Total Pageviews

Thursday, May 21, 2015

नीरजा भनोट की ज़िंदगी पर फ़िल्म

मुम्बई. (देश दुनिया ). पैन-एम विमान हाईजैक हादसे में 1986 में मारी गई एयर होस्टेस नीरजा भनोट की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म 'नीरजा' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है.इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाएँगी मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर जिनका चेहरा काफ़ी हद तक नीरजा भनोट से मिलता है.यह विमान हाईजैक हादसा 5 सितंबर 1986 को हुआ था. विमान हाईजैक के दौरान नीरजा ने बहादुरी से चरमपंथियों का सामना किया था और कई यात्रियों की जान बचाई थी. तीन बच्चों को बचाने के प्रयास में उन्हें गोलियाँ लगीं और उनकी मौत हो गई.

4 साल बाद बड़े परदे पर की अक्षय खन्ना वापसी

  1. मुंबई. अभिनेता अक्षय खन्ना फिल्म 'ढिशूम' के जरिये करीब 4 साल के बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। अक्षय खन्ना ने इस फ़िल्म में काम करने और अभिनय में वापसी के लिए हामी भर दी है। यह फिल्म अगले साल यानी 2016 में रिलीज़ होगी।

'वेलकम 2 कराची' के गाने पर रोक की मांग

मुंबई : अरशद वारसी और जैकी भगनानी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वेलकम 2 कराची' के एक गाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर की गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि ये गाना नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है। 'सिटिज़न फ़ॉर बेटर इंडिया' नाम के ग़ैर-सरकारी संस्था ने ये याचिका दायर की है। एनजीओ के मुताबिक गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारु की कटोरी' बेह द आपत्तिजनक है। यह याचिका केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड और फ़िल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फ़िल्म्स लिमिटेड के खिलाफ़ दायर की गई है। इसमें गाने को फ़िल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने की मांग की गई है। 'वेलकम 2 कराची' 29 मई को रिलीज़ होने वाली है।

फ़िल्म 'अज़हर' का फ़र्स्ट लुक जारी

मुंबई। फ़िल्म 'अज़हर' का फ़र्स्ट लुक जारी हो चुका है। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का किरदार निभा रहे हैं।
फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में होंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई। अज़हरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल के लिए नर्गिस फाखरी तय मानी जा रही हैं। नर्गिस से पहले ये रोल करीना कपूर, कृति सनन, जैकलीन फ़र्नांडिस तक को ऑफ़र किया गया था। इस फ़िल्म के लिए इमरान पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अज़हरुद्दीन से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। 'अज़हर' में खुद क्रि
केटर मोहम्मद अहज़हरुद्दीन ने फ़िल्म से जुड़ी तकनीक में मदद की है। फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं को बयां किया जाएगा। इस फ़िल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और इसके निर्देशक टोनी डिसूज़ा हैं। इसे लिखा है रजत अरोड़ा ने। यह फिल्म अगले साल 13 मई को रिलीज़ होगी।

अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर फिल्म बनेगी

मुंबई।  फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर विकलांग एथलीट अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। वे पहले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के हीरो रहे हैं। अरुणिमा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली विकलांग एथलीट हैं। अरुणिमा राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्हें 2011 में ट्रेन से अपराधियों ने लूटपाट के  बाद धक्का दे दिया था। इस हादसे में अरुणिमा को अपना एक पांव गंवाना पड़ा था, लेकिन अरुणिमा के हौसलों में कोई कमी नहीं आई। अपनी विकलांगता के बावजूद मई, 2013 में अरुणिमा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने में कामयाब हुईं। पहली बार किसी विकलांग महिला ने इस मुकाम को हासिल किया था। अपने इस सफर पर अरुणिमा ने 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन' नाम से किताब लिखी और इस किताब से फ़रहान अख़्तर ख़ासे प्रभावित हुए। अरुणिमा ने ये बताया है कि वे इस फ़िल्म से अपनी रॉयल्टी लेंगी।

Wednesday, October 2, 2013

अनुराग कश्यप की दो फिल्मों में काम करेंगी रवीना

बॉलीवुड की प्रसिद्ध रवीना टंडन ने अनुराग कश्यप के साथ दो फिल्मों की डील साइन की है।         
रवीना ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और एक अनाम फिल्म के लिए डील साइन की है। रवीना ने कहा कि मैं अनुराग को काफी समय से जानती हूं उन्होंने मेरी फिल्म 'शूल' (1999) की कहानी लिखी थी। अनुराग हमेशा से ही चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म में काम करूं। रवीना ने कहा कि 'बॉम्बे वेलवेट' में मैं जैज़ गायिका का किरदार निभा रही हूं। मैं इसके लिए बेहद रोमांचित हूं। दूसरी बड़ी बात है कि करण जौहर इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में रवीना ने कहा कि कमबैक शब्द का अब मतलब नहीं रह गया है। किसी भी कलाकार को अपने आप को साबित करने के लिए काफी दबाव का सामना करना पड़ता है।    
रवीना ने कहा कि अनुराग की दूसरी फिल्म में मेरी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मैं इस फिल्म के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकती। उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' पचास और साठ के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की भी मुख्य भूमिकायें हैं।

  
    

धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में फिल्म निर्देशक पार्थो घोष गिरफ्तार

