Total Pageviews

Monday, September 17, 2012

किसी दौड़ में शामिल नहीं परिणीति चोपड़ा


मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा खुद को महत्वाकांक्षी तो मानती हैं लेकिन उनका कहना है कि वे सफलता की किसी दौड़ में शामिल नहीं हैं. ‘इशकजादे’ और ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में अपने दमदार अभिनय दर्शकों की वाहवाही बटोर चुकी परिणीति ने कहा, ‘‘मैं अच्छा काम करने के लिए महत्वाकांक्षी हूं और उसे अच्छी तरह करती भी हूं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं हूं और न ही ऐसा बनना चाहती हूं. मैं सुबह यह सोचकर नहीं उठती कि मुझे सभी अच्छी फिल्में अपने नाम करनी हैं.’’ 24 वर्षीय परिणीति एमबीए कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वह सिर्फ अपने फिल्मी कॅरियर पर ही निर्भर नहीं हैं. उन्होंने वापस लौटकर अपनी पढ़ाई के बल पर नौकरी पाने का विकल्प अपने सामने हमेशा खुला रखा है. परिणीति ने कहा, ‘‘मैं बॉलीवुड में एक बड़ी अभिनेत्री बनने की सोच के साथ बड़ी नहीं हुई. इसलिए यह मेरे लिए करो या मरो वाली स्थिति नहीं है. अगर मुझे सफलता मिलती है तो ठीक वर्ना मेरे पास मेरी पढ़ाई और डिग्री है कि मैं वापस जा सकूं. तब मैं अपनी पसंद का कोई दूसरा काम कर लूंगी.’’ परिणीति बेशक अपनी शुरूआती दो फिल्मों में ही एक अभिनेत्री के तौर पर काफी तारीफ पा चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी उन्हें एक लंबा सफर तय करना है. वैसे परिणीति का मानना है कि उनमें कुछ तो बात है वर्ना उन्हें फिल्म उद्योग में ऐसे स्वीकार न किया जाता.

इस्लाम विरोधी फिल्म की अभिनेत्री को जान का खतरा



लंदन। (देश दुनिया)। अमेरिका में बनी कथित इस्लाम विरोधी फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम करने वाली 21 साल की अन्ना गुरजी ने अपनी जान को खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माता ने उन्हें बेवकूफ बनाया। 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' नामक फिल्म का निर्देशक 55 साल का नाकोउला बेसले नाकोउला उर्फ साम बैसिले मिस्र मूल का क्रॉप्टिक क्रिश्चियन है। फिलहाल वो कैलीफोर्निया में रह रहा है। वह ड्रग्स के कारोबार में दोषी ठहराया जा चुका है। उसे पिछले साल जून में जेल से रिहा किया गया था। गुरजी ने फिल्म में बालिका वधु का किरदार निभाया है। उसने नाकोउला द्वारा अपने साथ किए गए धोखे और अपनी जान को खतरे के बारे में कहा कि मैं 'जॉर्ज' नाम के किरदार की बालिका वधु का किरदार निभा रही थी। मुझे पता नहीं था कि जॉर्ज का चरित्र बाद में मुहम्मद के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। मैंने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है। मुझे डर है कि मध्य-पूर्व में लोग मुझ पर आरोप लगाएंगे। गुरजी ने कहा कि मैं कैथोलिक हूं, इसलिए वे सोच सकते हैं कि मेरे मन में मुसलमानों के खिलाफ भावना है। मैं नींद की दवाइयां ले रही हूं। मैं पिछले कई दिन से रो रही हूं। मुझे अपने छले जाने का एहसास है। 

'रिलैक्सो' के विज्ञापन में अक्षय

मुंबई (देश दुनिया)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भारतीय फुटवेयर कम्पनी 'रिलैक्सो' के 'स्पार्क्‍स' ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आएंगे। अक्षय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले इसके 40 सेकेंड के इसके विज्ञापन की शूटिंग मलेशिया के कुआलालंपुर शहर में करेंगे। अक्षय ने अपने बयान में कहा कि यह आम लोगों के बीच काफी प्रचलित है और इसका विज्ञापन कर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि इसके उत्पाद का आकर्षण न सिर्फ आश्चर्यजनक है बल्कि जिस तरह से इसका विज्ञापन फिल्माया गया है वह बिल्कुल अलग है। अक्षय कुमार इसके अलावा 'थम्स अप', 'लेवी' और 'एक्स-बॉक्स 36०' के भी ब्रांडदूत हैं। रिलैक्सो फुटवेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव दुआ का कहना है कि उन्हें स्पार्क्‍स ब्रैंड का विज्ञापन इसलिए चुना क्योंकि वे काफी ऊर्जावान हैं और उनका शरीर एथलीटों की तरह है। उन्होंने कहा कि हमें यह भरोसा है कि यह नया संगम लोगों को इससे जोड़ने में कामयाब रहेगा।


