Total Pageviews

Tuesday, January 31, 2012

शरलॉक होम्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म

लंदन.(देश दुनिया).ब्रिटिश निर्देशक गाइ रिची शरलॉक होम्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं लेकिन इस बार फिल्म हॉलीवुड पर आधारित होगी। पहली दो ब्लॉकबस्टर शरलॉक होम्स और शरलॉक होम्स 2: ए गेम ऑफ शैडोज की शूटिंग लंदन में की गई थी। अब शरलॉक होम्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म में हॉलीवुड केकलाकार रॉबर्ट डाउनी जूनियर मुख्य भूमिका निभाएंगे। गाइ को फिल्में बनाना अच्छा लगता है और कलाकारों से उनका तालमेल भी बढि़या रहता है। लेकिन रॉबर्ट को शूटिंग के लिए लंबा समय ब्रिटेन में बिताना होगा।

शादी के बाद भी फिल्मों में काम

मुंबई.(देश दुनिया). करीना कपूर ने कहा है कि शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करना जारी रखेंगी। करीना और सैफ अली खान ने हाल में ही घोषणा की थी कि अपनी फिल्म एजेंट विनोद की रिलीज के बाद वे शादी कर लेंगे। यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण सैफ ने ही किया है। बकौल करीना, सैफ और मैं आधुनिक सोच के हैं और एक दूसरे के काम में दखलअंदाजी नहीं करते हैं। सैफ कभी मेरी साइन की हुई फिल्मों के बारे में मुझसे सवाल जवाब नहीं करते हैं। 

भारत में 17 थिएटर खोलेगी आईमैक्स

दावोस. (देश दुनिया). एंटरटेनमेंट कंपनी आईमैक्स कॉरपोरेशन की योजना अगले साल तक भारत में अपने थिएटरों की संख्या 17 तक पहुंचा देने की है जोकि वर्तमान में तीन है। कंपनी जल्द ही भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ बॉलीवुड फिल्मों के अधिकार खरीदने के लिए बातचीत शुरू करेगी जिससे कि वे उन्हें अपने खुद के हाई-टेक फॉर्मेट में तबदील कर सके। कनाडा स्थित कंपनी आईमैक्स कॉरपोरेशन के सीईओ रिच गेलफोंड ने बताया कि भारत उन बाजारों में एक रहा है जहां कंपनी ने धीमी गति से प्रवेश किया है लेकिन हालात में बदलाव आ रहे हैं। आईमैक्स कॉरपोरेशन की अमेरिका समेत कई देशों में उल्लेखनीय मौजूदगी रही है और अब उसने भारत में रियल एस्टेट डेवलपरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है जिससे कि वह उनके शॉपिंग मॉल्स में आईमैक्स मूवी थिएटर को जगह दें। गेलफोंड ने कहा कि भारत ऐसे चंद बाजारों में एक रहा है जहां आईमैक्स ने बेहद धीमी गति से डेवलप किया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह रही है कि यहां टिकट की कीमतें ऐतिहासिक रूप से कम रही हैं, अधिकांश फिल्में हॉलीवुड की नहीं बल्कि बॉलीवुड की होती हैं और मल्टीप्लेक्स में आम तौर पर केवल चार स्क्रीन होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में विस्तार करना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन चीन में हमने तेजी से विस्तार किया है जहां लगभग 81 स्क्रीन हैं और हमारी योजना अगले दो वर्षों के दौरान 200 स्क्रीन खोलने की है। उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में हमारे पास केवल तीन स्क्रीन हैं लेकिन हमारे लिए यह बेहद दिलचस्प अनुभव रहा है। गेलफोंड ने कहा कि अब हम भारत में अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस साल के आखिर तक हमारे पास भारत में 7 से 8 स्क्रीन हो जाएंगे और अगले साल तक इसकी संख्या लगभग 17 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि एक रणनीतिक काम हम यह कर रहे हैं कि हम बॉलीवुड फिल्मों को ले रहे हैं तथा उन्हें आईमैक्स फिल्मों में तबदील कर रहे हैं। 

एकता में एक जादुई प्रभाव है

मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री सारा जेन डियास का मानना है कि फिल्मकार एकता कपूर जादुई असर रखने वाली निर्देशिका हैं क्योंकि वह जिस चीज को छूती हैं, वह सोना हो जाता है। सारा इन दिनों एकता की फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' में काम कर रही हैं।  मैं एकता की आगामी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं दिल से मानती हूं कि एकता में एक जादुई प्रभाव है क्योंकि वह जिस चीज को छूती हैं, वह सोना हो जाता है। वह शानदार फिल्मकार हैं। पूर्व वीडियो जॉकी सारा ने बीते वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'गेम' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। एकता की आगामी फिल्म 2005 में प्रदर्शित वयस्क हास्य फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का सिक्वल है। इस फिल्म में एकता के भाई तुषार कपूर और रितेश देशमुख ने काम किया था।

शिरीष कुंदर थप्पड़ विवाद में शाहरुख खान फंसे

मुंबई. (देश दुनिया). फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने स्पष्ट कर दिया है कि वो थप्पड़ विवाद में शाहरुख खान के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे। शिरीष ने ट्वीट करके कहा कि उनका एफआईआर दर्ज करवाने का कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर को पीटने का आरोप लगाया । फराह के मुताबिक रविवार को संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान और उनके तीन बॉडीगार्डों ने शिरीष के साथ मारपीट की। पार्टी में शाहरुख ने शिरीष से पूछा कि तुमने मेरे खिलाफ ट्वीट क्यों किया? इस सवाल पर शिरीष खामोश रहे लेकिन शाहरुख भड़क गए और उनकी पिटाई कर दी।  संजय दत्त ने 'अग्निपथ' की सफलता की खुशी में पार्टी दी थी। शिरीष ने शाहरुख की फिल्‍म 'रा.वन' का मजाक बनाते हुए ट्वीट किया था। शाहरुख इसी से नाराज बताए जाते हैं, लेकिन उन्‍होंने फराह के आरोप को नाकरते हुए कहा है कि पार्टी में बहस जरूर हुई थी, मारपीट नहीं।  
कुछ सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शिरीष सलमान खान के बारे में बात कर रहे थे जिससे शाहरुख चिढ़ गए और विवाद बढ़ गया। रा-वन के रिलीज के दौरान फिल्म का मजाक उड़ाते हुए शिरीष ने ट्वीट किया था- रा-वन के  सुपर हीरो में दुनिया की तमाम शक्तियां हैं, सिवाय लोगों का मनोरंजन करने के। यही ट्वीट संजय की पार्टी में मार-पीट का कारण बनी। 

