Total Pageviews

Sunday, July 31, 2011

सलमान खान ने रेट बढ़ाये

मुंबई.(देश दुनिया). बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक "दबंग" और "रेडी" जैसी सुपरहिट फिल्म से तहलका मचाने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अब अपनी रेट बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार अब सल्लू सिर्फ उन्हीं निर्माताओं के लिए अपना दम दिखाएंगे, जिनकी जेब में सलमान भाई को देने के लिए 50 करोड़ रूपए की तगड़ी रकम होगी। सूत्रों की मानें तो कमाई के मामले में बॉलीवुड के दूसरे "खानों" आमिर, शाहरूख के मुकाबले सलमान काफी आगे निकल चुके हैं। पिछले साल "दबंग" और उसके बाद इस साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म "रेडी" ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त कामयाबी के बाद बॉलीवुड के "वीर" अब हर प्रोड़यूसर की पहली पसंद बन गए हैं। लेकिन सलमान को अपनी फिल्मों में साइन करने की उम्मीद लगाए निर्माताओं को सल्लू मियां ने करारा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सलमान ने अब अगले प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रूपए मेहनताने के रूप में लेने का फैसला किया है। सलमान के बिजनेस मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है। वहीं, हाल ही में अपनी फिल्मों के लिए सल्लू को साइन करने वाले दो निर्माताओं का भी कहना है कि सलमान ने अचानक ही अपना रेट बढ़ा दिया है। सूत्रों की मानें तो सलमान ने सिर्फ अपनी फीस ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि फिल्म की हीरोइन और शूटिंग स्पॉट के मामले में भी अपनी पसंद प्रोड्यूसर्स पर थोप रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि रेडी के लिए जहां सलमान ने गजनी गर्ल असीन को लेने का सुझाव दिया था। वहीं, अब वो निर्माताओं पर जरीन खान को उनकी हीरोइन बनाने का दबाव डाल रहे हैं। हालांकि, फिल्मकार भूषण कुमार का कहना है कि - "सलमान ने भले ही अपनी फीस बढ़ा दी हो, पर वो फिक्स नहीं है।" उन्होंने बताया कि "फिल्म रेडी के समय सलमान ने 40 करोड़ रूपए की डिमांड की थी। लेकिन उस समय फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति को देखते व समझते हुए सल्लू ने अपनी फीस 17 करोड़ रूपए तक घटा दी है।"  

Friday, July 29, 2011

रॉकस्टार की भूमिका में कैटरीना कैफ


मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में एक रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगी। 
कैट को बॉलीवुड की बार्बी डॉल माना जाता है लेकिन उन्होंने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अपनी छवि के उलट बाइक चलाई है। कैटरीना कहती हैं कि वे अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जीती हैं। काम भी अपनी ही शर्तों पर करती हैं। साथ ही हमेशा से अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में एक्सपोज करने का भी उन्हें कोई गम नहीं है। उन्हें अपने नए बिंदास गर्ल वाली इमेज से प्यार हो गया है। मशहूर एड मेकर प्रहलाद कक्कड़ के अनुसार कैटरीना को किसी ने भी एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक स्टार के तौर पर ही अपनी फिल्म में लिया है। वे केवल पुरुषों की कल्पना में ही नहीं बल्कि किशोरियों की कल्पना में भी आती हैं। हाँ, विज्ञापन की दुनिया में कैट की स्थिति बेहतर है। साथ ही कक्कड़ जोड़ता हैं कि वे काफी भाग्यशाली रहीं जो उन्हें अपनी पहली ही फिल्म में बिग बी जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला।

मुग्धा को नया बॉयफ्रेंड मिल गया

मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री मुग्धा गोडसे को नया बॉयफ्रेंड मिल गया है। वे लक्ष्मीकांत के पोते फिल्ममेकर आदित्य दत्त के साथ डेटिंग कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मुग्धा ने जब कॉमेडी फ्लिम विल यू मेरी मी में आदित्य के साथ काम किया तब से ही वे उनसे प्रभावित थीं। इसके बाद से ही दोनों साथ दिखाई देने लगे थे। समय बीतने के साथ उन्हें लगा कि दोनों में बहुत कुछ समान है और वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुग्धा आदित्य से प्यार करती हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं। मुग्धा से पहले आदित्य तनुश्री दत्ता के साथ डेटिंग कर रहे थे। तनु के साथ उन्होंने फिल्म आशिक बनाया आपने की थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। इससे पहले मुग्धा गोडसे की डेब्यू फिल्म फैशन जब रिलीज हुई तो उनके बॉयफ्रेंड मिथुन पुरंदरे ने इस फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए पूरा थिएटर बुक किया था। इस स्क्रीनिंग में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे। ये 2 साल पहले की बात है। अब चीजें बदल गई हैं। मुग्धा ने स्वीकारा है कि मिथुन और वे साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब इस रिश्ते की शुरूआत हुई तब वे दोनों ही बहुत यंग थे। बाद में उन्होंने महसूस किया कि दोनों कपल की तरह नहीं दोस्त की तरह ही खुश रह सकते हैं। 

