मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म 'हीरोइन' में दुबई को लेकर दिए गए एक विवादास्पद बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। 43 वर्षीय मधुर ने कहा, "हमने इस दृश्य पर रोक लगाई है, लेकिन यह रोक केवल दुबई के लिए लगाई गई है और सेंसर बोर्ड द्वारा पास हो गई है। कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी। लेकिन हमारा इरादा किसी को नीचा दिखाना नहीं था, दुबई मेरी पसंदीदा जगहों में से है।" उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिसमें दुबई को अंडरवर्ल्ड से जोड़कर दिखाया गया है। हमने दुबई में फिल्म की जो झलकियां दिखाई हैं, उसमें उस दृश्य को हटा दिया गया था। मैं फिल्म निर्माता के साथ बैठकर विचार करूंगा कि इसके लिए और क्या करने की आवश्यकता है?" मधुर ने कहा कि वह जल्द ही इस फिल्म की पहली झलक में बदलाव पर फैसला करेंगे। करीना कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत 'हीरोइन' 21 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment