Total Pageviews

Thursday, June 21, 2012

प्रीति ने 'दो और फिल्में साइन की

मुंबई। (देश दुनिया)।  अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 'इश्क इन पेरिस' के बाद दो और फिल्में साइन की हैं। इन फिल्मों के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इंकार करने वाली प्रीति ने बस इतना कहा कि मैंने दो और फिल्में साइन की हैं लेकिन अभी मैं उनके बारे में बात नहीं कर सकती। हालांकि ऐसी खबरें भी आईं थीं कि निर्देशक नीरज पाठक अपनी नई फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' के लिए प्रीति को साइन करने का इंतजार कर रहे थे। आखिरी बार प्रीति 2008 में आई फिल्म हीरोज़ में दिखीं थीं। फिलहाल वो अपनी वापसी के लिए अपने ही प्रोडक्शन में बनने वाली 'इश्क इन पेरिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म होगी। प्रेम सोनी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में प्रीति एक पारसी महिला का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में फ्रांसिसी अभिनेत्री इसाबेल अडजानी भी काम कर रही हैं। यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

राजेश खन्ना का खाना बंद

मुंबई। (देश दुनिया)। गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना अस्वस्थ हैं और पिछले तीन चार दिन से उन्होंने खाना बंद कर दिया है। राजेश खन्ना के मैनेजर अश्विन ने बताया कि वह बीमार हैं और घर पर हैं। पिछले तीन चार दिन से वह कुछ नहीं खा रहे हैं। डिंपलजी लगातार उनके साथ हैं और बेटी रिंकी भी आज उन्हें देखने आईं। 
69 वर्षीय राजेश खन्ना 1982 में डिंपल कपाड़िया से अलग हो गए थे और उनकी दो बेटियां टिवंकल और रिंकी हैं। इससे पूर्व अप्रैल में राजेश खन्ना को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी सिने जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और एक समय उनका फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाता था। अपने प्रशंसकों में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने 1960 और 1970 के दशक में आराधना, आनंद, अमर प्रेम, सफर और बावर्ची जैसी दर्जनों फिल्मों के जरिए फिल्म उद्योग पर राज किया।

Wednesday, June 20, 2012

भट्ट कैंप में शक्ति कपूर की बेटी

मुंबई. (देश दुनिया)।  शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने महेश भट्ट की  फिल्म आशिकी-2 में आदित्य राय कपूर के साथ काम करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। जैसे ही जैसे ही यश और आदित्य चोपड़ा को पता चला तो उन्होंने तत्काल उसे एक फिल्म का ऑफर भेज दिया क्योंकि इस फिल्म की तारीखें महेश भट्ट की फिल्म के साथ टकराती थीं इसलिए श्रद्धा ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया। श्रद्धा ने यशराज फिल्म्स के साथ 3 फिल्मों के लिए अनुबंध किया था। पहली फिल्म लव का दि एंड एक वर्ष से भी ज्यादा समय पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। उसके बाद श्रद्धा अगली फिल्म का इंतजार करती रही लेकिन किसी ने उसे पूछा तक नहीं।

फिल्म के सेट पर एम्मा थॉम्पसन निर्वस्त्र

हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन हाल ही में उस समय पशोपेश मे पड गई जब वह फिल्म के सेट पर लगभग पूरी तरह निर्वस्त्र हो गई। एम्मा फिल्म लव पंच के सेट पर टॉपलैस हो गई। दरअसल एम्मा पर एक सीन फिलमाया जा रहा था। सीन में एम्मा को समुद्र के ठंडे पानी डुबकी मारनी थी। डुबकी मारने के बाद जब टॉपलैस एम्मा पानी से बाहर आई तो उनके शरीर के नीचले हिस्से पर सिर्फ एक टॉवल लिपटा हुआ था और ऊपर से वह टॉपलैस थी। एम्मा की यह स्थिति देखकर तुंरत क्रू की एक फीमेल सदस्य ने तौलिये से एम्मा का तन ढंका। वैसे 53 साल की उम्र में भी एम्मा ने अपनी फिगर को काफी मेंटेन कर रखा है। एम्मा ने थोडी देर सूरज की रोशनी में बैठकर खुद को गर्म किया। लव पंच एक रिटायर्ड कपल की कहानी है जिनके पैसे चोरी हो जाते हैं। गौरतलब है कि एम्मा दो बार ऑस्कर विजेता रह चुकी हैं।