Monday, January 30, 2012

अनुष्का शर्मा अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित

मुंबई.(देश दुनिया). अनुष्का शर्मा विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म मात्रु की बीबी का मंडोला में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। माडलिंग की दुनिया से अभिनय जगत में कदम रखने वाली अनुष्का ने कहा, कि विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्सुक थीं क्योंकि वह अभिनेता से सर्वश्रेष्ठ अभिनय कराते हैं। यह फिल्म बहुत मनोरंजक और हंसी से भरपूर है। यह विशाल की सर्वाधिक व्यवसायिक परियोजना है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार इमरान खान, पंकज कपूर और शबाना आजमी भी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं। 

बिपाशा ने अपने बालों का रंग बदला

मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने काफी समय बाद अपने बालों का रंग बदल लिया है। अब बिपाशा के बाल सूर्ख हैं। बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैंने अपने बालों का रंग सुनहरे से सुर्ख लाल कर लिया है। फिलहाल बिपाशा राज 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म छह जुलाई को रिलीज होगी। उन्होंने कहा, आज का दिन राज 3 की तैयारियों के लिए समर्पित था। शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में मेरा किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण और मेरे वास्तविक व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है। फिल्म में इमरान हाशमी और जैकलिन फर्नाडिज भी नजर आएंगे। 

Saturday, January 28, 2012

बेहद हॉट कैलेंडर लॉन्च

मुंबई. (देश दुनिया). फैशन फोटोग्राफर मनीष चतुर्वेदी ने हाल ही में इस साल का बेहद हॉट कैलेंडर लॉन्च किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.  इस कैलेंडर में दुनियाभर की मशहूर मॉडल्स ने बिकनी में और टॉपलेस होकर पोज दिए हैं.  कैलेंडर में जनवरी के लिए ब्राजीलियन मॉडल एरिका ने टॉपलेस होकर पोज दिया है. फरवरी के लिए बुल्गेरियन मॉडल माया ने ग्रीन बिकनी में अपनी अदा दिखाई है. इसी तरह हर महीने के लिए मॉडल्स ने एक बढ़कर एक पोज दिए हैं. 

अब बार डांसर बनेगी मल्लिका शेरावत

मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत अपनी अगली फिल्म में अजान फेम एक्टर सचिन जोशी के साथ एक बार डांसर का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म में सचिन ने एक सनकी पुलिसवाले की भूमिका निभाई है, जो मल्लिका से प्यार करता है। फिल्म में अपने इस रोल के बारे में सचिन कहते हैं, "दर्शकों को मेरे पुलिसवाले कैरेक्टर को देखकर अनुमान लगाना होगा कि यह निगेटिव है या पॉजिटिव। अजान में मेरा रोल बहुत ही बंधा हुआ और छोटा था जबकि इस फिल्म में मुझे कई रूप दिखाने के मौके मिले हैं। यह रोमांटिक, तेजतर्रार और बहुत ही कुशल है।" 

भारत को मिस कर रही है सन्नी लियोन

मुंबई.(देश दुनिया). बिगबॉस के सीजन 5 से सुर्खियों में आई पोर्न स्टार सन्नी लियोन स्वदेश वापसी के बाद भारत को बहुत मिस कर रही हैं। सन्नी लियोन ने ट्विटर पर लिखा, लॉस एंजिलिस में बहुत अच्छा दिन गुजरा। बाहर आकर बहुत खुशी हुई। इसके बावजूद मैं भारत को बहुत मिस कर रही हूं। अब वापस जाने का लगभग समय आ चुका है। सन्नी से पूजा भट्ट के निर्देशन में बनने जा रही बहुचर्चित फिल्म जिस्म 2 में काम करने के लिए बिगबॉस के घर में जाकर महेश भट्ट ने बातचीत की थी। सन्नी लियोन ने इस फिल्म में अभिनय के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्विटर पर अपने परिचय में खुद को भारत की एडल्ट फिल्मों की स्टार बताने वाली सन्नी लियोन ने लिखा, जिस्म 2 में मैं अच्छी दिखूं इसलिए मैं मेहनत कर रही हूं। सन्नी अपनी कमनीय काया को और आकर्षक बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटा जिम में बिता रही है।

फिर निर्देशन के क्षेत्र में मनोज कुमार

मुंबई. (देश दुनिया).  मनोज कुमार एक बार फिर फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाह रहे हैं। यूं तो वे पिछले पचास वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन काफी समय से उन्होंने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। बॉलीवुड का इतिहास गवाह है कि मनोज कुमार ने जितनी संख्या में देशभक्ति की फिल्मों का निर्माण किया है, उतना किसी अन्य फिल्मकार ने नहीं किया है। यही वजह है कि मनोज कुमार को लोग भारत कुमार के उपनाम से भी पुकारते हैं। उपकार, शहीद, क्रांति, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, शोर, क्लर्क और कलयुग की रामायण जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने देशभक्ति की जैसी अलख जगाई, वह हिंदी सिनेमा में दुर्लभ है। काफी समय से अस्वस्थ चल रहे मनोज कुमार एक बार फिर देशभक्ति की फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। उनकी इस फिल्म का नाम होगा डीएनए रिपोर्ट। इस फिल्म के जरिए वे देश में व्याप्त तमाम तरह के भ्रष्टाचार को रेखांकित करेंगे। मनोज कुमार का मानना है कि हमारी फिल्में समाज में जागरूकता फैला सकती हैं, बशर्ते इन फिल्मों की कहानी देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो। अपनी फिल्मों के बारे में भारत कुमार का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही मीनिंगफुल सिनेमा बनाने की कोशिश की है। एक ऐसा सिनेमा जो मनोरंजन भी करे और मैसेज भी दे। मनोज कुमार का यह भी कहना है कि वे अब भी अपने आपको सिनेमा का विद्यार्थी ही समझते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे कल ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में प्रवेश किया है। मनोज कुमार की इच्छा है कि उनकी फिल्म में सलमान खान काम करें। हालांकि उनका कहना है कि वे सलमान को सुपर स्टार होने के कारण नहीं लेना चाह रहे हैं, बल्कि फिल्म के किरदार में सिर्फ वे ही सूट करते हैं। इसी तरह हीरोइन के रूप में उनकी पहली पसंद करीना कपूर हैं। बकौल मनोज कुमार, अगले हफ्ते वे फिल्म की कास्टिंग शुरू कर देंगे। हाल ही में मनोज कुमार को फिल्म और टेलिविजन प्रोड्यूसर्स की एक संस्था ने अप्सरा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। इस अवार्ड के बारे में उनका कहना है कि अपनी ही बिरादरी के लोगों द्वारा सम्मानित होने से वे गदगद हैं

