मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म राज-3 में बिपाशा ने जमकर एक्सपोज़ किया है जिसके पोस्टर और ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना क्या राज है भी जारी कर दिया गया है. 'विशेष फिल्म्स' द्वारा निर्मित इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है जो 2002 में आई फिल्म 'राज' का तीसरा संस्करण है. बिपाशा बसु और इमरान हाशमी के हॉट और सेक्सी अदाओं से भारी ये फिल्म अब तक की सबसे सेक्सी डरावनी फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फिल्म के पोस्टर में बिपाशा बसु काफी हॉट अंदाज में डरावने हाथों से घिरी नजर आई हैं जबकि 'सीरीयल किसर' इमरान हाशमी का बेहद शांत चेहरा दिखाया गया है.
No comments:
Post a Comment