लघु फिल्म में अजय देवगन और काजोल

मुंबई। (देश दुनिया)। महाराष्ट्र सरकार के कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रयासों के तहत बनाई जा रही एक लघु फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और उनकी अदाकारा पत्नी काजोल एक साथ दिखाई देंगे। नौ साल की बेटी के माता-पिता काजोल-अजय कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान से जुड़ गये हैं और इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं। अजय ने एक बयान में कहा कि हम इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह एक महीने में शूटिंग के लिए तैयार हो जानी चाहिए। मैं और काजोल दोनों इसमें होंगे और कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बात करेंगे।  हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपने टीवी शो सत्यमेव जयते में इस संवेदनशील मुद्दे को उठाया था। महाराष्ट्र के बीड, सोलापुर और लातूर जिलों में हाल ही में कन्या भ्रूण हत्या के अनेक मामले में सामने आने से सरकार और जनता में खलबली मच गयी थी।

माधुरी के प्रशसंक हैं नसीरूद्दीन शाह

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि वह धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ‘प्रशसंक’ हैं तथा फिर उनके साथ काम करने को इच्छुक हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आने जा रहे अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि वह धक धक गर्ल के ‘प्रशसंक’ हैं तथा फिर उनके साथ काम करने को इच्छुक हैं.‘डेढ़ इश्किया वर्ष 2010 में आयी फिल्म इश्किया की अगली कड़ी है. इश्किया में विद्या बालान, नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी नजर आए थे.इस नयी फिल्म में नसीरूद्दीन और अरशद तो रहेंगे ही लेकिन विद्या के स्थान पर माधुरी नजर आयेंगी.ऐसा नहीं है कि माधुरी और नसीरूद्दीन पहली बार सुनहरे पर्दे पर एक साथ नजर आयेंगे. इससे पहले दोनों राजीव राय की ‘त्रिदेव’ , पंकज पराशर की ‘राजकुमार’ तथा एम एफ हुसैन की ‘गजगामिनी ’ में काम कर चुके हैं.नसीरूद्दीन ने एक कार्यक्र म के अवसर पर कहा, ‘‘माधुरी और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं उनका प्रशसंक हूं. मैं नहीं जानता कि मेरी कितनी फिल्में उन्होंने देखी हैं लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं और मुझे फिर उनके साथ काम करने का इंतजार है.’’

अक्षय की फिल्म में सोनाक्षी का आइटम

मुंबई। (देश दुनिया)। फ़िल्मकार अश्विनी यार्डी ने अपनी फिल्म "ओह माय गॉड" में सोनाक्षी को एक विशेष गीत के लिए साइन किया है। हालांकि इस फिल्म में कोई नायिका नहीं है लेकिन अक्षय कुमार सोनाक्षी के साथ मिली अपनी सफलता को भुनाने के लिए अपनी इस फिल्म में उन्हें लेकर आए हैं। उनके लिए एक तडक भडक से भरपूर गीत रखा गया है। राउडी राठौर के बाद अक्षय-सोनाक्षी की सितंबर में जोकर आने वाली है और इसके बाद उनकी यह तीसरी ऎसी फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ हैं। ओह माय गॉड परेश रावल के लोकप्रिय गुजराती नाटक कांजी विरूद्ध कांजी पर आधारित होगी। इस फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में नजर आएंगे।

