Total Pageviews

Tuesday, August 28, 2012

सनी लिओन ने साइन की तीसरी फिल्म


मुंबई। (देश दुनिया)। पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओन ने अपनी तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है. कन्नड़ प्रोडयूसर के. मांजू कुछ दिन पहले सनी से मिले थे. उन्होंने सनी को अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए साइन कर लिया है. यह हीरोइन पर केंद्रित फिल्म नहीं है लेकिन सनी का रोल अहम होगा. मांजू ने कहा है कि सनी को उन्होंने साइन किया है  सनी इसकी शूटिंग अगले साल शुरू करेंगी. इससे पहले वे अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म रागिनी एमएमएस का सीक्वल शूट करेंगी. मांजू ने ये भी संकेत दिया है कि उनकी फिल्म को कन्नड़ में भी साथ-साथ बनाया जाएगा. फिल्म का हीरो कौन होगा ये अभी तय नहीं हुआ हैं लेकिन आने वाले सप्ताह में ये भी तय कर लिया जाएगा. 
सनी ने हाल ही स्पष्ट किया था कि वे बॉलीवुड में लंबा करियर बनाना चाहती हैं लेकिन वे पोर्न फिल्मों से जुड़ी रहेंगी. वे इन फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी मगर इन्हें प्रोडयूस करेंगी. दूसरी और पूजा भट्ट भी सनी को अपनी फिल्म जिस्म के अगले सीक्वल में ले सकती हैं.

No comments:

Post a Comment