Total Pageviews

Wednesday, October 2, 2013

अनुराग कश्यप की दो फिल्मों में काम करेंगी रवीना

बॉलीवुड की प्रसिद्ध रवीना टंडन ने अनुराग कश्यप के साथ दो फिल्मों की डील साइन की है।         
रवीना ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और एक अनाम फिल्म के लिए डील साइन की है। रवीना ने कहा कि मैं अनुराग को काफी समय से जानती हूं उन्होंने मेरी फिल्म 'शूल' (1999) की कहानी लिखी थी। अनुराग हमेशा से ही चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म में काम करूं। रवीना ने कहा कि 'बॉम्बे वेलवेट' में मैं जैज़ गायिका का किरदार निभा रही हूं। मैं इसके लिए बेहद रोमांचित हूं। दूसरी बड़ी बात है कि करण जौहर इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में रवीना ने कहा कि कमबैक शब्द का अब मतलब नहीं रह गया है। किसी भी कलाकार को अपने आप को साबित करने के लिए काफी दबाव का सामना करना पड़ता है।    
रवीना ने कहा कि अनुराग की दूसरी फिल्म में मेरी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मैं इस फिल्म के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकती। उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' पचास और साठ के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की भी मुख्य भूमिकायें हैं।

  
    

धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में फिल्म निर्देशक पार्थो घोष गिरफ्तार

मुम्बई.बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक पार्थो घोष को मुंबई आवजन कार्यालय की शिकायत के बाद धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों के लिए गिरफ्तार किया गया.शिकायत में कहा गया कि घोष ने पिछले साल फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 18 लोगों के एक समूह की कनाडा जाने में मदद की थी.
पुलिस ने मुम्बई में मंगलवार को बताया कि 64 वर्षीय घोष को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने उन्हें 15,000 के मुचलके पर जमानत दे दी जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया. मामले की जानकारी देते हुए सहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गत 1 अगस्त को पुलिस ने यामिनी मिस्त्री नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. यामिनी पिछले साल घोष और उनके सहयोगी फरहान सिद्दीकी के साथ कनाडा गए 18 लोगों में शामिल थी. तीन महीने तक कनाडा में रहने के बाद पिछले साल मिस्त्री को भारत वापस निर्वासित किया गया क्योंकि कनाडा के अधिकारियों ने जांच में उसके कुछ दस्तावेज फर्जी पाए.
इसके बाद भारतीय आवजन अधिकारियों ने मामले की जांच की जिसमें मिली जानकारी के आधार पर घोष, मिस्त्री, सिद्दीकी और राजूभाई दरबार नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद यामिनी को एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया.

तेलगु फिल्म का विदेश में सफलता का नया कीर्तिमान


मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों को काफी पीछे छोड़कर एक तेलगु फिल्म ने विदेश में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जाने-माने फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। तरन ने लिखा है कि, तेलगु फिल्म अंतरिनाटकी दोरेदी ने अमेरिका के फिल्म बाजार को हिलाकर रख दिया है। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा रिकॉर्ड बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म ने नहीं बनाया है। तीन दिन में इस फिल्म ने शानदार व्यापार किया है।
जाने-माने एक्टर पवन कल्यान के निर्देशन में बनी अंतरिनाटकी दोरेदी एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 27 सितंबर को प्रदर्शित हुई है।