मधुर भंडारकर पर फैसला सुरक्षित

मुंबई। (देश दुनिया)। दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर पर फिल्म फैशन की कहानी और विचार एक किताब से चोरी करने और लेखक को श्रेय नहीं देने के आरोप वाली याचिका पर अपना फैसला 27 जून के लिए सुरक्षित रखा है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय शर्मा ने अभिनेत्री से लेखिका बनीं सीमा सेठ की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने भंडारकर पर फिल्म फैशन का विचार अपनी किताब अल़ड़ोराडो से चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। किताब 29 अक्टूबर, 2008 को फिल्म रिलीज होने से तीन महीने पहले ही प्रकाशित हुई थी। अदालत ने सीमा सेठ की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता लेने के अदालत के सुक्षाव के बावजूद खुद दलीलें रखीं। उन्होंने दलील दी कि भंडारकर ने खुले तौर पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। उन्होंने मामले में यूटीवी मोशन पिक्चर्स के रॉनी स्क्रूवाला को भी एक पक्ष बनाया है। सीमा ने मामले में 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। सीमा ने कहा, कथित किताब से पूरी कहानी और विचार चुराया गया जिसकी कहानी कोलकाता में शुरू होती है जहां मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली एक लड़की मुंबई जाना चाहती है लेकिन उसके पिता विरोध करते हैं वहीं मां उसका साथ देती हैं। फरियादी ने पहले अदालत में कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी और स्थानीय पुलिस उन्हें मदद नहीं कर रही।

कविता राधेश्याम बनी सिल्क स्मिता

मुंबई। (देश दुनिया)। पांच घंटे में पांच करोड़ फिल्म की अभिनेत्री कविता राधेश्याम ने फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले कथित रुप से सिल्क स्मिता को समर्पित अपना फोटोशूट कराकर हंगामा मचा दिया है. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से पहले कविता के इस फोटोशूट को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म में कोई दम नहीं है, इसलिये कविता किसी भी तरह लटके-झटके दिखा कर दर्शकों को सिनेमाघर तक ले जाने की असफल कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि कविता राधेश्याम इससे पहले पेटा के लिये जानवरों को बचाने के नाम पर न्यूड फोटो खिंचवा चुकी हैं. अब 1996 में आत्महत्या करने वाली सिल्क स्मिता की स्मृति में कविता ने तस्वीरें उतरवाई हैं. कविता के अनुसार सिल्क स्मिता एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और प्रतिभा के बल पर पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया. मैं सिल्क की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. उन्होंने अपना पूरा जीवन खुद के बनाए उसूलों पर जिया, इसलिए ये फोटोशूट मैंने उन्ही को समर्पित किया है.

एक्शन फिल्म बनाएंगे रेमो डिसूजा

मुंबई। (देश दुनिया)। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा की डांस आधारित ड्रामा फिल्म एनीबडी कैन डांस (एबीसीडी) तो प्रदर्शन के लिए तैयार है ही, लेकिन अब वह एक्शन फिल्म बनाने का भी मन बना चुके हैं। रेमो का दावा है कि उनकी यह एक्शन फिल्म भारत की आज तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। रेमो की मानें तो उनकी यह एक्शन फिल्म राउडी राठौड़ या दबंग जैसी नहीं होगी। यह कुछ अलग होगी। रेमो कहते हैं, इसकी कहानी असली है। राउडी राठौड़ वगैरह तो 80 के दशक की मसाला फिल्मों का रीमेक हैं, जिनका चलन कुछ वर्षों बाद लौटकर आ गया है। लेकिन कुछ सालों में ये चलन बदलते रहते हैं। मेरी एक्शन फिल्म हॉलावुड की टक्कर की होगी। इस फिल्म के बारे में रेमो बताते हैं कि यह एक्शन फिल्म ऐसा काम है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहता था। मैं इसकी कहानी पर पिछले सात सालों से काम कर रहा हूं। यह पूरी फिल्म थ्री डी में शूट होगी और बहुत बड़ी फिल्म होगी। हालांकि इतनी बड़ी फिल्म के बजट के बारे में रेमो का कहना है, लोग इतना ज्यादा पैसा लगाने से डरते हैं। मैं लोगों से संपर्क कर रहा हूं। शायद कोई इतना ज्यादा पैसा लगाने के लिए राजी हो जाए।
रेमो की अगली फिल्म एबीसीडी 15 सितंबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी। इस थ्री डी डांस फिल्म में प्रभुदेवा और गणेश आचार्या जैसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मुख्य किरदारों में शामिल हैं। साथ ही रिएलिटी डांस शो डांस इंडिया डांस के विजेता सलमान खान, धर्मेश, प्रिंस, मयूरेश और रूशाली भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Monday, June 18, 2012

