Total Pageviews

Saturday, January 22, 2011

हंगल के इलाज के लिए कई हस्तियां सामने आई

मुम्बई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एयके हंगल के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 51 हजार रुपये देने का फैसला किया है.  अमिताभ बच्चन जैसी कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी हंगल के इलाज के लिए मदद को सामने आई हैं.अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उन्हें हंगल की बीमारी और हालत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. वह कहते हैं, "मैंने अपने दफ्तर के लोगों से कहा है कि उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जाए. मैं हंगल साहब के लिए दुआएं कर रहा हूं. वह जल्दी अच्छे हो जाएं और इस बात की चिंता न करें कि इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा." अमिताभ ने शोले, गुड्डी और अभिमान जैसी फिल्मों में हंगल के साथ काम किया.कुछ दिन पहले 95 वर्षीय हंगल बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ गए और वह अपने इलाज का खर्च उठाने में भी नाकाम हैं.सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (cintaa) के महासचिव धर्मेश तिवारी ने बताया कि पिछले तीन साल में एसोसिएशन ने हंगल को एक लाख रुपये की मदद दी है. अवतार किशन हंगल का जन्म 1917 में सियालकोट में हुआ. इसके बाद वह पाकिस्तान से मुंबई चले गए. वह इप्टा से भी जुड़े रहे हैं जिसमें उनके साथ बलराज साहनी और कैफी आजमी भी शामिल थे. हंगल ने 50 साल की उम्र में बासु भट्टाचार्य की फिल्म तीसरी कसम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने लगभग 125 फिल्मों में काम किया.

No comments:

Post a Comment