Thursday, January 26, 2012

सातवें वाषिर्क अप्सरा अवॉर्ड की घोषणा

मुंबई. (देश दुनिया). सातवें वाषिर्क अप्सरा अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन सहित छह पुरस्कार जीतकर जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ छाई रही। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अलावा जोया ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीता और सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार उन्हें रीमा काग्ती के साथ मिलकर दिया गया। फरहान अख्तर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता जबकि बोस्को केसर को ‘सेनोरिटा’ गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर के पुरस्कार से बुधवार की रात नवाजा गया। रणवीर कपूर को ‘रॉकस्टार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि विद्या बालन को ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।  
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीता चोपड़ा को ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। प्रकाश राज को सिंघम के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘रॉकस्टार’ के संगीत के लिए ए आर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, ‘नादान परिंदे’ के लिए इरशाद खान को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और ‘साडा हक’ के लिए मोहित चौहान को सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक (पुरुष) का अवॉर्ड मिला। श्रेया घोषाल को बॉडीगार्ड के गीत ‘तेरी मेरी..’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्र्व गायिका का पुरस्कार मिला। रजत अरोड़ा को ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के पुरस्कार से नवाजा गया। 
तकनीकी पुरस्कारों की श्रेणी में शाहरुख खान की रा.वन ने तीन पुरस्कार जीते। रसेल पुकुट्टी और अमृत प्रीतम दत्ता को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव (रेड चिली वीएफएक्स) और सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग (अनूप देव और तरुण भंडारी) को इस फिल्म के लिए पुरस्कार मिले। 

कहानी में एकला चलो रे गाएंगे अमिताभ

मुंबई.(देश दुनिया). अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म कहानी में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का लिखा गीत एकला चलो रे गाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में विद्या प्रमुख भूमिका में हैं। सूत्रों के मुताबिक सुजॉय विद्या और अमिताभ की आवाज में गुरुदेव के गीतों का एलबम भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। बिग बी के साथ फिल्म अलादीन बना चुके सुजॉय ने बताया कि कहानी में उनके लिए कोई रोल नहीं बन पाया। इसलिए मैंने इस फिल्म में उनकी आवाज ली।

अमिताभ और रजनीकांत फिर बड़े पर्दे पर

मुंबई.(देश दुनिया).सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी। इससे पहले दोनों 1991 में रिलीज फिल्म हम में एकसाथ नजर आए थे।ये दोनों फिल्म अंधा कानून और गिरफ्तार में एकसाथ काम कर चुके हैं। गिरफ्तार में इन दोनों सुपरस्टार्स केसाथ कमल हासन ने भी काम किया था। निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने हाल ही में इस सिलसिले में चेन्नई जाकर रजनीकांत से मुलाकात की थी। उन्होंने फिल्म में काम करने की स्वीकृति दे दी है। वह अमिताभ के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पुरी इससे पहले अमिताभ को लेकर फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप बना चुके हैं। उन्होंने कहा,रजनीकांत और अमिताभ को लेकर फिल्म बनाना मेरा सपना था। यह सपना अब जल्द ही साकार होगा। हालांकि दोनों को एकसाथ लेकर फिल्म बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

शम्मी कपूर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

मुंबई.(देश दुनिया). निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा शम्मी कपूर के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं। शम्मी का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था। मेहरा ने बताया कि यह फिल्म, शम्मी कपूर को एक श्रद्धांजलि है। उनका मानना है कि शम्मी बॉलीवुड के पहले डांसिंग स्टार थे जिन्होंने डांस को एक खास पहचान दी। उनसे पहले सुपरस्टार राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे महान अभिनेताओं ने कभी डांस नहीं किया। मेहरा ने कहा, उस वक्त भी शम्मी कपूर का अपना डांस स्टाइल था, जो आज भी उतना ही हिट है। मेहरा ने बताया कि फिलहाल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म भाग मिल्का भाग में व्यस्त हैं। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। इसके बाद वह डॉक्यूमेंट्री पर काम शुरू कर देंगे। 

यह फिल्म का असली पोस्टर नहीं

मुंबई. (देश दुनिया). आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म तलाश  नकली पोस्टरों व झूठी खबरों के कारण मुसीबत में घिरी रही है। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान इंटरनेट पर जारी की गई अपनी फिल्म के नकली पोस्टर से बहुत परेशान थे। इस पोस्टर को फिल्म का फर्स्ट लुक बताते हुए रिलीज किया गया था। नेट पर आते ही जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और दर्शकों को भी यही लगा कि यह असली है। इसके बाद फरहान अख्तर ने साफ किया कि यह पोस्टर असली नहीं है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फरहान ने लिखा, प्लीज, फिल्म तलाश के नकली पोस्टर से सतर्क रहें जो हर जगह फैल चुकी है। यह ऑफिशियल फर्स्ट लुक नहीं है। इतना होने के बाद मिस्टर परफेक्टनिस्ट कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की खबर लीक होने से बचाने के लिए हरसंभव कारवाई की है। इसी क्रम में आमिर ने एक अमेरिकी सायबर एजेंसी को मामले की जांच के लिए कहा है। आमिर के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हम सभी फिल्म के नकली पोस्टर से परेशान हैं। इसलिए हमने इस बारे में पता लगाने का काम एक ऑनलाइन एजेंसी को सौंपा है। हम आशा करते हैं कि यह एजेंसी फिल्म को पर्दे में रखने में आमिर की सहायता करेगी और हैकर्स से छुटकारा मिल जाएगा। 

सबसे महंगी बंगाली फिल्म

कोलकाता.(देश दुनिया). सात करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ बंगाली भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार विस्फोट और मॉरीशस में समुद्र के पानी के नीचे के असल दृश्य हैं। फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, फिल्म में असल के सात कार विस्फोटों के दृश्य हैं। इन दृश्यों के लिए स्पेशल इफेक्ट का सहारा नहीं लिया गया है। ये कार विस्फोट गाड़ियों के पीछा करने के एक दृश्य क्रम में घटित होते हैं। ऐसे असल के दृश्य पहले कभी भी बंगाली फिल्मों में नहीं दिखाये गये हैं। तिवारी के अनुसार फिल्म में 24 एक्शन दृश्य हैं। ये बंगाली फिल्मों में एक और नया रिकार्ड है। बजट के सात में से छह करोड़ केवल फिल्म के निर्माण में निवेश किए गए हैं। 

Wednesday, January 25, 2012

नंबर वन हीरोइन होती अमीषा पटेल

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का फ़िल्मी करियर वह उतना सफल नहीं रहा जितनी उम्मीद थी| बॉलीवुड में 'कहो न प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म से एंट्री करने के बावजूद वह वह मुकाम हासिल न कर सकीं जैसा उन्होंने सोचा था. बारह साल बीत जाने के बाद अब जब एक्टिंग करियर न चला तो अमीषा को फिल्म प्रोडक्शन की तरफ रुख करना पड़ा.हाल ही में अमीषा ने अपने खास दोस्त कुणाल गूमर के साथ एक प्रोडक्शन हाउस खोला है| उन्होंने डेविड धवन और प्रियदर्शन जैसे मंझे हुए निर्देशकों को अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर फिल्में बनाने के लिए साइन किया है.इसी दौरान अमीषा से जब पूछा गया कि आखिर एक्टिंग करियर सफल न होने के पीछे उन्हें क्या वजह नजर आती है? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं किसी फिल्में घराने से नहीं थी..मैंने जब फिल्मों में कदम रखा तब ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे दिग्गज सितारा पुत्र और पुत्रियों ने बॉलीवुड में कदम रखा... वह जब फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से भाग रहे थे तब मैं रेंगने को मजबूर थी क्योंकि मुझे सही मार्ग दर्शन देने वाला कोई नहीं था.मैं आज भी इंडस्ट्री में बाहर से हूं और मेरा कोई गॉडफादर नहीं. मेरा कोई फ़िल्मी बॉयफ्रेंड भी नहीं जो मुझे फिल्मों में रोल दिला देता...अग सलमान खान या अक्षय कुमार जैसे सितारे मेरे बॉयफ्रेंड होते तो शायद आज मैं नंबर वन हीरोइन होती. 