'मर्डर 3' में इमरान की जगह रणदीप हुड्डा

मुम्बई। (देश दुनिया). बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट का बेटा विशेष फिल्म 'मर्डर 3' से निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत के लिए बिल्कुल तैयार है। अपने प्रोड्क्शन हाउस का नाम बेटे के नाम पर रखने वाले महेश (60) ने बताया, " 'मर्डर 3' का निर्देशन विशेष करेंगे। अगला वर्ष विशेष फिल्म्स का 25वां वर्ष है और इस मौके पर विशेष निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।" महेश और उनके भाई मुकेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित विशेष फिल्म्स ने रोहित रॉय, अन्नु अग्रवाल और जॉन अब्राहम जैसे कई कलाकारों को बॉलीवुड में शुरुआत दी है। उन्होंने कहा, " 'मर्डर 3' हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी की यशराज बैनर के लिए 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' थी। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है।" वर्ष 2004 में प्रदर्शित 'मर्डर' में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत मुख्य भूमिका में थे और फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। वहीं वर्ष 2011 में आई 'मर्डर 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और मुख्य भूमिका इमरान और जैकलिन फर्नाडीज ने निभाई थी। लेकिन 'मर्डर 3' में इमरान की जगह रणदीप हुड्डा नजर आएंगे और अदिति राव हैदरी उनकी सह-कलाकार होगी। फिल्म की शूटिंग जुलाई के आखिर तक शुरू हो जाएगी और इसका 90 प्रतिशत हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में फिल्माया जाएगा।

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया)।  फिल्म निर्माता सोहेल खान की आने वाली फिल्म ‘शेर खान’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बनाने जा रहे हैं । सोहेल की फिल्म में शेर खान की भूमिका बड़े भाई सलमान खान निभाने जा रहे हैं। फिल्म के केवल विजुअल और एक्शन इफेक्ट पर ही 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाने वाले हैं। अब तक की सबसे महंगी फिल्म शाहरुख खान की रा.वन है जिसे बनाने में कुल 120 करोड़ रुपए की लागत लगी थी।

'ये कहां आ गए हम'

मुंबई। (देश दुनिया)। शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर यशराज बैनर की फिल्म का नाम तय हो गया है। फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा की समझ में नहीं आ रहा था कि इसे क्या टाइटल दिया जाए? पहले इस फिल्म का नाम 'जय' रखा गया। परंतु यह नाम कुछ जमा नहीं। इसके बाद 'लंदन इश्क' टाइटल देने की योजना बनी, लेकिन इस नाम पर भी बैनर के प्रमुख जनों की सहमति नहीं बन पाई।  अब इस फिल्म का नाम होगा, 'ये कहां आ गए हम'। इस शीर्षक की प्रेरणा यश चोपड़ा को अपनी ही पूर्व चर्चित फिल्म सिलसिला से मिली है।

Saturday, June 9, 2012

पेटा से जुड़े जिस्म 2' के कलाकार

मुम्बई. (देश दुनिया)।  फिल्म 'जिस्म 2' के कलाकार पशु हित में काम करने वाले समूह पेटा से जुड़ गए हैं और सभी ने फिल्म में पहने गए अपने कपड़ों की नीलामी करने का फैसला किया है. 'जिस्म 2' वर्ष 2003 में आई बिपाश बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत 'जिस्म' का सिक्वेल है. सिक्वेल में भारतीय मूल की कैनेडियाई पॉर्न स्टार सनी लियोन, रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.  'जिस्म 2' के ट्विटर पेज पर लिखा गया, " 'जिस्म 2' के कपड़ों की नीलामी से इकट्ठा धन पेटा भारत को दिया जाएगा." बाद में फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने दोबारा से ट्विट पर इस बात की पुष्टि कर दी. फिल्म के सह-निर्माता डिनो मोरिया और सनी को अलग से आवारा कुत्तों को अपनाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के लिए शूट भी किया गया. वहीं पूजा ने आठ आवारा कुत्तों को अपनाया, जो अब उनके साथ उन्हीं के घर रहते हैं.  पेटा इंडिया की प्रमुख पदाधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने मदद के लिए पूजा की जमकर तारीफ की. पेटा के लिए सनी के विज्ञापन वर्ष के अंत तक प्रदर्शित होंगे. 'जिस्म 2' अगले महीने की 27 तारीख को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी. 

सतीश कौशिक की 'प्रॉमिस डैड'

मुंबई। (देश दुनिया)। 'ब्रिक लेन' के बाद अब अभिनेता सतीश कौशिक अपनी अंग्रेजी भाषा की आने वाली फिल्म 'प्रॉमिस डैड' को लेकर खासे उत्साहित हैं। सतीश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि लंदन में अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'प्रॉमिस डैड' की शूटिंग कर रहा हूं...पिता की भूमिका कर रहा हूं...ठंड का मौसम और बारिश है। रितेश सिन्हा के संचालन में बन रही यह फिल्म एक बेटे और पिता के बीच भावुक सम्बंधों की कहानी है। इससे पूर्व सतीश 2007 में पुरस्कार जीत चुकी ब्रिटिश फिल्म 'ब्रिक लेन' में काम कर चुके हैं। साराह गावरोन निर्देशित यह फिल्म मोनिका अली के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतर है।

Thursday, June 7, 2012

धनुष से इश्क करेगी सोनम

मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री सोनम कपूर निर्देशक आनंद एल राय की आने वाली फिल्म 'रांझना' में कोलावेरी डी से मशहूर हुए अभिनेता धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम का कहना है कि उनका इस फिल्म में किरदार कुछ अलग होगा। सोनम का कहना है कि फिल्म 'रांझना' में उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ अलग तरह का काम करने की तलाश है और रांझना में उनका किरदार कुछ इसी तरह का होगा। सोनम ने कहा कि बॉलीवुड में उनका किसी भी अभिनेत्री से कॉम्पिटिशन नहीं हैं। अगर कॉम्पिटिशन है तो वह खुद से ही है। सोनम का मानना है कि वह खुद को हर लिहाज से इम्प्रूव करना चाहती हैं। सोनम का कहना है कि उनका हमेशा से ही फैशन के प्रति रूझान रहा है। कपड़ों के चयन और नए स्टाइल पर उनकी नजर हमेशा बनी रहती हैं। सोनम का कहना है कि निर्देशक को उन पर भरोसा होता है इसलिए फिल्म के लिए उन्हें खुद ही परिधान चुनने की छूट दी जाती है।  

मेरी पहली सच्ची प्रेम कहानी

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म निर्माता आनिर इस वक्त नई फिल्म 'शब' पर काम कर रहे हैं. अपनी फिल्म 'माय ब्रदर निखिल' और 'आई एम' के माध्यम से एचआईवी/एड्स और समलैंगिकता जैसे मुद्दों को उठाने वाले फिल्म निर्माता आनिर इस वक्त नई परियोजना 'शब' पर काम कर रहे हैं. यह उनकी पहली प्रेम कहानी है.ओनिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मैं समझता हूं कि 'शब' मेरी पहली सच्ची प्रेम कहानी है.यह प्यार और कामुकता, चाहता और जरूरत पर आधारित फिल्म है."परियोजना इस वक्त अपने लेखन चरण में हैं.ओनिर ने बताया, "मेरी पटकथा 'शब' को दो महीने के अंतराल के बाद फिर से पढ़े.लिखना एक अंतहीन प्रक्रिया है."अपनी फिल्म 'आई एम' के लिए हालही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले ओनिर ने कहा कि वह फिल्म की पटकथा पर पिछले 10 वर्षो से काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मैं समझता हूं कि 'शब' अब तक की सबसे मुश्किल पटकथा है.यह भावुक रिश्तों की कहानी है..ऐसी पटकथा जिस पर मैं बीते 10 वर्षो से कार्य कर रहा हूं." ओनिर को उम्मीद है कि परियोजना पर जल्द की काम शुरू हो जाएगा.

