मुंबई. (देश दुनिया). हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म 2’की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री-फिल्म निर्मात्री पूजा भट्ट की योजना अब इस श्रृंखला की तीसरी और चौथी फिल्म बनाने की है। ‘जिस्म 3’ फिल्म में वह नताली कौर को लेने के बारे में विचार कर रही है। राम गोपाल वर्मा ‘डिपार्टमेंट’ फिल्म से इस मॉडल को हिन्दी सिनेमा जगत में लेकर आए थे। ब्राजील की मॉडल से अभिनेत्री बनी नताली ने ‘डिपार्टमेंट’ फिल्म में एक आइटम नंबर ‘दन दन’ किया था। पूजा ने बताया ‘‘जिस्म 3’ के लिए मेरे पिता ने नताली के नाम का सुझाव दिया। उनमें नयी प्रतिभा को अवसर देने की आदत है। मैं उसे लेने के बारे में विचार कर रही हूं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा ‘तीसरे पार्ट में चार मुख्य किरदार होंगे। इसमें दो अभिनेता, दो अभिनेत्रियां या फिर तीन अभिनेता और एक अभिनेत्री होगी। हम लोगों ने अभी तक अभिनेता, अभिनेत्री की संख्या के बारे में फैसला नहीं किया है। हम लोग ‘जिस्म 2’ के एक अभिनेता को इस फिल्म की अगली श्रृंखला में दोहरा सकते हैं।’ इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी और 2013 के सर्दी में यह प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment