी यूएस और ग्रीस में फिल्माई जाएगी। फिल्म के‍ निर्देशक काइरीकॉस तोफाराइड्स का कहना है ‘नीतू बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और मेरी फिल्म में उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा। नीतू के साथ मैं एक फिल्म कर रहा हूं, लेकिन यह काफी नहीं है इसलिए मैंने उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट का ऑफर भी दिया है। यह एक प्रेम कहानी होगी।‘ दूसरी नीतू कहती हैं ‘मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म करने का अवसर मिल रहा है। अच्छी‍ स्क्रिप्ट हो तो भाषा मेरे लिए कोई समस्या नहीं है। फिलहाल तोफाराइड्स द्वारा ऑफर की गई दूसरी‍ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं और पढ़ने के बाद ही उन्हें जवाब दूंगी।‘

मैं उसी दायरे में रहूंगी

मुंबई। (देश दुनिया)। सोनाक्षी सिन्हा कभी भी बिकिनी नहीं पहनेंगी. अपनी आने वाली फिल्म राऊडी राठौर के प्रमोशन पर सोनाक्षी ने पत्रकारों के सामने ये ऐलान किया. उन्होंने कहा, "मेरी परवरिश एक खास तरीके से हुई है. हमारे परिवार के कुछ मूल्य हैं और मैं उसी दायरे में रहूंगी. मैं कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी."
जब उनसे पूछा गया कि करियर की शुरुआत में कई अभिनेत्रियां ऐसी बातें करती हैं, क्या भविष्य में किसी विशेष रोल या फिल्म के लिए उनका फैसला बदलेगा, तो सोनाक्षी ने कहा कि उनका बिकिनी ना पहनने का या अंगप्रदर्शन ना करने का फैसला नहीं बदलेगा. सोनाक्षी कहती हैं, "मुझे पाश्चात्य कपड़े पहनने में कोई समस्या नहीं है. लेकिन मेरी पहली दो फिल्मों में मेरा किरदार ही परंपरागत लड़की का है, तो कपड़े भी मैंने उसी हिसाब से पहने हैं." सोनाक्षी अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "मैं वर्क आउट भी करती हूं और जमकर खाती भी हूं. फिट रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है तो मैं खुश भी रहती हूं."

'खिलाड़ी 786' से नरगिस फाखरी बाहर


मुंबई। (देश दुनिया)। अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' से नरगिस फाखरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि जिस रोल को नरगिस को करना था, वह उसके लायक नहीं हैं। मालूम हो कि फिल्म में फाखरी को मिथुन की बहन का रोल अदा करना था लेकिन सुनने में आया है कि खुद अक्षय कुमार को लगता है कि वह रोल में फिट नहीं बैठती हैं। इसी वजह से उन्हें इस रोल से आउट कर दिया गया। मिथुन वाला रोल पहले अमिताभ बच्चन कर रहे थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह फिल्म से बाहर हो गए हैं। मजबूरी में मिथुन को फिल्म में लेना पड़ा। अक्षय किसी हालत में इस रोल के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नरगिस को फिल्म से आउट कर दिया। इस फिल्म में परेश रावल और हिमेश रेशमिया भी हैं, जोकि गुजराती करैक्टर में नजर आएंगे। वहीं, अक्षय पंजाबी लड़के का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।                

नताली पोर्टमैन फिल्म बनाएंगी

लॉस एंजिल्स. (देश दुनिया)। आस्कर विजेता नताली पोर्टमैन ‘जेन गॉट ए गन’ नाम की फिल्म बनाएंगी और उसमें अभिनय भी करेंगी। इस फिल्म की कहानी ब्रेअन डफिल्ड ने लिखी है। यह कहानी एक ऐसी औरत के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका अपराधी पति गोलियों के कई जख्मों से छलनी होकर भी अपने घर जिंदा लौट आता है।
इस औरत के पति का गिरोह इनका काम खत्म करने के लिए इन्हें ढूंढता है। इस औरत को मजबूर होकर अपने पुराने प्रेमी से मदद मांगने के लिए जाना पड़ता है कि वह इनके खेतों को बचा ले।  इस फिल्म का निर्देशन ‘वी नीड टू टॉक अबाउट केविन’ के निर्देशक लायने रैमसे करेंगे। ‘ब्लैक स्वैन’ में एक नृतकी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली नताली अगली फिल्म ‘थोर 2’ में जेन फोस्टर की भूमिका में होंगी।              

अब वीना मलिक की 'द डर्टी पिक्चर'

मुम्बई. (देश दुनिया)। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के कन्नड़ संस्करण में काम शुरू कर दिया है और वह इसे लेकर खासी उत्साहित भी हैं। त्रिशूल निर्देशित कन्नड़ संस्करण का नाम भी 'द डर्टी पिक्चर' रखा गया है और वेंकटप्पा इसके निर्माता हैं। वीना ने बताया, "मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैंने फिल्म की कहानी सुनी और वह मुझे बहुत दिलचस्प लगी।" वेंकटप्पा के बेटे अक्षय फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Saturday, May 19, 2012

डबल रोल में अभिषेक बच्चन


मुंबई। (देश दुनिया)। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन 1979 की हास्य फिल्म 'गोलमाल' से प्रेरित आगामी फिल्म 'बोल बच्चन' में डबल रोल में दिखेंगे। बॉलीवुड में यह अभिषेक का पहला डबल रोल होगा। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म का पहला पोस्टर शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से जारी किया गया। इस फिल्म में अभिषेक और अजय के अलावा आसिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असरानी और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी।

ये मेरी आखिरी बड़ी एक्शन फिल्म

जैकी चैन ने कहा है कि उनकी आने वाली अगली फिल्म चाइनीज जोडिएक’ बतौर एक्शन स्टार उनकी अंतिम फिल्म होगी.कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, “ये मेरी आखिरी बड़ी एक्शन फिल्म होगी. दुनिया बहुत ही हिंसक जगह बन गई है. मुझे फाइटिंग पसंद है लेकिन हिंसा से मैं नफरत करता हूँ.”
हॉंगकॉग में जन्मे 58 साल के जैकी चैन की ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. ‘आरमर ऑफ गॉड’ सिरीज के तहत ‘चाइनीज जोडिएक’ तीसरी फिल्म है. इस सिरीज की पहली फिल्म 1987 में आई थी. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि दर्शक जानें कि मेरी सीमा केवल फाइटिंग तक ही नहीं है. मैं भी अभिनय कर सकता हूँ. इसलिए मैं हर वक़्त सोचता हूँ- मैं लोगों को दिखाऊँगा कि असली जैकी चैन कौन है.”

Friday, May 18, 2012

एनिमेटेड फिल्म कृष्ण और कंस

मुंबई। (देश दुनिया)। भगवान कृष्ण के बचपन के रोमांचक कारनामों से सजी 3 डी में बनी एनिमेटेड फिल्म कृष्ण और कंस  जन्माष्टमी से एक सप्ताह पहले तीन अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। विक्रम वेतुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के बालकाल के इतिहास पर आधारित है। अपने जन्म के बाद से अपने अत्याचारी मामा के प्रतिशोध से बचने के लिए उन्होंने दस साल की उम्र तक राक्षसों से मुकाबला किया था। यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है जिसे रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रदर्शित करने जा रही है। रिलायंस इंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा ने बताया कि कृष्ण और कंस भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है जो 3 डी में प्रदर्शित होगी और इस बार जन्माष्टमी पर परिवार के साथ लोग सिनेमा घरों में फिल्म देख सकेंगे। इस फिल्म में कष्ण के बचपन की कहानी और बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया गया है।

12 मिनट लम्बा रेप सीन हटाने की मांग

मुंबई. (देश दुनिया)। अभिनेत्री रेखा राणा ने अपनी आनेवाली फिल्म 'अंडरग्राउंड' के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए 12 मिनट लंबे रेप सीन को हटाने की मांग की है।रेखा ने आरोप वगाया है कि है यह सींस को उनकी अनुमति के बगैर फिल्म में दिखाया जा रहा है| इस संबंध में उन्होंने निर्देशक हेमंत निलिम दास को पत्र लिखा है। रेखा का कहना है फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे कहा गया था, कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा शॉट्स भी देने हैं जो फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाए जाएंगे।रेखा इसके लिए राजी हो गईं और उन्होंने काफी बोल्ड सींस दिए जिनमें 12 मिनट का न्यूड रेप सीन भी शामिल था।इस सीन को रेखा ने इसी शर्त पर शूट किया था कि फिल्ममेकर फिल्म में इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे सिर्फ ट्रेलर में कुछ सेकंड्स दिखाकर इसे हटा देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।रेखा राणा ने जब फिल्म का पहला एडिट पार्ट देखा तो वह इस न्यूड रेप सीन को देख चौंक गईं और निर्माता-निर्देशक को फ़ोन कर तुरंत इस सीन को एडिट करने की मांग की। रेखा ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मुंबई हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। यह फिल्म जून में रिलीज़ होनी है।

'मेरे डैड की मारूति'

 मुंबई.(देश दुनिया)। वाई-फिल्म्स के बैनर तले बन रही तीसरी फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में मॉडल से अभिनेता बने साकिब सलीम मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. इस हास्य फिल्म की कहानी चण्डीगढ़ के एक पंजाबी परिवार पर आधारित है. इस फिल्म में एक लड़के को अपने पिता की नई कार के साथ एक लड़की को प्रभावित करते हुए दिखाया गया है. साकिब ने इससे पहले वाई फिल्म्स की 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' में भी काम किया है. इस फिल्म में हिरोइन का फैसला अभी नहीं हुआ है. फिल्म का संगीत सचिन गुप्ता ने तैयार किया है. सचिन इससे पहले इसी बैनर की फिल्म 'प्रिंस' का भी संगीत तैयार कर चुके हैं.