खास रिश्ते में बंधे दीपिका और नील


मुंबई. (देश दुनिया). दीपिका पादुकोन और नील नितिन मुकेश की ऑफ स्क्रीन जोड़ी हिट है। लेकिन फिल्म 'लफंगे परिंदे' के सेट पर दोस्ती होने के पहले दोनों एक-दूसरे से अनजान थे। दोनों ने ही स्वीकार किया है कि वे खास रिश्ते में बंधे हुए हैं। इसलिए जब नील ने यह ट्वीट किया कि वे दीपिका के घर के बाहर हाथों में लाल गुलाब लिए तीन घंटे तक खड़े रहे। उसके बाद उन्हें ध्यान आया कि दीपिका तो फिल्म 'आरक्षण' के प्रोमोशन के लिए यहां हैं ही नहीं। लगता है दीपिका ने इसे नहीं पढ़ा है क्योंकि उन्होंने नील को कोई रिप्लाई नहीं किया है। फिल्म लफंगे परिंदे के सेट पर नील और दीपिका की दोस्ती हो गई थी। इस दौरान नील ने कहा था कि दीपिका उन्हें अच्छी लगती हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले नील ने कहा था कि अगर दीपिका सिंगल हैं तो वे पहले इंसान होंगे जो हाथों में लाल गुलाब लिए उनके दरवाजे के बाहर इंतजार करते मिलेंगे। 

स्वेतलाना की बेहद बोल्ड भूमिका


मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक सुनीत अरोड़ा की आने वाली फिल्म चितकबरी:'द ग्रे शेड्स ऑफ़ लाइफ' 26 अगस्त को रिलीज़ होगी. इस फिल्म को यह कहकर प्रचारित किया जा रहा है कि इमरान हाश्मी और जैकलिन फर्नांडिस की हालिया रिलीज फिल्म 'मर्डर-2' से भी ज्यादा बोल्ड है. इस फिल्म मैं अभिनेत्री स्वेतलाना मनोल्यो की  बेहद बोल्ड भूमिका है. 

'सिंह इज किंग' की अगली कड़ी


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अक्षय कुमार  2008 में आई अपनी सफलतम फिल्म 'सिंह इज किंग' की अगली कड़ी पेश करना चाहते हैं। उन्हें इसके लिए एक अच्छी पटकथा का इंतजार है। अक्षय ने  'स्टार वीक' पत्रिका की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं नया संस्करण बनाने के लिए बहुत उत्सुक हूं लेकिन मुझे इसके लिए अच्छा विषय नहीं मिल रहा है। एक बार जब अच्छा विषय मिल जाएगा तो मैं अगली कड़ी बनाना पसंद करूंगा। अक्षय की कम्पनी हरी ओम एंटरटेनमेंट ने 'खट्टा मीठा' और 'तीस मार खां' जैसी फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वह भारतीय-कनाडाई फिल्म 'ब्रेकअवे' का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं यह देखकर बहुत अच्छा महसूस करता हूं कि मैंने जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी, अब वह काम कर रहा हूं। मेरे लिए यह बहुत बड़ी चीज है।" कनाडाई निर्देशक रॉबर्ट लिबरमैन 'ब्रेकअवे' का निर्देशन कर रहे हैं। यह एक युवा भारतीय आइस हॉकी खिलाड़ी की कहानी है। फिल्म के भारतीय संस्करण को 'स्पीडी सिंग्स' नाम दिया गया है। आगामी 30 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही 'ब्रेकअवे' में विनय विरमानी, रॉब लव, रसेल पीटर्स, कैमिला बिल, नौरीन डीवुल्फ और अनुपम खेर ने अभिनय किया है। अक्षय मेहमान भूमिका में हैं।