"द नॉर्मल हार्ट" में जूलिया रॉबर्ट्स

लंदन.(देश दुनिया). हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स को रेयान मर्फी की आगामी फिल्म "द नॉर्मल हार्ट" में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है।ऑस्कर विजेता जूलिया के अलावा इस फिल्म में एलेक बाल्डविन, मैट बोमर और जिम पासन्र्स भी दिखेंगे। यह फिल्म 1980 के दशक में न्यूयार्क में एड्स के पनपने की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में जूलिया को एक विक्लांग डॉक्टर एम्मा ब्रूकनर की भूमिका निभानी है। फिल्म की पटकथा लैरी क्रामेर ने लिखी है। यह फिल्म एक नाटक का रूपांतरण है।

ऑस्कर पुरस्कार की होड़ से बाहर 'डैम 999'

लॉस एंजिलिस.(देश दुनिया). भारत की एकमात्र उम्मीद 'डैम 999' भी ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ से बाहर हो गई है। 84वें अकादमी अवा‌र्ड्स के लिए मार्टिन स्कोर्सेस की 3डी फिल्म 'ह्यूंगो' और फ्रेंच कॉमेडी 'द आर्टिस्ट' के बीच कड़ा मुकाबला है। इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मंगलवार को यहां 'ह्यूंगो' को 11 और 'द आर्टिस्ट' को दस श्रेणियों में नामांकन मिले। एक जर्जर हो रहे बांध पर बनी सोहन रॉय की फिल्म 'डैम 999' कोई भी नामांकन हासिल नहीं कर सकी। 'डैम 999' सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा, मौलिक गीत और मौलिक संगीत श्रेणी में नामांकन की होड़ में थी। भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'आदमिंदे मकन अबु' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की होड़ से पहले ही बाहर हो गई थी। हॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार 26 फरवरी को यहां कोडक थिएटर में वितरित किए जाएंगे। 'ह्यूंगो' और 'द आर्टिस्ट' के साथ 'द डिसिडेंट्स', 'मनीबाल', 'द हेल्प', 'मिडनाइट इन पेरिस', 'द ट्री ऑफ लाइफ', 'वार हॉर्स' और 'एक्सट्रीमली लाउड एंड इनक्रेडिबली क्लोज' सर्वश्रेष्ठ फिल्म की होड़ में शामिल हैं। हॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार की होड़ में आमने-सामने हैं। क्लूनी की 'द डिसिडेंट्स' और पिट की 'मनीबाल' को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामांकन मिला है। 'द आयरन लेडी' के लिए मेरिल स्ट्रीप की नजर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब पर रहेगी

धनुष ने पहली हिन्दी फिल्म भी साइन की

मुंबई. (देश दुनिया). तमिल सुपरस्टार धनुष ने कोलावरी डी की सफलता के बाद बॉलीवुड में अपने काफी फैन्स तैयार कर लिए है और अब उन्होंने पहली हिन्दी फिल्म भी साइन की है। तनु वेडस मनु फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी आने वाली फिल्म 'राँझना ' के लिए धनुष को लिया है। धनुष ने एक बयान में कहा कि यहां पर अपने कैरियर की शुरुआत में इस तरह की फिल्म मिलना काफी अच्छा है। आनंद की पटकथा नियमित सिनेमा से अलग है। यह उन सिनेमाओं में से एक है जो आपको एक अलग पहचान देती है। फिल्म अधुकलाम में शानदार भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले धनुष अपने तमिल फिल्म 3 से कोलावरी डी के नाम से घर घर में पहचाने जाने लगे हैं। राय ने बताया कि पिछले छह महीने से फिल्म में भूमिका में एक साधारण लड़के की तलाश में जब मैने धुनष को तमिल फिल्म आडुकलम में देखा तो वह मुझे तुरंत पसंद आ गया। वह बहुत ही ईमानदार और साधारण दिखते हैं जो कि इस किरदार की मांग है। धनुष इस फिल्म के लिए हिन्दी सीखाने की योजना बना रहे हैं।

Tuesday, January 24, 2012

एजेंट विनोद का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई. (देश दुनिया). सैफ और करीना की आने वाली फिल्म एजेंट विनोद का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
जो तस्वीर जारी की गई है उसमें केवल सैफ अली खान ही नजर आ रहे हैं जिनके हाथों में साइलेंसर लगी एक गन है। एक्शन स्पाई फिल्म एजेंट विनोद को डायरेक्ट किया है श्रीराम राघवन ने और यह फिल्म 23 मार्च 2012 को रिलीज होगी. 

प्रतीक के एमी जैक्सन के साथ प्रेम सम्बंध

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता प्रतीक ने "एक दीवाना था" में अपनी सह-कलाकार एमी जैक्सन के साथ अपने प्रेम सम्बंधों को लेकर चुप्पी साध ली है। प्रतीक ने न तो यह स्वीकार किया कि एमी के साथ उनका प्यार का सफर जारी है और न ही इसका खंडन किया। गौतम मेनन निर्देशित इस फिल्म का प्रदर्शन 17 फरवरी को होना है। इस फिल्म के प्रचार में जुटे 24 वर्षीय प्रतीक ने कहा, "यह सही है या गलत, इससे मुझे और एमी को सरोकार है। बाकी लोग इस सम्बन्ध में अंदाजा लगाते रहें।" फिल्म के प्रचार के दौरान ब्रिटिश मॉडल एमी और प्रतीक एक साथ देखे गए। आम तौर पर दोनों एक साथ नहीं दिखते। इससे दोनों के बीच प्रेम सम्बंध की खबरों को बल मिला है। प्रतीक फिल्म में अपने किरदार के अलावा और किसी चीज के बारे में बात करने को तैयार नहीं। फिल्म में प्रतीक ने ऎसे युवा की भूमिका अदा की है, जो फिल्म निर्देशक बनना चाहता है। इस बीच उसे नायिका (एमी) से प्यार होता है और फिर वह अपने जीवन की प्राथमिकता में दोनों चीजों को शामिल कर लेता है। 

हिंदी सिनेमा में कमल हसन की वापसी

मुंबई.(देश दुनिया). कमल हसन हिंदी सिनेमा में एक बार फिर ज़बरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है और आने वाले समय में कमल हसन की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिनका कुल बजट करीब 250 करोड़ है। कमल हसन अपनी दो बड़ी फिल्म विश्वरूपं और अमर के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। यह वो खुद इन दोनों फिल्मो में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की भी कमान संभालेंगे। 

राजीव गांधी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

मुंबई.(देश दुनिया). राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भावना तलवार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री की जिंदगी से जुड़ी अहम जानकारियां एकत्र करने के लिए भावना ने पिछले आठ महीने में 24 बार दिल्ली की यात्रा की। अब वह अपने इस 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को बिना किसी राजनीतिक रुकावट के शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में कुछ विशेष जानकारी देने से इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि फिल्म में राजीव और उनकी पत्‍‌नी सोनिया गांधी का शादी से पहले का रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी। 

गली-गली में चोर देखेंगे अन्ना हजारे

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड कलाकार अक्षय खन्ना अपनी फिल्म 'गली गली चोर है' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए बुधवार को अपनी टीम के साथ अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे और अन्ना को फिल्म दिखाई जाएगी। अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया, अन्ना खराब सेहत के बावजूद फिल्म देखने के लिए तैयार हो गए हैं क्योंकि फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे पर है। अवारी ने कहा कि अक्षय खन्ना के साथ सतीश कौशिक और मुग्धा गोडसे भी रालेगण पहुंचेंगे।

Monday, January 23, 2012

सील से तलाक लेगी हेदी क्लम

लास ऐंजिलिस.(देश दुनिया). सुपर माडल हेदी क्लम अपने गायक पति सील से छह साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रही है। 38 वर्षीय जर्मन सुदंरी ने सील से 2005 में शादी की थी और उनके दोनों के तीच च्च्चे हैं जिनमें बेटी लोऊ तथा बेटे हेनरी और जॉन शामिल हैं। टीएमजेड आनलाइन के अनुसार दी किस फ्राम ऐ रोज हिटमेकर सील ने क्लम की उसके पूर्व पति से हुई बेटी लेनी को भी अपनाया था। यह जोड़ी हर साल अपनी शादी की सालगिरह नए तरीके से मनाने के लिए मशहूर है लेकिन दोनों के बीच अलगाव की खबरों के बीच क्लम तलाक की अर्जी दाखिल करने जा रही है।

हॉरर थ्रिलर फिल्म में वीना मालिक

मुंबई.(देश दुनिया). 'बिग बॉस-4' से सुर्ख़ियों में आई पाकिस्तानी हॉट मॉडल व अभिनेत्री वीना मालिक जल्द ही 3डी में बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म में नज़र आएँगी, जिसका प्रदर्शन मई महीने में होगा. हेमन्त मधुकर के निर्देशन में बनी इस हॉरर फिल्म का नाम "मुम्बई 125 किमी" है. यह हेमन्त मधुकर की दूसरी हिन्दी फिल्म है, जबकि पिछले वर्ष उनकी तेलुगू फिल्म "वस्तादु ना राजु" थी जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. मधुकर की फिल्म "मुम्बई 125 किमी" पांच दोस्तों की कहानी है, जो अंधेरी रात में एक हाइवे पर हादसे का शिकार हो जाते हैं.इससे पहले मधुकर ने साल 2009 में 'ए फ्लैट' नामक डरावनी कहानी पर फिल्म बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. 

Sunday, January 22, 2012

पोर्न स्टार की भूमिका में अमांडा


कैलिफोर्निया.(देश दुनिया).  हॉलीवुड की 26 वर्षीय अभिनेत्री अमांडा सेफ्राइड फिलहाल 70 के दशक की पोर्न स्टार्स लिंडा लोवेलेस की जीवनी पर बन रही फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें वे भरपूर अंग प्रदर्शन के साथ कई दृश्यों में टॉपलेस भी दिखाई देंगी। यह फिल्म हॉट दृश्यों से भरी हुई है। इस बारे में अमांडा का कहना है कि फिल्म पोर्न स्टार की कहानी पर आधारित है तो अंग प्रदर्शन लाजिमी है। इसीलिए फिल्म की मांग के हिसाब से मुझे अंग प्रदर्शन तो करना ही होगा।

जन्नत का सीक्वल जन्नत 2 भी आएगा

मुंबई. (देश दुनिया). विशेष फिल्म्स वर्ष 2008 की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म जन्नत का सीक्वल जन्नत 2 लेकर आ रहा है। विशेष फिल्म्स व फॉक्स स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी अवैध हथियारों के इश्यु पर आधारित है, जबकि फिल्म जन्नत की कहानी क्रिकेट पर लगने वाले सट्टे पर आधारित थी। आने वाली इस फिल्म के सीक्वल में भी विशेष फिल्म्स के चहेते इमरान हाशमी मुख्य किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को लेकर इमरान उत्साहित हैं। उनका मानना है कि विशेष फिल्म्स ने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है और यही वजह है कि उनकी फिल्में सफल रही हैं। इमरान कहते हैं कि हर बार की तरह इस फिल्म को भी दर्शक पसंद करेंगे।

मगधीरा के हिन्दी रीमेक में रणवीर सिंह

मुंबई.(देश दुनिया). तेलगु की पुरस्कार विजेता फिल्म मगधीरा के हिन्दी रीमेक में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अभिनय करते नजर आएंगे। एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म का अधिकार विकास बहल और अनुराग कश्यप की कम्पनी ने खरीद लिया है। बहल ने बताया कि फैन्टम पर मगधीरा हमारे लिए एक जुनूनी परियोजना है और हमलोग इस फिल्म को फिर से बनाने का अधिकार प्राप्त कर काफी खुश हैं। यह अच्छी बात है कि रणवीर इस फिल्म में है। वह एक जुनूनी प्रेमी, सिपाही और उसी समय एक मनोरंजन करने वाला अदाकार है। इस फिल्म के रीमेक के लिए मगधीरा के सभी बड़े प्रशंसकों का समर्थन प्राप्त है जिसमें अल्लू अरविंद भी शामिल हैं।  इस फिल्म के लिए बहल ने अभी तक किसी अभिनेत्री को नहीं लिया है।

सन्नी का हर एक अंग पहले ही देख लिया


मुंबई. (देश दुनिया). विवादित स्टार कमाल राशिद खान, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि इनका कहना है कि इन्होंने तो पहले ही सन्नी लियोन की फिल्म में उनका जिस्म देख लिया है. बॉलीवुड निर्देशक पूजा भट्ट फिल्म जिस्म 2 में पॉर्न स्टार सन्नी लियोन लीड एक्ट्रेस हैं। कमाल राशिद खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे फिल्म जिस्म 2 को देखने की जरूरत है क्योंकि मैं तो उसके जिस्म के हर एक अंग को यानी हरएक सीन को पॉर्न फिल्मों में पहले ही देख लिया है। बाद में कमाल ने अश्लीलता की हद पार करते हुए कहा कि उन्होंने सन्नी के 'आह', 'उह', 'ओह' के सीन को तो कई बार देखा है। पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को केआरके ने नेट लव कहा था और यह भी कहा था कि उन्हें सन्नी लियोन को नेट पर देखना काफी पसंद है जिसका वह कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते है।