रवि चोपड़ा का बंगला कुर्क

मुंबई.(देश दुनिया).फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा के खार स्थित बंगले को बैंक ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाए जाने के एवज में कुर्क कर लिया है। रवि चोपड़ा टीवी सीरियल 'महाभारत' के निर्माता बीआर चोपड़ा के बेटे हैं। 9 मई को बैंक के अधिकारियों ने कर्ज न चुकाए जाने पर खार स्थित रवि चोपड़ा के बंगले को सील कर दिया। बंगले के बाहर चस्पा नोटिस के मुताबिक कोटेक महिंद्रा बैंक ने 31 दिसंबर 2011 तक के बकाया 3.52 करोड़ रुपये चुकाने का नोटिस बैंक से कर्ज लेने वालों को (जिसमें रजिस्टर्ड फर्म बीआर टीवी और उसके पार्टनर रवि चोपड़ा, उनकी पत्नी रेनू और बेटे कपिल और अभय शमिल हैं) को 17 जनवरी को दिया था। यह राशि 60 दिनों के भीतर चुकाई जानी थी। वहीं जिस जमीन पर बंगला खड़ा है वो सेंट विंसेट डे पॉल चर्च की है। चर्च के एक ट्रस्टी के मुताबिक यह जमीन 99 साल की लीज पर सेंट विंसेट डे पॉल चर्च की चैरिटेबल सोसायटी को दी गई है। इस संपत्ति के कुर्क किए जाने की जानकारी चर्च को नहीं है.

मेरी कोई सीमाएं नहीं

मुंबई। (देश दुनिया)। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इशकजादे की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि अगर स्क्रिप्ट की मांग हो तो उन्हें अंतरंग दृश्य करने में भी कोई आपत्ति नहीं है.फिल्म में उनके और अभिनेता अर्जुन कपूर के बीच कुछ ऐसे ही अंतरंग दृश्य फिल्माए गए हैं.पत्रकारों से बात करते हुए परिणीति ने कहा, "वो दृश्य हमने बड़े आराम से शूट किया क्योंकि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पर पूरा यकीन था. हमें पता ही नहीं चला कि वो सीन कब हो गया."परिणीति के मुताबिक, "मेरी कोई सीमाएं नहीं है. एक कलाकार को स्क्रिप्ट में दम लगे तो उसे कहानी की मांग के हिसाब से अंतरंग दृश्य करने में या फिर बिकीनी पहननने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए."
इशकजादे परिणीति की दूसरी फिल्म है. हबीब फैसल निर्देशित ये फिल्म यशराज बैनर के तले बनी है. उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की ही फिल्म लेडीस वर्सेस रिकी बहल से की थी.

Saturday, May 12, 2012

अक्षय कुमार की फिल्म में कृष्णा पटेल



मुंबई. (देश दुनिया).बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल और अदाकारा कृष्णा पटेल अब अक्षय कुमार की फिल्म मंे नजर जाएगी। यह फिल्म उसके कैरियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी, ऐसा इस अदाकारा का मानना है। दरअसल अक्षय कुमार आने वाली पंजाबी फिल्म दिल परदेसी हो गया में खास भूमिका में होंगे। इस फिल्म में प्रसिद्ध पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू और पाकिस्तानी अदाकारा सना खान और हया अली ने मुख्य भूमिका अदा की है। कैरियर के एक साल के भीतर ही कई विज्ञापनों और फिल्मों में काम कर चुकी कृष्णा पटेल इस फिल्म में अपनी भूमिका को खासी उत्साहित है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में अमृतसर में हुई है।



मूलरूप से जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली कृष्णा पटेल का बचपन मुंबई मंे ही गुजरा है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसका रूझान मॉडलिंग की ओर हो गया। वह बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती है। उसका सपना भी है कि वह माधुरी की तरह डांस क्वीन बनकर बॉलीवुड मंे अपने जलवे दिखाए। इस पंजाबी फिल्म के अलावा कृष्णा पटेल जल्द ही हिंदी फिल्म कोयला माफिया में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में में वह सैकेंड लीड में है। इससे पहले वह एक गुजराती फिल्म में भी अहम भूमिका कर चुकी है। वहीं, जात-पात पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म में उसके अभिनय को काफी सराहा गया है।