सीक्वल में शाहिद कपूर और करीना कपूर

मुंबई.(देश दुनिया). एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के सीक्वल में शाहिद कपूर और करीना कपूर नजर आ सकते हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नहीं होंगे। करीना की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ होगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने में वक्त है और अभी कलाकारों का चयन किया जा रहा है। अक्षय कुमार इसमें दाऊद का रोल निभा रहे हैं। दाऊद की प्रेमिका मंदाकिनी की भूमिका करीना कपूर को सौंपी गई है। तलाश अब छोटा राजन के किरदार के लिए है और फिल्म के निर्देशक मिलन लथुरिया ने इसके लिए शहीद कपूर को चुना है।

संजय दत्त के किरदार का डरावना रूप पेश


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार करण जौहर ने नई फिल्म अग्निपथ  में अभिनेता संजय दत्त के किरदार का पहला गंजा और डरावना रूप पेश किया।  यह फिल्म साल 1990 में आई अग्निपथ का नया संस्करण है। मूल फिल्म में अमिताभ  ने विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका निभाई थी जबकि डैनी डेंगजोंगपा ने खलनायक का किरदार किया था। नवीन संस्करण में संजय, खलनायक कांचा की भूमिका निभा रहे हैं। संजय अपने नए रूप में इस किरदार के अनुरूप ही दिखाई दे रहे हैं। वह गंजे हैं, उन्होंने अपने बांएं कान में चांदी का छल्ला पहना है और काले कपड़े पहने हुए हैं, उनकी आंखें सूजी हुई दिखती हैं और वह दुष्टों की तरह मुस्कुराते हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। करण के पूर्व सहायक करण मल्होत्रा ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म में रितिक का रूप-रंग और वेश-भूषा पहले ही प्रशंसकों के सामने पेश कर दी गई थी। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म की मुख्य नायिका हैं। फिल्म 13 जनवरी 2012 को प्रदर्शित होगी।

Thursday, July 28, 2011

टोरंटो महोत्सव में नजर आएंगी फ्रीडा पिंटो

टोरंटो.(देश दुनिया).  ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो 8  से 18 सितम्बर तक होने वाले टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  में नजर आएंगी। पिछले साल फिल्म महोत्सव में उनकी दो फिल्में दिखाई गई थीं, जिनमें वूडी एलन की ‘यू विल मिट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ और जूलियन स्केनबल की ‘मिराल’ शामिल थी। इस बार वे फिल्म निर्माता माइकल विंटरबूटम की फिल्म ‘तृष्णा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म थॉमस हार्डी के उपान्यास ‘टेस ऑफ द डी अर्वेविलेस’ पर आधारित है। प्रख्यात फिल्म निर्माता और अकादमी पुरस्कार विजेता डेविस गुगेनहीम की आयरलैंड के मशहूर बैंड ‘यू2’ पर आधरित वृत्तचित्र ‘फ्रॉम द स्काई डाउन’ को भी इस फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा।  इस फिल्म महोत्सव में मैडोना और जॉर्ज क्लूनी की फिल्में भी दिखाई जाएंगी। 11 दिनों तक चलनेवाले इस फिल्म महोत्सव में 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा 43 विशेष प्रस्तुति भी दिखाई जाएंगी। इस दौरान कुल 17 करोड़ डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है। थॉमस हार्डी के उपान्यास ‘टेस ऑफ द डी अर्वेविलेस’ पर आधारित फ्रीडा पिंटो की फिल्म ‘तृष्णा’ की शूटिंग मुम्बई और राजस्थान में की गई है। फिल्म में एक अमीर व्यक्ति के बेटे और रिक्शा चालक की बेटी के प्यार को दिखाया गया है। अमीर व्यक्ति के बेटे का किरदार रिज अहमद ने निभाया है। फिल्म महोत्सव के सह-निदेशक कैमरून बैली ने कहा कि इस बार भारत की चार फिल्मों को शामिल किया गया है। 11 दिनों तक चलने वाले इस समोराह की शुरूआत डेविस गुगेनहीम के वृत्तचित्र के साथ होना बहुत अच्छा है, जिसमें बहुत सारी चीजों को समायोजित किया गया है।  

जेम्स बांड की अगली नायिका मार्गारिटा लेवीवा



लंदन. (देश दुनिया). रूसी अभिनेत्री मार्गारिटा लेवीवा जेम्स बांड श्रृंखला की अगली फिल्म की नायिका हो सकती हैं।  सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीया अभिनेत्री जेम्स बांड फिल्म में डेनियल क्रेग के साथ दिखाई दे सकती है। नायिका का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे निर्माताओं की निगाहें मार्गारिटा पर हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्गारिटा जेम्स बांड श्रृंखला की 23वीं फिल्म की नायिका हो सकती हैं। निर्माताओं का मानना है बांड के साथ नायिका खूबसूरत विश्वास से भरपूर और रहस्यमयी होनी चाहिए। ये सभी खूबियां मार्गारिटा में हैं। 

