नई दिल्ली. (देश दुनिया)। वैम्पायर (पिशाच) पर आधारित पहली हिंदी फिल्म ‘ब्लडी वीर’ का कथानक लिख रहे प्रशांत नायर का कहना है कि वह हॉलीवुड की नकल करने के बजाय इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के हिसाब से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण ‘आईरॉक मीडिया’ के सिद्धार्थ जैन कर रहे हैं और लंबे वक्त से शेखर कपूर के सहयोगी रहे हीरात मार्फतिया इसका निर्देशन करेंगे। प्रशांत ने बताया, ‘ब्लडी वीर’ भारत की पहली विशुद्ध वैम्पायर फिल्म होगी। इसकी कहानी मैंने पश्चिम की नकल करने के बजाय भारतीय मिथकों एवं संस्कृति के नजरिए से लिखी है।
No comments:
Post a Comment