शोभराज पर बनेगी 'जेलब्रेक'

मुंबई। (देश दुनिया)। बिकिनी किलर नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय अपराधी चार्ल्स शोभराज के दिल्ली की मशहूर तिहाड़ जेल तोड़कर भागने की घटना पर फिल्मकार कुमार मंगत फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'जेलब्रेक' रखा गया है और इसका निर्देशन प्रवाल रमन करेंगे। इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और जेलब्रेक बिल्कुल नए रूप-रंग में होगी। मंगत के बेटे अभिषेक पाठक का कहना है कि प्रवाल ने शोभराज पर काफी शोध किया है और वही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। मालूम हो कि इससे पहले शोभराज की जीवनी पर संजय दत्त एक फिल्म बनाने जा रहे थे, जिसमें वही मुख्य भूमिका निभाते लेकिन कानूनी पचड़ों के कारण संजय ने इस योजना से हाथ खींच लिया। संजय की फिल्म का भी निर्देशन प्रवाल को ही करना था लेकिन शोभराज ने इस फिल्म के निर्माण को चुनौती देकर इसे बनने नहीं दिया था। इसका कारण यह था कि फिल्म के नाम में शोभराज का नाम भी शामिल था। अब जबकि पाठक और प्रवाल ने इस फिल्म को 'जेलब्रेक' नाम दिया है, इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं आएगी और इसमें मुख्य तौर पर 1986 की उस घटना को दिखाया जाएगा, जिसमें शोभराज तिहाड़ से फरार हो जाता है। फिल्म की मुख्य भूमिका सैफ अली खान या फिर इमरान हाशमी को मिल सकती है। पाठक ने बताया कि हम इमरान या फिर सैफ में से किसी एक के नाम पर विचार कर रहे हैं। शोभराज इन दिनों नेपाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। कई देशों द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया शोभराज को भारत ने 1986 में गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह बेहद चालाकी से तिहाड़ के सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंककर भागने में सफल रहा था। 

Wednesday, June 6, 2012

अमिताभ का एक और पक्ष

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म निर्माता आर. बालकृष्णन उर्फ बाल्की अपनी अगली फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बनाएंगे, जिसकी शूटिंग इस वर्ष के अंत तक शुरू होने की सम्भावना है। यह फिल्म अमिताभ का एक और पक्ष दिखाएगी। इससे पहले अमिताभ उनकी 'चीनी कम' और 'पा' में अकल्पनीय किरदार निभा चुके हैं। बालकृष्णन ने बताया, "मैं अमितजी के साथ एक फिल्म लिख रहा हूं। यह अमित जी का एक और पक्ष दिखाएगी। वह मेरे सपनो के कलाकार हैं, इसलिए मैं कोई भी ऐसी चीज नहीं करूंगा, जो मैं स्वयं भी उनके बारे में नहीं देखना चाहता।" उन्होंने कहा, "मैं अभी फिल्म के बारे में अधिक बात नहीं कर सकता। यह बहुत जल्दी होगा।" फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछे जोन पर बालकृष्णन ने कहा, "आशा है कि इस वर्ष के अंत तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हम फिल्म की पूरी शूटिंग भारत में करेंगे।" 'चीनी कम' में अमिताभ 60 वर्ष के कुंवारे हैं, जो 30 वर्ष से अधिक उम्र की लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं। वहीं 'पा' में उन्हें प्रोगेरिया पीड़ित दिखाया गया है।                

जेनेट जैक्सन बनाएगी हिजड़ों पर फिल्म

लास एंजेलिस। (देश दुनिया)। गायक-अभिनेत्री जेनेट जैक्सन एक वृत्तचित्र फिल्म के जरिए हिजड़ों के समुदाय के प्रति जागरूकता लाएंगी। जेनेट ने इस वृत्तचित्र के लिए एक कार्यकारी निर्माता के साथ अनुबंध किया है। वह 'ट्रूथ' नाम से बनने जा रही इस फिल्म के लिए हिजड़ों के साक्षात्कार भी लेंगी। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक 46 वर्षीया जेनेट कहती हैं, "मेरे लिए सभी लोग बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे दोस्त बने और मैंने अलग तरह के जीवन के सम्बंध में जाना। 'ट्रूथ' हमारी एक कोशिश है जिसके जरिए हम कहना चाहते हैं कि आप उन लोगों को समझने की कोशिश करें जिनका जीवन आपसे कुछ अलग है जबकि दिल सभी के समान हैं।"उन्होंने कहा, "मैं नफरत को दूर करना और समझ बढ़ाना चाहती हूं।" रॉबर्ट जैसन फिल्म का निर्देशन करेंगे।

27 जुलाई को रिलीज होगी `जिस्म-2`

मुंबई. (देश दुनिया)।  सनी लियोन की पहली बॉलीवुड फिल्म `जिस्म-2` 27 जुलाई को रिलीज होगी। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होनी थी पर अब एक सप्ताह पहले होगी