Saturday, January 21, 2012

पायल रोहतगी ने कोलावरी डी पर उठाया सवाल

रोहतक. (देश दुनिया).  बिग बॉस से चर्चा में आई और हमेशा विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अब चर्चित गीत कोलावरी डी पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि यह रियल हिट नहीं है, बल्कि साफ्टवेयर जैनेरेटिड हिट है। वे शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। वे यहां अपनी आने वाली फिल्म वैलेंटाइन नाइट की पब्लिसिटी के लिए आई हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ रैसलर संग्राम सिंह हैं। पायल और विवादों का रिश्ता काफी पुराना है। रियलटी शो बिग बॉस के दौरान वह राहुल महाजन से नजदीकियों और बिकिनी पहनने के कारण सुर्खियों में रही। इसके बाद फिल्मकार दिबाकर बैनर्जी पर आरोपों के कारण वह चर्चा में आई। इस बार पायल ने कोलावरी डी की प्रसिद्धि पर ही सवाल उठाया है।  पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने अपनी राय बेबाकी से रखी। पायल प्लान, 36 चाइना टाउन और ढोल जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, लेकिन उसे ज्यादा पहचान टेलीविजन से ही मिली।  बकौल पायल कोलावरी डी गीत सिर्फ इंटरनेट की वजह से चर्चा आया है। इस गाने के बोल भी कुछ खास नहीं हैं। मशहूर संगीतकार एआर रहमान और गीतकार जावेद अख्तर भी इस पर सवाल उठा चुके हैं। साथ ही पायल रोहतगी आइटम सांग को जरूरी मानती है। पायल रोहतगी ने अपनी आने वाली फिल्म वैलेंटाइन नाइट के बारे में भी विस्तार से बताया। यह फिल्म सोशल नेटवर्किंग साइट पर आधारित है। यह फिल्म फरवरी माह की दस तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके हीरो रैसलर संग्राम सिंह हैं, जो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियलटी शो सर्वाइर इंडिया में काम कर रहे हैं। वह वैलेंटाइन नाइट के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं। फिल्म में पायल कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती का किरदार अदा कर रही है, जबकि संग्राम सिंह कॉल सेंटर के मालिक हैं। संग्राम सिंह मूल रूप से रोहतक जिला के गांव मदीना के रहने वाले हैं, लेकिन इन दिनों पायल रोहतगी से उनकी नजदीकियां सुर्खियों में हैं। यह जोड़ा अब हर जगह एक साथ ही नजर आता है। चर्चा तो यह भी है कि दोनों शादी करने वाले हैं। 

फिल्म समीक्षक निखत काजमी का निधन

मुंबई. (देश दुनिया). वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व पत्रकार निखत काजमी का निधन हो गया है। वे 53 साल की थीं। वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं। निखत का एक अस्पताल में सुबह 8.30 बजे निधन हुआ। वह अपनी पीछे पुत्र रेहान (26) को छोड़ गई हैं। ज्ञात हो कि निखत पिछले दो दशकों से अधिक समय से समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ के लिए लिखती आ रही थीं और ‘साड्डा अड्डा’, ‘चालीस चौरासी’, ‘घोस्ट’ और हालीवुड फिल्म ‘बिल्ट्ज’ की उनकी समीक्षाएं पिछले सप्ताह प्रकाशित हुई थी। 

लारा दत्ता ने बेटी को जन्म दिया

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया। उनके पति और प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ट्विटर में यह जानकारी दी। 33 साल की लारा ने 16 फरवरी, 2011 को महेश भूपति से शादी की थी। महेश भूपति ने यह शुभ समाचार ट्विटर के जरिए शेयर किया। महेश ने ट्वीट किया कि, लड़की है। लारा दत्ता आई लव यू.

ईरानी अभिनेत्री के न्यूड फोटोशूट के बाद लौटने पर पाबंदी

मुंबई. (देश दुनिया). ईरानी अभिनेत्री गोलश्फिथ फरहानी के एक फ्रांसीसी पत्रिका में न्यूड फोटोशूट कराने पर वापस देश लौटने पर पाबंदी लगा दी गई है। फरहानी ने इस मैगजीन में महिलाओं के स्ट्रक्चर के विरोध में सिम्बलिक शूट दिया था। पब्लिकेशन वालों ने फरहानी की तस्वीर ईरान और मिडल ईस्ट के फेसबुक पर देखी थी। अहमदीनेजाद की रूढिवादी सांस्कृतिक नीतियों के कारण इस्लामिक कोड के तहत ईरानी सिनेमा उद्योग उसका पालन करता था। इसी कारण से अभिनेत्री को ईरान छोडकर पेरिस जाना पडा था। अब उसे वापस ईरान में आने से मना कर दिया गया है। फरहानी को मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल एंड इस्लामिक गाइड के अधिकारियों ने ईरान में न आने की हिदायत देते हुए कहा है कि ईरान में ऎसे कलाकारों की कोई आवश्यकता नहीं है। 

इंशाल्लाह कश्मीर फिर से चर्चा में

मुंबई. (देश दुनिया). एक पूर्व कश्मीरी आतंकवादी और उसके 18 वर्षीय फुटबॉलर बेटे की कहानी को लेकर बनी फिल्म इंशाल्लाह फुटबॉल पिछले साल जून में आई थी. लेकिन इस फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी नहीं दी. इसके बावजूद फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर दुनिया भर में दिखाया गया, वहीं 47वें शिकागो फिल्म फेस्टिवल के अलावा इसे कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया और सराहा गया. अब इसके निर्देशक अश्विनी कुमार अपनी नई डॉक्युमेंट्री इंशाल्लाह कश्मीर को लेकर फिर से चर्चा में हैं. भारतीय सेंसर बोर्ड से बचने के लिए उन्होंने नई डॉक्युमेंट्री को इंटरनेट पर फ्री दिखाने का फैसला किया है. यह फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रात 12 बजे से सिर्फ 24 घंटे के लिए इन्टरनेट पर दिखाई जाएगी. माना जा रहा है कि फिल्म कश्मीर के ज्वलंत मुद्दे को फिर से हवा दे सकती है. डॉक्युमेंट्री में दावा किया गया हैकि कश्मीर समस्या के बीच में हम उन लोगों को भूल गए हैं, जो वहां रहते हैं. उनके लिए आजादी के मायने क्या हैं, वे इन सब बातों पर क्या सोचते हैं, इस बारे में हमने जानने की कभी कोशिश नहीं की है. फिल्म निर्देशक अश्विन कुमार कहते है कि कश्मीर के लोगों में भय व्याप्त है. फिल्म डरे हुए लोगों की चौंकाने वाली, दर्दनाक और हृदय विदारक कहानी कहेगी और उन्होंने कहा कि इस सबके लिए जितने जिम्मेदार दहशतगर्द हैं, उतनी ही भारतीय फ़ौज भी. उन्होंने बताया कि इस तरह कश्मीरी लोगों की कहानियों को कैमरे पर उतरना आसान नहीं था. क्योंकि आमतौर पर कश्मीरी खुलेआम बोलने से बचते हैं. और इस वजह से जो सच है सामने नहीं आ पाता. एक ऐसी जगह जिसे कई शायरों और कहानीकारों ने स्वर्ग कहा है. वहां लोगों के अधिकारों का कोई मोल नहीं है.