साइंस फिक्शन बनायेंगे संजय पूरन सिंह

मुंबई। (देश दुनिया)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लाहौर’ के मशहूर फिल्म निर्माता संजय पूरन सिंह चौहान अक्टूबर 2013 में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक साइंस फिक्शन (साइ-फाई) फिल्म होगी। चौहान ने बताया, ‘मैं एक साइ-फाई फिल्म बना रहा हूं। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2013 में शुरू हो जाएगी।’ संजय का कहना है कि अभी फिल्म को शीर्षक नहीं दिया गया है और यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिस पर बहुत शोध कार्य किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस पटकथा को लिखने में मुझे लगभग दो वर्षों का समय लगा। इस फिल्म के लिए काफी शोध कार्य किया जा चुका है। हॉलीवुड के बहुत से तकनीशियन भी इस परियोजना से जुड़े हुए हैं।’ 2010 में आई ‘लाहौर’ संजय के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। उनके अपनी फिल्म के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय नामों जैसे वेन शार्प और फिल्म ‘हल्क’ के छायाकार फ्रेडरिक एल्म्स के साथ कथित तौर पर काम करने की बात कही जा रही है। फिल्म के कलाकारों के नाम अभी गुप्त रखे गए हैं। 

फिल्‍म फाइनेंसर की गला दबाकर हत्‍या


मुंबई। (देश दुनिया)। बोरिबली इलाके में एक फिल्‍म फाइनेंसर की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई है। फाइनेंसर का शव उनके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है। बॉलीवुड फिल्‍म फाइनेंसर 65 वर्षीय कावत्रा की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई है। कावत्रा जानी-मानी लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे घर को सील कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि जिस वक्‍त कावत्रा की हत्‍या हुई वो घर पर अकेले थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्‍हें घर में मृत पाया गया। बिल्डिंग के गार्ड ने बताया कि 11 बजे के करीब उनके घर में तीन लोग आये थे। गार्ड ने बताया कि तीनों लोग बड़ी हड़बडी में घर से बाहर निकले थे। कावत्रा बोरीवली की एलआईसी कॉलोनी के फ्लैट में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी दिल्ली में रहती हैं जबकि बेटी बैंकॉक में है। कावत्रा डिजोल्विंग व्यूज फिल्मस के मालिक थे। वे खुद भी लेखक थे।

फिल्म को देखने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग


मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘मिडनाइटस चिल्ड्रेन’ के बाद अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी को यकीन है कि उनकी इस पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म के बाद उन्हें अच्छे किरदार निभाने के और अवसर मिलेंगे. फिल्म ‘रॉक ऑन’ से मशहूर हुईं शाहाना ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ में अमीना का किरदार निभा रही हैं, जो कि कहानी के मुख्य किरदार सलीम सिनाई की मां है. यह फिल्म बुकर पुरस्कार प्राप्त किताब ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म का प्रदर्शन टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया. शाहाना ने बताया, ‘मेरी अब तक की यह सबसे बड़ी फिल्म है. ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ मेरे कॅरियर को एक नई उड़ान देगी. मैं हमेशा से दीपा के साथ काम करना चाहती थी. इस किताब को पसंद करने वाले बहुत से लोग है. इसलिए इस फिल्म को देखने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग होगा.’

अश्वेत होने की वजह से फिल्म से अलग


‘अवतार’ की स्टार जोए सल्दाना को अश्वेत होने की वजह से फिल्म ‘नीना’ से अलग कर दिया गया.सल्दाना को प्रख्यात जैज कलाकार नीना सिमोन पर बन रही फिल्म में एक प्रस्तुति देनी थी लेकिन अश्वेत होने की वजह से उन्हें फिल्म ‘नीना’ से अलग कर दिया गया. खबर में कहा गया है कि 34 वर्षीय सल्दाना को फिल्म से हटाने के लिए ऑनलाइन समुदाय ने जबर्दस्त अभियान चलाया था. वह नहीं चाहते थे कि अश्वेत होने की वजह सल्दाना उस फिल्म में काम करें. खबरों में कहा गया है कि दिवंगत गायिका नीना की बेटी सिमोन केली ने सल्दाना को फिल्म में लेने के फैसले पर आपत्ति जताई और अपने फेसबुक पेज पर लिखा ‘‘यह सही चयन नहीं है.’’ कहा जा रहा है कि सल्दाना ‘अवतार’ के सीक्वल में काम करेंगी.