उमराव जान का सीक्वल बनेगा

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्मकार मुजफ्फर अली अब अपने निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म उमराव जान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। 1981 में बनी उनकी इस फिल्म में रेखा ने लीड भूमिका अदा की थी, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी हासिल हुआ था। जाने माने स्क्रिप्ट राइटर जावेद सिद्दीकी इस फिल्म के सीक्वल के लिए डायलॉग और स्क्रिप्ट का काम कर रहे हैं। काफी समय से मुजफ्फर अली ने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, इसलिए अब उनकी इच्छा है कि एक बार फिर वे निर्देशन के मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। मुजफ्फर अली फिल्म निर्देशन के अलावा पेंटिंग बनाते हैं और कविताएं लिखते हैं। उनकी रुचि डिजाइनिंग में भी है। मुजफ्फर के बेटे शाद अली बॉलीवुड के युवा निर्देशक हैं, जो साथिया, बंटी और बबली और झूम बराबर झूम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।   

फिल्म में 300 किरदार

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि उनकी फिल्म में करीब 300 किरदार हैं। दो हिस्सों में बनी यह फिल्म पांच घंटे की है। पहला‌ हिस्सा भारत में इसी साल रिलीज किया जाएगा। अनुराग ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में तिग्मांशु सबसे लंबा किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिशु हमेशा से ही अच्छे अभिनेता रहे हैं। लोगों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है। इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले पान सिंह तोमर के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के बारे में कश्यप हमेशा से जानते थे कि उनमें एक बेहतरीन अभिनेता छिपा है। अनुराग ने भी तिग्मांशु की फिल्म शागिर्द में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी इसलिये जब अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर काम शुरु किया तो उन्होंने तिग्मांशु से इसमें काम करने के लिये बात की। कम ही लोगों को पता है कि धूलिया पहले अभिनेता बनना चाहते थे और उन्होंने इसके लिये राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में दाखिला भी लिया था। अनुराग ने कहा कि धूलिया ज्यादा अभिनय नहीं करना चाहते। वह फिल्में बनाना चाहते हैं पर मुझे लगता है कि वह अभिनय से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पायेंगे क्योंकि वह इसमें बहुत अच्छे हैं। 

'शादी के साइड इफेक्ट्स' में विद्या और फरहान

मुंबई। (देश दुनिया)। प्रीतीश नंदी की आगामी फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में विद्या बालन और फरहान अख्तर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म 2006 में आई रोमांटिक फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' का सीक्वल है। पूर्व में आई फिल्म में राहुल बोस और मल्लिका सेहरावत रोमांटिक कॉमेडी में थे जिसमें आधुनिक संबंधों की कठिनाइयों को दिखाया गया था, जबकि सीक्वल में विद्या और फरहान हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद उनकी कहानी किस तरह बढ़ी। निर्माता प्रीतीश नंदी ने बताया कि हम तीन साल से सीक्वल की योजना बना रहे थे। हमने कहानी के साथ कभी समझौता नहीं किया, इसलिए हमें लिखते समय वक्त लिया। जहां तशा और सिद की कहानी छूटती है...कहानी वहां से अगे बढ़ती है...उनकी शादी होती है...उनके वैवाहिक जीवन में क्या परिवर्तन आते हैं...संबंधों में बदलाव। और वे किस तरह परिवर्तनों से निपटते हैं।

नाओमी वॉट्स बनेगी मर्लिन

लन्दन। (देश दुनिया)। अभिनेता ब्रैड पिट ने बीते दौर की अभिनेत्री मर्लिन मोनरो के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने के लिए स्वीकृति दे दी है। लम्बे समय से इसका निर्माण टल रहा था। इस फिल्म में नाओमी वॉट्स मर्लिन की भूमिका में होंगी। एंड्रयू डोमिनिक इसका निर्देशन करेंगे। पिट पूर्व में भी डोमिनिक के साथ 'द एसेसिनेशन ऑफ जेसी जेम्स' पर काम कर चुके हैं। अब वह अपनी प्लैन बी निर्माण कम्पनी के जरिए मर्लिन पर फिल्म बनाएंगे।