तीन भूमिकाओं में नजर आएंगी प्रियंका

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में पंजाबी लड़की आराधना के किरदार को लेकर खासी उत्सुक हैं. कुणाल कोहली निर्देशित 'तेरी मेरी कहानी' में शाहिद कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म 22 जून को प्रदर्शित हो जाएगी.प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने अपनी ओर से इस किरदार को जीवंत बनाने की पूरी कोशिश की है. फिल्म में वे तीन भूमिकाओं में नजर आएंगी. प्रियंका ने एक बयान जारी कर बताया, 'मैं चाहती थी कि आराधना पूरी तरह से पंजाबी बोलने वाली हो, इसलिए मैंने जहां भी उसे पंजाबी के कुछ शब्द बोलने थे, वहां पंजाबी लहजे का इस्तेमाल किया है. मैं चाहती थी कि उसकी भाषा पंजाबी से प्रभावित दिखे, उम्मीद है कि यह उभर कर आएगा.' उनका आराधना का किरदार वर्ष 1910 से सम्बंधित है और वे फिल्म में विशेषत: इस किरदार को लेकर खासी उत्सुक हैं. अराधना के परिधान मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं.

न्यूड भी हो सकती हूं

मुंबई। (देश दुनिया). कोइना मित्रा इन दिनों माइकल हर्शल की 'द स्टोरी ऑफ़ नाओमी' में काम कर रही हैं। कोइना इस फिल्म में एक ऐसी पत्नी का किरदार निभा रही हैं जिसके विवाहेत्तर संबंध हैं। हाल ही में अपने करियर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, मुझे कभी कुछ आसानी से हासिल नहीं हुआ, नाओमी में कास्ट किये जाने के लिए मेरा दस बार ऑडिशन हुआ। मुझे सैक्स सीन्स देने में कुछ गलत नहीं लगता, मैं स्क्रिप्ट के मुताबिक आइटम नंबर्स भी कर सकती हूं और न्यूड भी हो सकती हूं।

छह घंटे की फ़िल्म

मुंबई। (देश दुनिया)। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके अनुराग कश्यप अपनी अगली फ़िल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' लेकर आ रहे हैं जो कि बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है.फ़िल्म के प्रोमों में खूब सारी गोलियां चलती दिखाई दी हैं, जब अनुराग से पूछा गया कि क्या उन्हें सेंसर बोर्ड का ख्याल नहीं आया तो जवाब में उन्होंने कहा, ''एडल्ट पिक्चर है ना, इस पिक्चर के लिए एडल्ट सर्टिफिकेट हैं.''इस फ़िल्म में अनुराग पहली बार निर्देशक तिगमांशु धूलिया को एक अभिनेता के तौर पर पेश कर रहे हैं.अनुराग ने बताया कि तिगमांशु धूलिया इस फ़िल्म के मुख्य खलनायक हैं और फ़िल्म में उनका सबसे लंबा रोल है. फ़िल्म में मनोज बाजपेई मुख्य भूमिका में हैं.
अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'गैंग ऑफ वसीपुर' छह घंटे की हैं और इस दो भाग में बांटा गया है. अनुराग का दावा है कि ये फ़िल्म लंबी जरुर हैं लेकिन इसका हर भाग अपने आप में पूरा है.

पति-पत्नी की भूमिका में इमरान और विद्या

मुंबई। (देश दुनिया)। डर्टी पिक्चर के बाद इमरान हाशमी और विद्या बालन एक बार फिर साथ साथ नजर आएंगे। निर्देशक राजकुमार गुप्ता की आने वाली फिल्म 'घनचक्कर' में दोनों पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का भी तड़का घनचक्कर की पटकथा परवेज शेख ने तैयार की है। कहानी की मांग के मुताबिक फिल्म में हॉट सीन्स की भरमार होगी।

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी करीना

मुंबई. (देश दुनिया)। अभिनेत्री करीना कपूर अपनी फिल्म ‘हिरोइन’ की प्रमोशन के लिए जून 2012 में होने वाले न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी। करीना के साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर भी जाएंगे। फिल्म का पहला प्रोमो भी जून में ही रिलीज किया जाएगा। न्यूयॉर्क में होने वाले इस फिल्मी मेले में देश-दुनिया की 40 अवॉर्ड विजेता फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें रितुपर्णो घोष, अनुराग कश्यप और पाकिस्तान की शर्मीन ओबैद चिनॉय की फिल्में भी शामिल हैं। 

करीना कपूर बनेगी ‘बेगम समरू’

मुम्बई.(देश दुनिया)। फिल्मकार  तिग्मांशु धूलिया वह दिल्ली और मेरठ के इतिहास में प्रसिद्ध ‘बेगम समरू’ पर इसी नाम से फिल्म बना रहे हैं। पहले चर्चा थी कि इसमें रानी मुखर्जी यह रोल करेंगी पर अब यह लगभग फाइनल हो गया है कि करीना कपूर को यह रोल दिया जा रहा है। हाल ही में तिग्मांशु की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ हिट रही है, इसी से वह इस तरह की फिल्म बनाने को प्रेरित हुए हैं जिसका इतिहास में कोई वजह से नाम रहा हो।

