मुंबई। (देश दुनिया)। कॉकटेल की सफलता का नशा इसके कलाकारों को चढ़ गया है।
सैफ अली खान को लगता है कि यह फिल्म उनके कारण हिट रही है। कुछ ऐसा हाल दीपिका पादुकोण का भी है। यहां तक भी ठीक है, लेकिन हद तो तब हो गई जब फिल्म की एक और हीरोइन डायना पेंटी का सोचना भी कुछ ऐसा ही है। डायना पेंटी को लगता है कि कॉकटेल में उन्हें देखने के लिए ही दर्शक टूट पड़े और उनका अभिनय दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गया है। लिहाजा उन्होंने अपनी कीमत बहुत ऊंची कर दी और इस वजह से उन्हें कुछ विज्ञापन खोने पड़े। बताया जा रहा है कि बालों के लिए तेल बेचने वाली एक कंपनी ने डायना से अपने उत्पाद की मॉडलिंग के लिए संपर्क किया। डायना राजी तो हो गईं, लेकिन उन्होंने इतनी भारी-भरकम राशि मांगी कि कंपनी वालों ने डायना से पीछा छुड़ाने में ही भलाई समझी। कंपनी वालों का सोचना था कि डायना एक फिल्म पुरानी है लिहाजा कम कीमत मांगेंगी, लेकिन ऐसा हो न सका।
No comments:
Post a Comment