Friday, January 20, 2012

डिजिटल दौर का शिकार बन गई कोडक कंपनी

मुंबई.(देश दुनिया). कोडक वह कंपनी है, जिसने बीसवीं शताब्दी में फोटोग्राफी की दुनिया में राज किया था, यहां तक कि किसी घटना या व्यक्ति का फोटोग्राफ खींचने को ही ‘कोडक मोमेन्ट’ या ‘कोडक क्षण’ कहा जाने लगा था। यह जायज भी था, क्योंकि कोडक ने ही फोटोग्राफी को आम लोगों की जद में ला दिया था। 
  एक दौर था, जब फोटोग्राफी की फिल्म का लगभग 90 प्रतिशत बाजार कोडक के कब्जे में था। कोडक कंपनी डिजिटल दौर का शिकार बन गई। डिजिटल कैमरे, प्रिंटर वगैरा के बाजार में कोडक उतरी तो, लेकिन वह इस तेजी से बदलती तकनीक की रफ्तार से दौड़ नहीं पाई और पिछड़ गई। उसका खर्च बढ़ता गया और मुनाफा सिमटता गया, पिछले चार वर्ष से घाटा उठाने के बाद अब उसने दिवालिया घोषित किए जाने के लिए अर्जी दी है।
  यह कंपनी आज से 120 वर्ष पहले 1892 में जॉर्ज ईस्टमैन ने अमेरिका में शुरू की थी। तब तक फोटोग्राफी काफी महंगा व्यवसाय थी, शौक तो वह थी ही नहीं, क्योंकि शौकिया लोग भी महंगे कैमरे, फिल्म और बाकी उपकरण नहीं खरीद सकते थे। ईस्टमैन की व्यापारिक नीति यह थी कि सस्ते कैमरे बहुत कम मुनाफे पर बेचे जाएं और असली मुनाफा फोटोग्राफी रोल, डेवलप करने के कागज और रसायन बेचकर कमाया जाए। एक बार कोडक की गाड़ी चल निकली, तो लगभग एक शताब्दी तक उसका इस बाजार में एकाधिकार रहा।
व्यापार के जानकार यह मानते हैं कि इसी एकाधिकार के चलते कोडक आने वाली डिजिटल क्रांति के खतरों से बेखबर रही और तभी सचेत हुई, जब पानी सिर से ऊपर निकल गया। कोडक ने बीसवीं शताब्दी के आखिरी दशक में डिजिटल कैमरे बनाना शुरू किया और ठीक-ठाक स्थिति हासिल कर ली, लेकिन तब तक सेल फोन और टेबलेट के कैमरों ने डिजिटल कैमरों की जरूरत बेहद कम कर दी। 
   कोडक ने नए जमाने के मुताबिक नए उत्पाद विकसित करने के लिए अरबों डॉलर फूंक डाले, लेकिन शायद इक्कीसवीं शताब्दी उसकी शताब्दी थी नहीं। फोटोग्राफी फिल्म का उसका व्यापार सिकुड़ता रहा और दूसरे किसी व्यापार में उसे खास कामयाबी नहीं मिली। कोडक के कर्ताधर्ता यह सोच नहीं पाए कि फोटोग्राफी फिल्म का व्यापार इतनी तेजी से सिकुड़ेगा कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिलेगा।
   कोडक का दिवालिया होना फोटोग्राफी के एक स्वर्णिम युग की समाप्ति है। पिछली शताब्दी की ऐतिहासिक घटनाएं, चाहे वह दूसरा विश्व युद्ध हो या भारत का स्वतंत्रता संग्राम, बर्लिन में रूसी सेना का घुसना हो या बर्लिन की दीवार का गिरना, ये सारी घटनाएं कोडक की फिल्मों पर रिकॉर्ड की गईं। इंसान ने जब चांद के धरातल पर पहला कदम रखा, तो वह घटना भी कोडक की फिल्म पर रिकॉर्ड की गई। कोडक ने सिनेमा में 35 मिलीमीटर की बेहतरीन फिल्म बनाई। 16 मिलीमीटर और 8 मिलीमीटर की रीलें भी कोडक के कारखाने में ही बननी शुरू हुई थीं।
  रंगीन फिल्मों पर जो ईस्टमैन कलर लिखा होता है, वह कोडक संस्थापक जॉर्ज ईस्टमैन के नाम से ही है। लेकिन अब सिनेमा में भी तेजी से डिजिटल युग आ रहा है। परंपरागत सैल्यूलाइड की रील पर अब भी कुछ लोग फिल्म शूट करते हैं, लेकिन इसका दौर खत्म हो रहा है। अब सिनेमाघरों में भी फिल्में डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिये दिखाई जाती हैं। जो ऐतिहासिक व महान फोटोग्राफ या फिल्में कोडक की रीलों पर उतारी गई हैं, वे भी अब हम डिजिटल रूप में ही देखते हैं।


प्रस्तुति: दीपक खोखर 

कोडक कंपनी ने ख़ुद को दिवालिया घोषित किया


न्यूयॉर्क.(देश दुनिया). अमरीकी कैमरा कंपनी ईस्टमैन कोडक ने ख़ुद को दिवालिया घोषित किए जाने के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है. कोडक ने करीब 100 साल पहले फ़ोटोग्राफ़ी को घर-घर में चर्चित किया था और हैंड-हेल्ड कैमरे को बाज़ार में बेचना शुरु किया था.कोडक कंपनी समय के साथ आधुनिक तकनीक को नहीं अपना पाई.कोडक ने एक समय में 60 हज़ार कर्मचारियों को न्यूयॉर्क में नौकरी दी थी, लेकिन अब कंपनी के कर्मचारियों की संख्या केवल 7000 रह गई है.कोडक के सीईओ एंटोनियो एम पेरेज ने कहा कि निदेशक मंडल और पूरा वरिष्ठ स्टाफ सर्वसम्मति से मानता है कि यह एक आवश्यक कदम है। अब खुद को बदलने का समय आ गया है। कंपनी का कहना है कि इस अपील का ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। कोडक पिछले कुछ समय में कैमरों से अधिक प्रिंटर बनाने पर ध्यान दे रही है क्योंकि कंपनी को लगातार नुकसान होता रहा है। दिवालिया होने के कानून के तहत जब कोई कंपनी अपील करती है तो उस पर विचार किया जाता है। अगर अपील मंजूर हो जाती है तो कंपनी को लेनदारों को कुछ समय केलिए पैसे नहीं देने का और खुद को बदलने का मौका मिलता है। कोडक में 19 हजार लोग काम करते हैं और इस अपील का उन पर भी असर पड़ सकता है। 80 के दशक में कोडक में करीब डेढ़ लाख लोग काम करते थे। फोटोग्राफी में डिजिटल क्रांति के आने के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए कोडक फिल्मों की जरूरत घटने लगी। इसी के चलते कंपनी इस हालत में आ खड़ी हुई है। 