तिकड़ी फिर साथ आएगी

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेता आमिर खान, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी की तिकड़ी फिर साथ आएगी.इस टीम की अगली फिल्म का नाम है 'पीके'. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुंबई में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया, "मैं मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म संजय दत्त के साथ करने के लिए बेताब हूं लेकिन अभी उसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. 'पीके' की स्क्रिप्ट पहले खत्म हो गई इसलिए अब वो पहले बनेगी."फिल्म का विषय क्या होगा इस पर राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने कुछ भी नहीं बताया. खबर है कि आमिर को अपने टीवी शो सत्यमेव जयते से जैसे ही फुरसत मिलेगी, फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.इस पहले आमिर, राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की तिकड़ी ने 3 इडियट्स जैसी बेहद कामयाब फिल्म बनाई. इसे भारतीय फिल्मी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म माना जाता है.

अमेरिका से चार दिन पहले भारत में प्रदर्शित होगी

मुंबई। (देश दुनिया)। सुपरहीरो फिल्म द अमेजिंग स्पाइडर मैन भारत में 29 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से चार दिन पहले भारत में प्रदर्शित होगी। इसी नाम की कॉमिक पुस्तक पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन सप्ताहांत में बॉक्स आफिस कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए पहले ही निर्धारित कर दिया गया क्योंकि 3 जुलाई को मंगलवार है। सोनी पिक्चर्स के प्रवक्ता ने फिल्म के आठ मिनट के फुटेज को जारी करते हुए कहा, फिल्म पहले पूरी दुनिया में तीन जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सप्ताहांत में बाक्स ऑफिस पर होने वाली अच्छी खासी कमाई को ध्यान में रखते हुए भारत में हमने 29 जून को प्रदर्शित करने का फैसला किया।

एक था टाइगर की पहली झलक

मुंबई.(देश दुनिया). सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर की पहली झलक को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म बिरादरी की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में सलमान एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म की पहली झलक गुरुवार को ऑनलाइन जारी की गई और शुक्रवार को यह फिल्म इशकजादे के साथ प्रदर्शित हुई। कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Friday, May 4, 2012

खूबसूरत दिखने से परे एक चीज है अभिनय

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी अपनी पहचान मेकअप से चमकते चेहरे वाली एक पारंपरिक बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह ना होने को लेकर खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी पहचान उनका काम है।   
कई अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा एवं हिन्दी की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, आईकैंडी नहीं। बात करते हुए तनिष्ठा ने कहा कि जब निर्देशकों को एक खूबसूरत चेहरे से इतर कोई अभिनेत्री चाहिए होती है तो वह मेरे पास आते हैं। मेकअप, लाइटिंग और ग्लैमर किसी को भी खूबसूरत बना सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अभिनय खूबसूरत दिखने से परे एक चीज है। ध्यान खींचने वाली खूबसूरती दो मिनटों के लिए रह सकती है लेकिन वह फिल्म के पूरे दो घंटे तक आपको बांधे नहीं रख सकती।   
एनएसडी से स्नातक कर चुकी तनिष्ठा ने 'स्वराज', 'रोड', 'मूवी', 'ब्रिक लेन', 'शैडोज ऑफ टाइम' जैसी कई ऑफ-बीट फिल्मों में काम किया है।  तनिष्ठा ने कहा कि 'पान सिंह तोमर', 'कहानी' और 'विकी डोनर' जैसी फिल्मों की सफलता से पता चलता है कि आज का दर्शक वर्ग बहुत बुद्धिमान है। दर्शक चाहते हैं कि पर्दे पर अच्छी कहानियां दिखायी जाएं। वह भी बेकार फिल्में नहीं देखना चाहते। फिल्मकारों को आखिरकार यह बात समझ में आ रही है। इस साल तनिष्ठा कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखेंगी। इनमें 'बीएमडब्ल्यू' (बॉम्बेज मोस्ट वांटेड), 'मॉनसून', 'शूटआउट', 'देख इंडिया सर्कस' और 'आई लव एनवाई' जैसी फिल्में शामिल हैं। तनिष्ठा ने इन फिल्मों के बारे में कहा कि ये फिल्में मुख्यधारा की फिल्मों से अलग हैं। ये छोटी फिल्में हैं, इनकी स्टोरी लाइन बहुत मजबूत है।  
उन्होंने कहा कि वह एक ही जैसे किरदारों को नहीं स्वीकारती। अपनी आने वाली सभी फिल्मों में वह अलग-अलग तरह के किरदारों में हैं। तनिष्ठा ब्रिटिश फिल्म निर्देशक जो राइट की फिल्म अन्ना करेनिना में भी काम कर रही हैं। लियो टॉल्सटॉय के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ कीरा नाइटली और जूड लॉ जैसे हॉलीवुड कलाकार काम रहे हैं। फिल्म 'आई लव एनवाई' में तनिष्ठा सनी देओल के साथ काम कर रही हैं। देओल के बारे में करते हुए तनिष्ठा ने कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं, बहुत विनम्र हैं। उनके साथ काम करना अच्छा लगा। इस फिल्म में अपने काम से वह सबको चौंकाने वाले हैं। तनिष्ठा 1984 के भोपाल गैस कांड पर आधारित निर्देशक रवि कुमार की फिल्म 'भोपाल: प्रेयर फॉर रेन' में भी काम रही हैं। यह फिल्म इस साल प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड कलाकार मार्टिन सीन, मीशा बार्टन और राजपाल यादव काम कर रहे हैं।