विद्या की पिछले जन्म की माँ

मुंबई.(देश दुनिया). विद्या बालन को हाल ही में एक अलग ही अनुभव हुआ। विद्या इन दिनों हैदराबाद में फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। दरअसल मामला यह है कि फिल्म के सेट पर एक बूढ़ी औरत आई थी जो सेट पर हर किसी को कह रही थी कि विद्या ने पिछले जन्म में उसकी बेटी के रूप मे जन्म लिया था। उस औरत ने विद्या के साथ मिलने की इच्छा भी जाहिर की।  फिल्म की शूटिंग रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है। विद्या तो उस औरत की बात से बहुत डर गईं हैं। उन्होंने डायरेक्टर से शूटिंग वाली जगह के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने को कह दिया है जिससे उनकी कथित 'मां' को एक सुरक्षित दूरी पर रखा जा सके। की 

हाउसफुल-2 में करिश्मा कपूर

मुम्बई.(देश दुनिया). करिश्मा कपूर ने जब से विक्रम भट्ट की डेंजरस इश्क के जरिए वापसी की घोषणा की है उन्हें अपनी फिल्मों में लेने वालों की संख्या बढती जा रही है। अब संजय दत्त के होम प्रोडक्शन तले बनने वाली अमिताभ बच्चन की क्लासिक हास्य फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में हेमामालिनी वाले किरदार को अभिनीत करने का निर्णय किया है।  साजिद नाडियाडवाला ने अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल-2 के आइटम नम्बर के लिए करिश्मा कपूर को एप्रोच किया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस फिल्म के आइटम नम्बर के लिए पहले रानी मुखर्जी से सम्पर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया। 

आया रे आया बॉडीगार्ड पर नृत्य


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कैटरीना कैफ बॉडीगार्ड फिल्म के आइटम गीत आया रे आया बॉडीगार्ड पर नृत्य करेंगी।  फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने कहा यह गीत सलमान के किरदार के विषय में है इसलिए इसमें उनकी मौजूदगी जरूरी है। नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य उन्हें नृत्य सिखाएंगे।  बॉडीगार्ड एक रोमांसप्रधान और एक्शन से भरपूर फिल्म है। सलमान और करीना कपूर ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। सिद्दीकी इसका निर्देशन कर रहे हैं। यह उनकी 2010 में इसी नाम से आई मलयालम फिल्म का नया संस्करण है।   

19 अगस्‍त को रिलीज होगी ‘चतुर सिंह टू स्टार’

मुंबई. (देश दुनिया). संजय दत्त की फिल्म ‘चतुर सिंह टू स्टार’ 19 अगस्‍त को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त ने एक ऐसे बेवकूफ पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो अपने सारे मामले खराब कर देता है। लेकिन फिर भी उसे एक बहुत महत्वपूर्ण केस मिलता है, जिसमें उसका साथ देती हैं अभिनेत्री अमीषा पटेल। फिल्म में संजय दत्त ने एक गाना भी गाया है। ‘चतुर सिंह’ हॉलीवुड फिल्म ‘पिंक पैंथर’ का हिंदी रीमेक है। फिल्‍म में संजय दत्त, अमीषा पटेल के अलावा  सुरेश मेनन, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, गुलशन ग्रोवर की भी कॉमेडी का तड़का नजर आएगा।  

हेमा की फिल्म में सलमान

मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हेमा मालिनी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में काम करेंगे। हेमा ने इस फिल्म के लिए सलमान को प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। हेमा ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपने पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी। हेमा ने लिखा है कि सलमान ने मेरे साथ मेरी फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में काम करना स्वीकार कर लिया है। वह कितने प्यारे इंसान हैं! इस फिल्म को हेमा की बेटी इशा देओल के लिए बॉलीवुड में पुन: प्रवेश का माध्यम माना जा रहा है। फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी जड़ों को खोज में निकलती है। सलमान और इशा के अलावा इस फिल्म में हेमा के पति और मशहूर फिल्म अभिनेता धमेंद्र, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अर्जन बाजवा और चंदन रॉय सान्याल काम करेंगे। 

बिग बी को राजस्थानी फिल्म का प्रस्ताव

मुंबई. (देश दुनिया). मेगास्टार अमिताभ बच्चन  अब एक राजस्थानी फिल्म में काम करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन वे इस भाषा पर अपनी पकड़ बनाने को लेकर चिंतित हैं। उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव कोमल नाहटा ने किया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि राजस्थानी भाषा को लेकर उन्हें काफी गंभीरता से काम करना होगा। बच्चन इससे पहले बांग्ला, भोजपुरी तथा मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