पिंकी कैंपबेल की बॉलीवुड में एंट्री


मुंबई। (देश दुनिया).  लॉस  एंजिल्स में रहने वाली भारतीय मूल की मॉडल व एक्ट्रेस पिंकी कैंपबेल जल्द ही विक्रम भट्ट के कैंप से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। पिंकी ने हॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जिनमें 'स्प्रेड', 'ट्रू ब्लड' सीरीज जैसी फिल्में शामिल हैं। विक्रम ने पिंकी की 'सेवेन पाउंड' फिल्म देखी थी और उसी वक्त निर्णय ले लिया था कि वे पिंकी को अपनी फिल्म में लेंगे। पिंकी फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ साथ बतौर असिस्टेंट निर्देशक भी कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम करती रही हैं। 

Monday, September 3, 2012

ऋषि कपूर की आत्मकथा अगले साल

मुंबई। (देश दुनिया)। पिछले चार दशक से बॉलीवुड से जुड़े रहे अभिनेता ऋषि कपूर की आत्मकथा पर आधारित किताब अगले साल जारी होगी। इस किताब में ऋषि कपूर फिल्म जगत में आए बदलाव के दौर में अपने अभिनय करियर पर नजर डालेंगे। इसके साथ-साथ हिंदी सिनेमा के पहले परिवार के सदस्य के रूप में अपनी निजी जिंदगी का भी वर्णन करेंगे। ‘हार्पर कोलिंस’ द्वारा प्रकाशित होने वाली यह आत्मकथा भारतीय सिनेमा के बारे में लिखे जाने वाली किताबों को एक नया आधार देगा। बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर के दूसरे बेटे ऋषि कपूर ने 14क् फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुप्रसिद्ध फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में बतौर बाल कलाकार की थी। बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ थी जिससे उन्होंने नाम और पहचान बनाई।

अंगरक्षक के साथ मौज कर रही हैं क्लम

गायक सील ने अपनी पूर्व पत्नी और सुपरमॉडल हीडी क्लम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अंगरक्षक के साथ मिल कर उन्हें धोखा दिया। 39 वर्षीय क्लम हाल ही में पारिवारिक छुट्टियों पर थीं, जहां उन्हें चार साल से उनके अंगरक्षक रहे मार्टिन क्रिस्टन के साथ काफी करीब देखा गया। सील ने क्लम और क्रिस्टन के रिश्ते के बारे में चल रही अफवाह के बार में कहा कि वह अपने अंगरक्षक के साथ मौज कर रही हैं। क्लम और क्रिस्टन को कुछ सप्ताह पहले न्यूयार्क में अकेले साथ-साथ घूमते देखा गया था। क्लम गत जनवरी में सील से अलग हुई थीं और अप्रैल में उनका तलाक हुआ है।  

और न ही फैशन पर ध्यान

अभिनेत्री जेसिका बेल का मानना है कि उनका व्यवहार जरूरत से ज्यादा लड़कियों जैसा नहीं रहने से उन्हें फिल्म 'टोटल रिकॉल' के नए संस्करण में एक्शन वाले दृश्य फिल्माने में कोई परेशानी नहीं हुई। गायक जस्टिन टिम्बरलेक से सगाई कर चुकीं बेल इस फिल्म में एक योद्धा मेलिना की भूमिका में हैं जिसमें उनकी लड़ाई केट बेकिंसले से दिखाई गई है। बेल से जब पूछा गया कि क्या वह कठोर हैं तो उनका कहना था कि वह कठोर तो नहीं, लेकिन उनका व्यवहार लड़कों जैसा है। बेल ने कहा कि मैं हमेशा एक ऐसी इंसान रही हूं जो पांच साल पहले तक लगातार खेलती रही है और कभी भी न तो सौंदर्य प्रसाधन पर ध्यान देती थी और न ही फैशन पर। फिल्म 'द इल्युजनिस्ट' की स्टार बेल अपनी फिल्म में अच्छा दिखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।