पहली बार टीवी विज्ञापन में राजेश खन्ना

मुंबई। (देश दुनिया)। साठ और सत्तर के दशक में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना पहली बार किसी टीवी विज्ञापन में दिखाई दिए हैं. पिछले दिनों अपनी बीमारी को लेकर राजेश खन्ना सुर्खियों में थे, लेकिन अब चर्चा पंखों के उनके इस विज्ञापन की हो रही है. मशहूर फिल्म निर्देशक बाल्की की एड एजेंसी ने इस विज्ञापन को बनाया है.69 साल की उम्र में राजेश खन्ना विज्ञापन की दुनिया में अपनी शुरुआत को लेकर बहुत खुश हैं.राजेश खन्ना कहते हैं कि उन्होंने इस एड फिल्म को एक चुनौती की तरह लिया. वो अपने चाहने वालों का प्यार फिर से पाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. विज्ञापन में बेहद कमजोर दिख रहे राजेश खन्ना कहते हैं कि उनके ‘फैंस’ हमेशा उनके साथ रहेंगे.इस विज्ञापन के बारे में सबसे पहले राजेश खन्ना के दामाद और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ही सबको बताया.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आप मेरे महान ससुर को एक खूबसूरत विज्ञापन में देखेंगे. मैं न सिर्फ उन्हें प्यार करता हूं, बल्कि उनका फैन भी हूं.”

