Total Pageviews

Thursday, May 21, 2015

अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर फिल्म बनेगी

मुंबई।  फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख़्तर विकलांग एथलीट अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। वे पहले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के हीरो रहे हैं। अरुणिमा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली विकलांग एथलीट हैं। अरुणिमा राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं, जिन्हें 2011 में ट्रेन से अपराधियों ने लूटपाट के  बाद धक्का दे दिया था। इस हादसे में अरुणिमा को अपना एक पांव गंवाना पड़ा था, लेकिन अरुणिमा के हौसलों में कोई कमी नहीं आई। अपनी विकलांगता के बावजूद मई, 2013 में अरुणिमा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने में कामयाब हुईं। पहली बार किसी विकलांग महिला ने इस मुकाम को हासिल किया था। अपने इस सफर पर अरुणिमा ने 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन' नाम से किताब लिखी और इस किताब से फ़रहान अख़्तर ख़ासे प्रभावित हुए। अरुणिमा ने ये बताया है कि वे इस फ़िल्म से अपनी रॉयल्टी लेंगी।

No comments:

Post a Comment