'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित

मुंबई .(देश दुनिया)। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आने वाली फिल्म 'गुलाब गैंग' की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी, जहां माधुरी इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. वहीं यह अनुभव सिन्हा की निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है. 45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि सोमिक सेन के साथ पोशाकों और 'गुलाब गैंग' के कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है. फिल्म अच्छी लग रही है. इसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अभिनय, नृत्य, गीत और एक्शन, बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी, फिल्म अगले वर्ष मार्च में प्रदर्शित हो जानी चाहिए.माधुरी आखिरी बार वर्ष 2007 में आई फिल्म 'आजा नचले' में नजर आईं थी. वह इस वक्त छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' में जज की भूमिका निभा रही हैं.अभिनेत्री वर्ष 2010 में आई हिट फिल्म 'इश्किया' के संस्करण 'डेढ़ इश्किया' में भी नजर आएंगी. 'डेढ़ इश्किया' का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं.

Saturday, September 1, 2012

हर्ले और शेन वॉर्न के रोमांस पर फिल्म

हॉलीवुड अभिनेत्री-मॉडल एलिजाबेथ हर्ले और उनके मंगेतर शेन वॉर्न के रोमांस को लेकर एक फिल्म बनायी जा रही है। इस फिल्म में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी के मैदान पर किये गये कारनामों और मैदान के बाहर हर्ले के साथ किये गये रोमांस को दिखाया जाएगा।  इस फिल्म को बनाने की योजना ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 की है। 42 वर्षीय वॉर्न पर बनी लघु फिल्म 'हाउजैट' की सफलता को देखते हुए इसी शीर्षक से बन रही इस फिल्म को ब्रिटेन ले जाने की भी योजना है। फिल्म में वॉर्न, हर्ले और खिलाड़ी की पूर्व पत्नी सिमोन की भूमिका निभाने के लिए कलाकारों की तलाश जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। पूर्व पत्नी सिमोन से वॉर्न के तीन बच्चे हैं।

नेहा धूपिया का आइटम नंबर

मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आने वाली फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 2' में आइटम नंबर करने जा रही हैं। नेहा ने बताया कि वह 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' की अगली फिल्म में आइटम नंबर कर रही हैं। मैं इस बारे में अधिक बातचीत नहीं करूंगी। यह आइटम गीत अगले महीने जयपुर में फिल्माया जाएगा। वर्ष 2011 में आयी हिट फिल्म 'साहेब, बीबी और गैंगस्टर' का तिग्मांशु पार्ट दो बना रहे हैं। 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 2' में इरफान खान और सोहा अली खान नजर आने वाली हैं।

काली चादर लपेटे मिनीषा लांबा

मुंबई। (देश दुनिया)। मशहूर पत्रिका मैक्सिम ने अभिनेत्री मिनीषा लांबा को अपने कवर पेज पर जगह दी है। मिनीषा ने भी मैक्सिम के कवरपेज को हॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे इस मैग्जीन में सिर्फ एक काली चादर लपेटे नजर आ रही हैं। मैक्सिम का ताजा अंक ‘सेक्स और रिलेशनशिप’ पर आधारित है और मिनीषा लांबा इसकी बोल्ड कवरगर्ल बनी हैं, जहां वो महज एक काली चादर ओढ़े नजर आ रही हैं। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, चित्रांगदा सेन समेत कई अभिनेत्रियां फेमस होने के लिए मैगजीन में न्यूड पोज दे चुकी हैं।

सुर-क्षेत्र में आयशा टाकिया

मुंबई। (देश दुनिया). अभिनेत्री आयशा टाकिया जल्द ही एक संगीत रियलिटी शो का संचालन करते हुए दिखेंगी। सुर-क्षेत्र से वे छोटे पर्दे पर शुरुआत करेंगी। इसमें भारतीय और पाकिस्तानी गायकों का मिला जुला रूप होगा। बॉलीवुड में आयशा की पहली फिल्म वर्ष 2004 में आई फिल्म टार्जन-द वंडर कार है। इस फिल्म से आयशा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला । बाद में उन्होंने कई फिल्में की जैसे इम्तियाज अली की सोचा न था, शाहिद कपूर के साथ फिल्म दिल मांगे मोर, इसके बाद नागेश कुकुनूर की फिल्म डोर (2006) जिसे समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी और फिर उन्होंने वांटेड (2009) जैसी सफल फिल्म दी।