बाफ्टा पुरस्कारों की दौड़ में सबसे आगे द आर्टिस्ट

लास एंजेलिस.(देश दुनिया).69वें गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली मूक फ्रेंच फिल्म द आर्टिस्ट सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 12 श्रेणियों में नामांकन के साथ ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कारों की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। निर्देशक टॉमस एलफ्रेडसन की फिल्म टिंकर टेलर सोल्जर स्पाई 10 नामांकनों और मार्टिन स्कोरसेसे की ह्यूगो नौ नामांकनों के साथ द आर्टिस्ट को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा द आर्टिस्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए माइकल हजानाविसियस, जेन दूजारदिन को मुख्य अभिनेता, बेरेनाइस बेजो को मुख्य अभिनेत्री और लुडोविस बोउर्स को सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत के लिए नामांकन मिला है। इसके साथ-साथ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ चलचित्र, एडिटिंग, प्रोड्क्शन डिजाइन, पोशाक डिजाइन, ध्वनि, मेकअप और बालों की सज्जा श्रेणी में भी नामांकन मिला है। नामांकनों के मामले में दूसरे नम्बर पर चल रही टिंकेर टेलर सोल्जर स्पाई को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, रूपांतरति पटकथा, प्रमुख अभिनेता, मूल संगीत, चलचित्र, प्रोड्क्शन डिजाइन, पोशाक डिजाइन और ध्वनि श्रेणी में रखा गया है। अन्य फिल्मों में द डिसेंडेंट्स, ड्राइव और द हेल्प को सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित किया गया है।

अब ब्रिटेन में ही होगी जेम्स बांड की शूटिंग

लंदन.(देश दुनिया). जेम्स बांड की फिल्म ‘स्काईफॉल’ की लगभग पूरी शूटिंग अब सिर्फ ब्रिटेन में ही होगी। फिल्म निर्माता अब बजट में कटौती के चलते शूटिंग के लिए बाली और चीन नहीं जाना चाह रहे हैं। ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार डेनियल क्रेग की मुख्य भूमिका से सजी यह फिल्म पहले बाली और चीन में भी शूाट की जानी थी। पर अब निर्माता सिर्फ तुर्की को ही एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। सूत्र के अनुसार, कई तकनीकी और आर्थिक मुश्किलों के कारण फिल्म सिर्फ तुर्की में ही शूट की जाएगी। 

राजेश रोशन को मिलेगा लता मंगेशकर सम्मान

मुंबई.(देश दुनिया). वर्ष 2010-11 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान संगीतकार राजेश रोशन को दिया जाएगा। अलंकरण समारोह 6 से 8 फरवरी तक इंदौर में आयोजित होगा। राजेश रोशन को 8 फरवरी को गरिमामय समारोह में दो लाख रुपये, सम्मान-पट्टिका एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित होने वाले संगीत निर्देशक राजेश रोशन फिल्म संगीत निर्देशन के क्षेत्र में माधुर्य एवं मौलिकता की एक विशिष्ट पहचान हैं। रोशन का जन्म 24 मई, 1955 को हुआ। महान संगीतकार रोशन के पुत्र राजेश रोशन ने तीन दशक पहले अपने कॅरियर का आरंभ हास्य अभिनेता महमूद की फिल्म कुआरा बाप से किया। अपनी दूसरी ही फिल्म जूली में उनको अपार सफलता मिली एवं फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उधार का सिंदूर, प्रियतमा, स्वामी, खट्टा-मीठा, दूसरा आदमी, दिल्लगी, देश-परदेश, बातों-बातों में, मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, मनपसंद, दो और दो पांच, आपके दीवाने, लूटमार, याराना, खुद्दार, कामचोर, काश, किंग अंकल, करण-अर्जुन, कोयला, कहो न प्यार है, कोई मिल गया, कृश, काइट्स आदि प्रमुख श्रेष्ठ फिल्में सफल हैं।  

एंथनी गोंजाल्विस का गोवा में निधन

पणजी. (देश दुनिया). फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के गाने 'माई नेम इज़ एंथनी गोंजाल्विस...' में जिस एंथनी गोंजाल्विस का जिक्र होता है, वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. जिस नाम पर रचे-बसे किरदार ने फिल्मी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन को चमका दिया, वो नाम मशहूर संगीतकार एंथनी गोंजाल्विस का था. गोंजाल्विस लंबे समय से बीमार थे. उन्‍होंने गोवा के मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. वह 88 साल के थे.गोंजाल्विस संगीतकार प्यारेलाल के गुरु थे. अपने गुरु का मान बढ़ाने के लिए ही प्यारेलाल ने अमिताभ के किरदार एंथनी के साथ एंथनी गोंजाल्विस जोड़ा था.बाद में इस गाने की इसी पंक्ति पर बाकायदा 2007 में एक फिल्म 'माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस' भी बनी. गौरतलब है कि वायलन बजाने में माहिर गोंजाल्विस ने कई फिल्मों में अपनी संगीत सेवाएं दीं.

Thursday, January 19, 2012

'देसी' स्टायल में वीना मलिक के ठुमके

मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक फिल्ममेकर रूमी जाफरी की अक्षय खन्ना-श्रिया शरण स्टारर फिल्म 'गली गली में चोर है' में एक आइटम नंबर कर बॉलीवुड में इंट्री करने वाली हैं। इसमें उनका आइटम नंबर 'छन्नो' रिलीज होने के पहले ही सुर्खियों में आ चुका है। इस गाने में वीना ने 'देसी' स्टायल में ठुमके लगाए हैं।

10 फरवरी को प्रदर्शित होगी "मैरिड 2 अमेरिका"

मुंबई. (देश दुनिया). लेखक निर्देशक दिलीप शंकर पांच साल के लम्बे अन्तराल के बाद बॉलीवुड के लिए "मैरिड 2 अमेरिका" नामक फिल्म लेकर आ रहे हैं। पहले यह फिल्म 3 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे सरकाया गया है। अब यह फिल्म 10 फरवरी को प्रदर्शित होगी।  अंधेरी के द क्लब में एक कार्यक्रम में फिल्म का संगीत जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म के अदाकार अर्चना जोगलेकर, रघुवीर यादव, चेतन पंडित, अशोक समर्थ, अखिलेन्द्र मिश्रा, गणेश यादव के साथ दिलीप शंकर, संगीतकार अनवर  हुसैन, गीतकार इब्राहीम अश्क आदि थे.