गंदा और भ्रष्ट है इंडस्ट्री: संजू

मुंबई.(देश दुनिया). भले ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में है। उन्हें पैसा, शोहरत दिलाने में इंडस्ट्री के योगदान के बावजूद वे इस इंडस्ट्री को पंसद नहीं करते। वे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से गंदा और भ्रष्ट मानते है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी इंडस्ट्री में अच्छे हैं। संजय दत्त ने बॉलीवुड की लाइफ को अच्छा नही मानते। हालांकि संजू अपने करियर से काफी खुश हैं। लेकिन संजू इंडस्ट्री में होने वाले उतार- चढ़ाव को बहुत ही कठिन मानते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी तेजी से बदलाव आता है। जिससे कई लोग बुरा बर्ताव करते हैं। संजू ने बताया कि इंडस्ट्री में बहुत तेजी से बदलाव आता है और यह कभी-कभी बहुत ही बुरा होता है। जब हम इंडस्ट्री में काम करते है तब हमें कई सारी प्रतियोगिता से गुजरना पड़ता है। लेकिन उस स्थिति में लोग आदर करना भूल जाते हैं। संजू ने  बताया कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार की तरह है। लेकिन यह अब एक खराब परिवार हो गया है। संजय ने कहा कि मेरे बुरे समय में लोगों ने मेरा बहुत साथ नहीं दिया। लेकिन मैंने कभी भी किसी से दूरी नही बनाई। इंडस्ट्री में मेरे सभी भाई हैं और मैं इंडस्ट्री को अपना परिवार समझता हूं। मैं गुटबाजी में विश्वास नही करता। शाहरूख मेरा आदर करता है तो मैं भी उसका आदर करता हूं। मेरा किसी के साथ मनमुटाव नही हैं। सलमान मेरा आदर करता है तो मैं भी करता हूं। 

Wednesday, July 27, 2011

पेटा के साथ जुड़ गए ओम पुरी

मुंबई. (देश दुनिया). कई फिल्मी सितारों के बाद बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी भी पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा)इंडिया, के साथ जुड़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुरी नेवन और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन को एक पत्र लिख कर कहा है कि पशु कल्याण एक्ट, 2011 के लिए वे हर संभव मदद करने को तैयार हैं। सूत्रों ने बताया कि पुरी ने पत्र में लिखा है कि जानवरों के प्रति किए जाने वाले अत्याचार और दुर्रव्यवहार के लिए वर्तमान में लगाया जाने वाला जुर्माना और पांच दशक पुराना है। आज की परिस्थिति में वे प्रभावी नहीं है। उन्होंने प्रीवेंशन ऑफ क्रू एलिटी टू एनीमल्स एक्ट, 1960 को 50 साल पुराना बताते हुए पुरी ने कहा कि इसमें 21 सदी के अनुसार बदलाव की बात कही है।  उल्लेखनीय है कि पुरी की हालिया प्रदर्शित फिल्म एंडी डी इमोनी की "वेस्ट इज वेस्ट" है। इस साल उनकी तीन नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 

कैटरीना कैफ ने धूम 3 छोड़ी

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने  फिल्म धूम 3 छोड़ दी है वो भी अयान मुखर्जी की अनाम फिल्म के लिए। लेकिन अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि कैट ने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें मुखर्जी की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। कैट दोनों फिल्में एक साथ नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने धूम 3 छोड़ दी। कहने वाले ये कह रहे है कि फिल्म धूम 3 में कैट के लिए कुछ खास नहीं था। उन्हें बिकनी पहनकर बस समुंदर के किनारे टहलना था और एक-दो गाने हीरो के साथ गाने थे जबकि मुखर्जी की फिल्म में वो अकेली अभिनेत्री थी. 