59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली. (देश दुनिया)। बांग्ला फिल्मों के महान अभिनेता सौमित्र चटर्जी को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गुरुवार को सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के से नवाजा जबकि ‘डर्टी पिक्चर’ में शानदार अभिनय के लिये विद्या बालन को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के विदेश दौरे पर होने के कारण उपराष्ट्रपति ने विज्ञान भवन में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। मराठी फिल्मों ने इस बार बाजी मारते हुए मुख्य श्रेणी के अधिकांश पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में साहसिक और भावपूर्ण अभिनय के लिये विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया जो उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।
मराठी फिल्म ‘देउल’ और ब्यारी भाषा की फिल्म ‘ब्यारी’ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये गुरविंदर सिंह को दिया गया। उन्हें पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये मिले।वर्ष 2011 के पुरस्कार की फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष मशहूर अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी थी जबकि गैर फीचर फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिये जूरी की अध्यक्ष विजया मूले थी।
बच्चों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘चिल्लर पार्टी’ को दिया गया। इस फिल्म में काम करने वाले सभी 10 बच्चों और ‘स्टानले का डिब्बा’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले मास्टर पाथरे गुप्ते को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला। ‘चिल्लर पार्टी’ के लिये विकास बहल और मनीष तिवारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन (मौलिक) का पुरस्कार दिया गया। हिन्दी फिल्मों को इस साल ज्यादा पुरस्कार नहीं मिल सके। जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ’ को दो पुरस्कार मिले। सर्वश्रेष्ठ लोकेशन साउंड रिकार्डिंग का पुरस्कार इस फिल्म के लिये बेलोन फोंसेका और बोस्को सेजार को मिला। इस फिल्म के गीत ‘सेनोरिटा’ के लिये सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार मिला।
‘डर्टी पिक्चर’ को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और मेकअप के भी पुरस्कार मिले। वेशभूषा के लिये निहारिका खान (डर्टी पिक्चर) और नीता लुल्ला (मराठी फिल्म बालगंधर्व) को पुरस्कार दिया गया। वहीं इन्हीं दोनों फिल्मों में मेकअप के लिये विक्रम गायकवाड़ ने पुरस्कार जीता।
ओनिर की फिल्म ‘आई एम’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म चुना गया। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गीतकार (अमिताभ भट्टाचार्य) का पुरस्कार भी मिला। शाहरूख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘रा. वन’ के लिये हैरी हिंगोरानी और केतन यादव को सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव का पुरस्कार मिला। किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये कुमारराजा त्यागराजा को मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण मनोरंजन के लिये लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ को मिला।सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मणिपुरी फिल्म ‘फिजिगी मनी’ के लिये लेइशांगथेम टोंथोइनगांबी देवी को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ के लिये अप्पू कुट्टी को मिला। सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक मराठी फिल्म ‘बालगंधर्व’ के लिये आनंद भाटे और पाश्र्वगायिका बंगाली फिल्म ‘अबोशेशे’ के लिये रूपा गांगुली को चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार बंगाली फिल्म ‘रंजना आमी आशबो ना’ के लिये नील दत्त को दिया गया। इस फिल्म के लिये निर्देशक अंजन दत्ता ने जूरी का विशेष पुरस्कार भी जीता। वहीं बंगाली फिल्म ‘लैपटाप’ के लिये मायूख भौमिक को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार मिला। पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये सत्या राय नागपाल को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर चुना गया। सर्वश्रेष्ठ अनुदित पटकथा का पुरस्कार मराठी फिल्म ‘शाला’ के लिये अविनाश देशपांडे निगडी को मिला। ‘शाला’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म भी का पुरस्कार मिला। वहीं मराठी फिल्म ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक चुना गया।
हिन्दी फिल्म ‘गेम’ को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइनर और रिकार्डिंग का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार क्रमश: बेलोन फोंसेका और हितेंद्र घोष ने जीते। तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये प्रवीण के एल ने सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार हासिल किया। वहीं प्रोडक्शन डिजाइन के लिये बंगाली फिल्म ‘नौका डूबी’ : इंद्रनील घोष’ ने पुरस्कार जीता।
‘ब्यारी’ फिल्म की नायिका मल्लिका और मलयालम फिल्म ‘अदिमध्यांतम’ के लिये निर्देशक शेरी का जूरी ने खास तौर पर उल्लेख किया। इस साल फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 19 भाषाओं में रिकार्ड 186 प्रविष्टियां मिली। वहीं गैर फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 156 प्रविष्टियां मिली। फीचर फिल्म के लिये पांच क्षेत्रीय जूरी ने प्रथम चरण में चयन किया जिसके बाद 50 फिल्मों में से 11 सदस्यीय राष्ट्रीय जूरी ने विजेताओं का चयन किया। सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार हिन्दी और अंग्रेजी में बनी ‘एंड वी प्ले आन’ को दिया गया। वहीं किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिये पुरस्कार मणिपुरी फिल्म ‘द साइलेंट पोएट’ के निर्देशक बरूण थोकचोम को मिला। पर्यावरण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘टाइगर डिनास्टी’ को मिला। वहीं खेलों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘द फिनिश लाइन’ को मिला। सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार अनिरूद्ध भट्टाचार्य और बालाजी विट्ठल की किताब ‘आर डी बर्मन : द मैन, द म्युजिक ’ को मिला जिसे हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया है। वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार असमी लेखक मनोज बर्जापुरी ने जीता।

Thursday, May 3, 2012

शादी से मुकर गया मॉडल प्रदीप खरब

चंडीगढ़. (देश  दुनिया).स्ट्रगलिंग महिला मॉडल से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक मॉडल ने गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी को दी। एसएसपी ने मामले की जांच वूमेन एंड चाइल्ड यूनिट को दी। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी युवती और मॉडल प्रदीप खरब को बुधवार को वूमेन एंड चाइल्ड यूनिट में बुलाया। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए। युवती ने बताया कि 2009 में उसकी मुलाकात चंडीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान प्रदीप खरब से हुई। बाद में उनके बीच दोस्ती बढ़ गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। युवती ने बताया कि पिछले साल 11 दिसंबर को प्रदीप खरब ने उसके साथ सेक्टर-19 स्थित काली माता मंदिर में शादी रचाई। लड़की ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रदीप उसे दिल्ली, हरियाणा और मुंबई ले गया। दो महीने बाद प्रदीप ने उसे घर से निकाल दिया और शादी से इंकार करने लगा। वह सेक्टर-21 स्थित अपने रिश्तेदार के पास आई और 10 फरवरी को एसएसपी को शिकायत दी। एसएसपी ने जांच का जिम्मा सेक्टर-19 थाना पुलिस को सौंपा। वहीं प्रदीप खरब ने कहा कि वे आरोप लगाने वाली युवती को नहीं जानते। ऐसे में शादी का तो सवाल ही नहीं उठता। फिल्मों और सीरियल में कर चुका है काम युवती ने बताया कि प्रदीप खरब फैशन फिल्म में काम कर चुका है। इसके अलावा ‘अजब प्रेम की कहानी’ में सह अभिनेता का काम किया। प्रदीप खरब एक सीरियल में भी काम कर रहे हैं। 

‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख और अभिषेक साथ

मुंबई। (देश दुनिया)। शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को फराह खान बना रही हैं। इसके पहले ये दोनों हीरो ‘कभी अलविदा ना कहना’ में साथ दिखाई दिए थे। शाहरुख से दोस्ती होते ही फराह ने उनको लेकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बनाने का प्लान बनाया। यह दो हीरो की कहानी है। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख ने ही फराह को अभिषेक का नाम सुझाया और यह माना जा रहा है कि अभिषेक फिल्म करने के लिए मान गए हैं। शाहरुख और अभिषेक कभी भी अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं। दोनों के रिश्ते बड़े ही ठंडे रहे हैं।

मनीषा कोईराला ज्यादा असरदार लगी

मुंबई(देश दुनिया). रामगोपाल वर्मा अपनी नई फिल्म भूत के सीक्वल में मनीषा के अभिनय की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। वर्मा की आनेवाली थ्री डी फिल्म भूउउउ... एक हॉरर फिल्म है और भूत का सीक्वल है। फिल्म के निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि थ्री डी में फिल्मों को शूट करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन मनीषा कोइराला की वजह से फिल्म को शूट करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मनीषा कोईराला के साथ उनके संबंध बेहद मधुर हैं। फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है और अगस्त माह में रीलिज हो सकती है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि भूत के सीक्वल की कहानी एक छह साल की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। थ्री डी में फिल्मों को शूट करने के लिए अक्सर कलाकार फिल्म को पहले टू डी में शूट करते हैं फिर उसे थ्री डी में बदल देते हैं। लेकिन मनीषा ने भूत के सीक्रवल के लिए ऐसा नहीं किया। उन्रहोंने सीधे फिल्रम को थ्री डी में ही शूट किया, जो वाकई में प्रशंसनीय है। भूत 2003 में रीलिज हुई थी और एक सफल फिल्म साबित हुई थी। इसमें उर्मिला मातोंडकर व अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इसके सीक्वल के लिए रामगोपाल वर्मा को मनीषा कोईराला ज्यादा असरदार लगी।

'हेरोइन' की पहली झलक जून में

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता मधुर भंडकार की फिल्म 'हेरोइन' की पहली झलक जून में सबके सामने आ जाएगी. भंडारकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'लोग हेरोइन की पहली झलक के बारे में पूछ रहे हैं. आप सभी जून के पहले हफ्ते में फिल्म की पहली झलक देख सकेंगे, बस थोड़ा इंतजार और.' भंडारकर ने इससे पहले साल 2011 में कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एश्वर्या राय के साथ फिल्म की पहली झलक का अनावरण किया था. लेकिन बाद में गर्भवती होने की वजह से एश्वर्या ने फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद फिल्म में एश्वर्या का स्थान करीना कपूर ने ले लिया.

पूनम पांडे को फिल्म ऑफर भी नहीं हुई

मुंबई. (देश दुनिया). कुछ दिनों पहले यह बात सुर्खियों में थी कि बिकनी गर्ल पूनम पांडे की फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो रही है। यहां तक की यह भी कहा गया कि उनकी फिल्म का नाम आई एम 18 है और वह इस फिल्म के जरिए पॉर्न स्टार सनी लियोन को चुनौती देना चाहती है। खबर यहां तक आ गई कि पूनम पांडे और सनी लियोन की फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है और कहा यह जा रहा है कि पूनम पांडे को फिल्म तो अभी तक मिली ही नहीं है और फिल्म में काम करने का दावा उनका झूठा है। कहा यह गया था कि इस फिल्म को अमित सक्सेना निर्देशित करेंगे जिन्होंने जिस्म फिल्म डायरेक्ट की थी। एक अखबार के मुताबिक पूनम जिस फिल्म के मिलने का दावा कर रही है वह तो उन्हें अभी तक ऑफर भी नहीं हुई है। एक अखबार के साथ बातचीत में अमित सक्सेना ने साफ किया कि पूनम ने फिल्म मिलने की कहानी झूठी गढ़ी है और ऐसी तो कोई बात ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात बेसिरपैर की है। मेरी कुछ अनौपचारिक बैठकें टीम के साथ हुई है लेकिन मैं अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं कर सकता। पूनम पांडे ने यह भी दावा किया था कि अमित सक्सेना भट्ट कैंप से नाराज चल रहे हैं इसलिए उन्होंने जिस्म-2 फिल्म से नहीं जुड़ने का फैसला किया। इस दावे पर अमित सक्सेना ने कहा कि यह बेबुनियाद है। भट्ट फैमिली मेरे परिवार की तरह है। इस परिवार के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध है और हमेशा से रहे हैं।