मुम्बई.बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक पार्थो घोष को मुंबई आवजन कार्यालय की शिकायत के बाद धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों के लिए गिरफ्तार किया गया.शिकायत में कहा गया कि घोष ने पिछले साल फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 18 लोगों के एक समूह की कनाडा जाने में मदद की थी.
पुलिस ने मुम्बई में मंगलवार को बताया कि 64 वर्षीय घोष को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने उन्हें 15,000 के मुचलके पर जमानत दे दी जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया. मामले की जानकारी देते हुए सहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गत 1 अगस्त को पुलिस ने यामिनी मिस्त्री नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. यामिनी पिछले साल घोष और उनके सहयोगी फरहान सिद्दीकी के साथ कनाडा गए 18 लोगों में शामिल थी. तीन महीने तक कनाडा में रहने के बाद पिछले साल मिस्त्री को भारत वापस निर्वासित किया गया क्योंकि कनाडा के अधिकारियों ने जांच में उसके कुछ दस्तावेज फर्जी पाए.
इसके बाद भारतीय आवजन अधिकारियों ने मामले की जांच की जिसमें मिली जानकारी के आधार पर घोष, मिस्त्री, सिद्दीकी और राजूभाई दरबार नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद यामिनी को एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया.

तेलगु फिल्म का विदेश में सफलता का नया कीर्तिमान


मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों को काफी पीछे छोड़कर एक तेलगु फिल्म ने विदेश में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जाने-माने फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। तरन ने लिखा है कि, तेलगु फिल्म अंतरिनाटकी दोरेदी ने अमेरिका के फिल्म बाजार को हिलाकर रख दिया है। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा रिकॉर्ड बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म ने नहीं बनाया है। तीन दिन में इस फिल्म ने शानदार व्यापार किया है।
जाने-माने एक्टर पवन कल्यान के निर्देशन में बनी अंतरिनाटकी दोरेदी एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 27 सितंबर को प्रदर्शित हुई है।

Monday, September 17, 2012

किसी दौड़ में शामिल नहीं परिणीति चोपड़ा


मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा खुद को महत्वाकांक्षी तो मानती हैं लेकिन उनका कहना है कि वे सफलता की किसी दौड़ में शामिल नहीं हैं. ‘इशकजादे’ और ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में अपने दमदार अभिनय दर्शकों की वाहवाही बटोर चुकी परिणीति ने कहा, ‘‘मैं अच्छा काम करने के लिए महत्वाकांक्षी हूं और उसे अच्छी तरह करती भी हूं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं हूं और न ही ऐसा बनना चाहती हूं. मैं सुबह यह सोचकर नहीं उठती कि मुझे सभी अच्छी फिल्में अपने नाम करनी हैं.’’ 24 वर्षीय परिणीति एमबीए कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वह सिर्फ अपने फिल्मी कॅरियर पर ही निर्भर नहीं हैं. उन्होंने वापस लौटकर अपनी पढ़ाई के बल पर नौकरी पाने का विकल्प अपने सामने हमेशा खुला रखा है. परिणीति ने कहा, ‘‘मैं बॉलीवुड में एक बड़ी अभिनेत्री बनने की सोच के साथ बड़ी नहीं हुई. इसलिए यह मेरे लिए करो या मरो वाली स्थिति नहीं है. अगर मुझे सफलता मिलती है तो ठीक वर्ना मेरे पास मेरी पढ़ाई और डिग्री है कि मैं वापस जा सकूं. तब मैं अपनी पसंद का कोई दूसरा काम कर लूंगी.’’ परिणीति बेशक अपनी शुरूआती दो फिल्मों में ही एक अभिनेत्री के तौर पर काफी तारीफ पा चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी उन्हें एक लंबा सफर तय करना है. वैसे परिणीति का मानना है कि उनमें कुछ तो बात है वर्ना उन्हें फिल्म उद्योग में ऐसे स्वीकार न किया जाता.

इस्लाम विरोधी फिल्म की अभिनेत्री को जान का खतरा



लंदन। (देश दुनिया)। अमेरिका में बनी कथित इस्लाम विरोधी फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम करने वाली 21 साल की अन्ना गुरजी ने अपनी जान को खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माता ने उन्हें बेवकूफ बनाया। 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' नामक फिल्म का निर्देशक 55 साल का नाकोउला बेसले नाकोउला उर्फ साम बैसिले मिस्र मूल का क्रॉप्टिक क्रिश्चियन है। फिलहाल वो कैलीफोर्निया में रह रहा है। वह ड्रग्स के कारोबार में दोषी ठहराया जा चुका है। उसे पिछले साल जून में जेल से रिहा किया गया था। गुरजी ने फिल्म में बालिका वधु का किरदार निभाया है। उसने नाकोउला द्वारा अपने साथ किए गए धोखे और अपनी जान को खतरे के बारे में कहा कि मैं 'जॉर्ज' नाम के किरदार की बालिका वधु का किरदार निभा रही थी। मुझे पता नहीं था कि जॉर्ज का चरित्र बाद में मुहम्मद के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। मैंने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है। मुझे डर है कि मध्य-पूर्व में लोग मुझ पर आरोप लगाएंगे। गुरजी ने कहा कि मैं कैथोलिक हूं, इसलिए वे सोच सकते हैं कि मेरे मन में मुसलमानों के खिलाफ भावना है। मैं नींद की दवाइयां ले रही हूं। मैं पिछले कई दिन से रो रही हूं। मुझे अपने छले जाने का एहसास है।