कृष-2 के संगीत अधिकार 6 करोड में

मुम्बई.(देश दुनिया). ऋतिक रोशन की अपने पिता राकेश रोशन की आने वाली फिल्म कृष-2 के संगीत अधिकार म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज ने 6 करोड रूपये में खरीदे हैं। कृष 2006 की सबसे बडी हिट साबित हुई थी। इसीलिए वितरकों व संगीत कम्पनियों को यह विश्वास है कि जब भी यह फिल्म प्रदर्शित होगी बॉक्स ऑफिस पर तूफान बरपा देगी। यह फिल्म अभी शूटिंग से कोसों दूर है सिर्फ कागजी कार्रवाई के चलते ही राकेश रोशन के दम पर कृष को वितरकों ने खरीद लिया है। इस फिल्म का संगीत ऋतिक के चाचा राजेश रोशन तैयार कर रहे हैं। फिलहाल इसका एक ही गाना संगीतबद्ध होकर रिकार्ड हुआ है। 

"रेडी" के डायरेक्टर करेंगे मुकदमा

मुंबई.(देश दुनिया). सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म "रेडी" के डायरेक्टर अनीस बज्मी फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार पर मुकदमा ठोकने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार अनीस ने 9 करोड़ रूपए मेहनताने और फिल्म में 30 फीसदी प्रॉफिट शेयरिंग पर "रेडी" को साइन किया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बावजूद अनीस अभी तक अपने पैसों के लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर लगाते फिर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि "फिल्म के निर्माता टी-सीरीज कंपनी के प्रमुख भूषण कुमार ने अनीस को अब तक तहत छह करोड़ रूपए का ही भुगतान किया है। बाकी के तीन करोड़ रूपए अभी तक अनीस को नहीं दिए गए हैं और इसके साथ ही प्रॉफिट शेयरिंग में उनकी हिस्सेदारी पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। अनीस अपने बकाया भुगतान के लिए लगातार भूषण से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी पेमेंट अटकी पड़ी है। इसलिए प्रोड्यूसर के रवैये को देखते हुए अनीस ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।" गौरतलब है कि सलमान खान और असीन स्टारर फिल्म रेडी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। सिंगल स्क्रिन थिएटरों में शुरूआत के कुछ हफ्ते 95-100 फीसदी तक दर्शकों ने यह फिल्म देखी थी। वहीं, फिल्म के पहले दिन की कमाई ही 13 करोड़ रूपए तक पहुंच गई थी। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया है। अनीस के एक करीबी की मानें तो यदि भूषण कुमार ने अगले 15 दिनों में उनके बाकी रूपए नहीं दिए, तो वो डायरेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

हजारों संतरों के बीच बालन और शाह


मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह ने  साउथ इडियन स्टाइल में हजारों संतरों के बीच डांस किया है. गाने में संतरों को एक पहाड़ी की ढाल से तब नीचे लुढ़काया गया है, जब नसीर और विद्या डांस कर रहे हैं।

सोहेल ने खरीदा शिल्पा का नाइट क्लब

मुंबई.(देश दुनिया). एक्टर और फिल्ममेकर सोहेल खान ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी से उनका बाद्रां स्थित नाइट क्लब खरीदा है। पॉइजन के नाम से जाने जाने वाले इस नाइट क्लब को नया टच दिया जा रहा है। यह नाइट क्बल पहले संजय दत्त के करीबी दोस्त का था लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति के कारण इसे बंद करना पड़ा था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी और राज कंद्रा ने इसके शेयर खरीदे थे। कुंद्रा परिवार ने नए नाम "नुसिएंस" के साथ इस क्लब का मालिकाना हक भी ले लिया था। सूत्रों के अनुसार सोहैल खान ने मोटी रकम चुकाकर इस नाइट क्लब को खरीद लिया है। फिलहाल इसे फिल्म शूटिंग के लिए दिया जाता है। 

अब मुग्धा गोडसे करेगी आइटम सांग

मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड में अपने करियर को चमकाने के लिए मुग्धा गोडसे अब आइटम सांग करने के लिए तैयार हैं। उनके केम्प से फिल्म निर्माताओं को खबर पहुंचाई जा रही है कि आइटम सांग की गुंजाइश हो तो वे कर सकती हैं। फैशन और जेल जैसी फिल्म कर चुकी मुग्धा से दूसरी अभिनेत्रियां आगे निकल गई हैं और उनके पास नहीं के बराबर फिल्में हैं। दूसरी ओर कुछ अभिनेत्रियों ने आइटम सांग के जरिये अपने डूबते करियर को बचाया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुग्धा भी आइटम सांग के लिए रेडी हैं। 

