श्रीनगर (देश दुनिया). अपने दो दशक के फिल्मी करियर में शाहरुख खान पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए सोमवार को कश्मीर घाटी पहुंचे। शाहरुख ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने के साथ ही हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम की उड़ान भरी। वह यश चोपड़ा की एक अनाम फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं। चोपड़ा और उनका दल बीते चार दिनों से पहलगाम में डेरा डाले हुए है। शाहरुख के वहां पहुंचने के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म का पहला टीजर पहले ही सिनेमाघरों में जारी किया जा चुका है।
शाहरुख ने कहा कि वह इस फिल्म में एक सेना के अधिकारी की भूमिका अदा कर रहे हैं। यह फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं।
No comments:
Post a Comment