‘गोडसे’ पर फिल्म के निर्माण की घोषणा

मुंबई.(देश दुनिया). नाथूराम गोडसे के जीवन के सच को सामने लाने की कोशिश में उन पर एक फिल्म बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। ब्रह्मर्षि फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म कस निर्माता हैं डॉ संतोष राय। ‘गोडसे’ पर फिल्म के निर्माण की घोषणा करते हुए डॉ संतोष राय ने बताया कि नाथूराम गोडसे के जीवन के वास्तविक सच और अनछूए पहलूओं को पेश किया जाएगा। डॉ संतोष राय का कहना है कि गांधी की हत्या तो गोडसे के जीवन में आखिरी बात थी, उसके अलावा भी गोडसे ने बहुत लंबा जीवन जिया, जिसका चित्रण फिल्म में किया जाएगा। अगले कुछ ही दिनों में फिल्म की स्टार कास्ट सहित निर्देशक और संगीतकार की भी घोषणा कर दी जाएगी। यह फिल्म चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। राय के मुताबिक गोडसे... यानी एक ऐसा नाम, जिसको सुनते ही आम आदमी के मस्तिष्क में सिर्फ एक ही, जो उत्तर आता है, वह है - गाँधी का हत्यारा। हमारे देश के इतिहास में भी नाथूराम गोडसे का इतिहास सिर्फ ‘गाँधी का हत्यारा’ नामक इस एक ही पंक्ति में समाप्त हो जाता है, लेकिन आज तक यह किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं की, कि नाथूराम गोडसे कौन था, कहां का था और कैसे था। यह भी किसी ने कोई बहुत ज्यादा प्रभावी तरीके से बताने का प्रयास नहीं किया कि गोडसे क्या करता था? पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी किसी को नहीं पता। 

Tuesday, July 26, 2011

खतरों के खिलाड़ी की विजेता आरती छाबड़िया


मुंबई.(देश दुनिया). कलर्स टीवी पर प्रसारित रिएलिटी शो 'फीयर फैक्‍टर-खतरों के खिलाड़ी-4' की विजेता आरती छाबड़िया  का कहना है कि शो के होस्‍ट अक्षय कुमार उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा थे.अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म 'आवारा पागल दीवाना' में काम कर चुकीं आरती ने कहा, 'पूरे शो के दौरान अक्षय प्रेरणास्रोत बने रहे. मैं पहले से ही उन्‍हें जानती थी इसलिए उनके साथ काफी सहज थी. वो एक महान होस्‍ट हैं. वो न सिर्फ अपना काम बेहतर ढंग से करते हैं, बल्कि अपने प्रतियोगियों की ताकत और कमजोरी को भी अच्‍छी तरह समझते हैं. वो हमें हमेशा प्रोत्‍साहित करते थे. उन्‍होंने कहा, 'एक बार मैं स्‍टंट करने में बहुत डर रही थी और तब अक्षय मेरे पास आए और कहने लगे, 'ये लड़की हार मानने वालों में से नहीं है'. इन शब्‍दों को किसी और से नहीं बल्कि खुद अक्षय के मुंह से सुनकर कोई भी अपना सर्वश्रेष्‍ठ देगा. यह केवल एक उदाहरण है वो इस तरह की बातें पूरे शो में सभी प्रतियोगियों से कहते रहते थे. वो काफी मजाकियां हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्‍छा है'. खतरनाक स्‍टंटों का सामना कर आरती और उनके साथी धवल ठाकुर ने शनिवार रात प्रसारित ग्रैंड फिनाले में गायिका मौली दवे और धीराज को हरा दिया. शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में की गई थी. इससे पहले आरती छाबड़िया शो से बाहर हो गईं थी, लेकिन बाद में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के जरिए उन्‍होंने दुबारा वापसी की. आरती के मुताबिक, 'यह पूरी यात्रा उतार-चढ़ाव भरी रही. मैं अकसर 'माइंडब्‍लोइंग' शब्‍द का इस्‍तेमाल करती थी, लेकिन शो जीतने के बाद मैंने इसका असली मतलब जाना है. खतरों के खिलाड़ी की यात्रा माइंडब्‍लोइंग रही. उन्‍होंने कहा, 'मैंने काफी कुछ सीखा. मैं अब ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वासी हो गई हूं. शुरुआत में मैं ऊंचाई, पानी, आग और कीड़े-मकौड़ों से काफी डरती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 28 वर्षीय आरती छाबड़ि‍या ने शो की शूटिंग शुरू करने से पहले ट्रेनिंग ली थी. आरती के मुताबिक, 'शो में आने से पहले मैंने सोचा कि इसे जीतने के लिए ताकत की जरूरत है इसलिए मैंने काफी ट्रेनिंग ली. मैंने काफी साइक्लिंग और तैराकी की. लेकिन फिर भी शो के तीसरे हफ्ते में ही मेरी घर वापसी हो गई. मुझे एहसास हुआ कि शो जीतने के लिए आंतरिक शक्ति और विश्‍वास की जरूरत है. अपनी जीत की खुशी मना रही अभिनेत्री का कहना है कि वो फिल्‍मों में जरूर वापसी करेंगी. उन्‍होंने कहा, 'मैं इस पल का आनंद ले रही हूं और छोटी-मोटी चोटों से उबरने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन आप मुझे जल्‍दी फिल्‍मों में देखेंगे. मेरे पास कुछ प्रोजेक्‍ट हैं. मैं एंकरिंग और डांसिंग जैसी तमाम चीजें कर सकती हूं, लेकिन अभिनय मेरा जुनून है'. गौरतलब है कि फिल्‍म 'तुमसे अच्‍छा कौन है' (2002) से आरती छाबड़िया ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था और बाद में उन्‍होंने 'आवारा पागल दीवाना' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्‍में की थीं. 

नर्गिस फाखरी अचानक हुई गायब

मुंबई.(देश दुनिया). रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार फिल्म में अभिनय कर रहीं नर्गिस फाखरी अचानक गायब हो गई हैं। न तो वे पार्टियों में नजर आ रही हैं और न ही सार्वजनिक स्थानों पर। ऐसा वे फिल्म के निर्माता के कहने पर कर रही हैं, जिसने उन्हें ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए कहा है। नर्गिस जब रणबीर के साथ लगातार देखी गईं तो उन्हें रणबीर की गर्लफ्रेंड करार दिया। उसके बाद इंटरनेट और प‍त्र-पत्रिकाओं में उनके फोटो छपे और रातों-रात नर्गिस ने सुर्खियां बटोर ली। फिल्म के निर्माता को लगा कि फिल्म के रिलीज होने के पहले नर्गिस का मीडिया में इस तरह छा जाना फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। फौरन उन्होंने नर्गिस को मीडिया की नजरों से गायब होने के लिए कहा और वे इस समय आज्ञा का पालन कर रही हैं। 

सोनाक्षी और अजय की बनेगी जोड़ी

मुम्बई.(देश दुनिया). दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अजय देवगन के साथ एक फिल्म में नजर आने वली हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंघम में एक्शन का कमाल दिखाने वाले अजय इसमें भी एक्शन करते नजर आएंगे। अश्विनी धीर की फिल्म सन ऑफ सरदार में पहली बार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा साथ-साथ दिखाई देंगे। फिलहाल अजय देवगन इस फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म को अजय देवगन के साथ एन.आर. पचीसिया संयुक्त रूप से निर्मित कर रहे हैं। अश्विनी धीर ने इससे पहले अजय को लेकर फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे का निर्देशन किया था। अश्विनी का कहना है कि फिल्म की कहानी कुछ ऎसी है कि हमें अजय के सामने किसी फ्रेश चेहरे को लेना जरूरी था। ऎसे में सोनाक्षी हमें सबसे सही लगीं। सोनाक्षी फ्रेश तो लगती ही है, उनका अभिनय भी दमदार है।  

6 सितम्बर को देगी दस्तक मौसम

मुम्बई. (देश दुनिया). अभिनेता से निर्देशक बने पंकज कपूर की पहली निर्देशित फिल्म मौसम 16 सितम्बर को रूपहले परदे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में पंकज कपूर ने अपने बेटे शाहिद कपूर को अनिल कपूर की बेटी सोनम के साथ निर्देशित किया है। निर्देशन के साथ पंकज कपूर ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है। यह पहला मौका होगा जब शाहिद अपने पिता पंकज कपूर के साथ परदे पर अभिनय करते नजर आएंगे। टि्वटर पर टि्वट करते हुए शाहिद ने लिखा है कि फिल्म के प्रदर्शन की तिथि 16 सितम्बर तय की गई है। इस फिल्म में पंकज कपूर के अतिरिक्त अनुपम खेर और शाहिद कपूर की सौतेली मां सुप्रिया पाठक भी काम कर रही हैं।

शाहिद और प्रियंका की रजामंदी

मुम्बई. (देश दुनिया). शाहिद कपूर और प्रियंका चोपडा की नजरें एक बार फिर से मिल गई हैं। यह जोडी फिर साथ है। खबर है कि दोनों निर्देशक कुणाल कोहली की आने वाली फिल्म फ्लिक में दोनों लव मेकिंग सीन्स करते नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही इसके लिए रजामंदी दी है। दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं और दोनों ने निर्देशक को भरोसा दिलाया है कि उनका झगडा फिल्म के बीच नहीं आएगा। दोनों ऑन स्क्रीन दोस्त बन जाएंगे।