Total Pageviews

Monday, September 17, 2012

पिंकी कैंपबेल की बॉलीवुड में एंट्री


मुंबई। (देश दुनिया).  लॉस  एंजिल्स में रहने वाली भारतीय मूल की मॉडल व एक्ट्रेस पिंकी कैंपबेल जल्द ही विक्रम भट्ट के कैंप से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। पिंकी ने हॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जिनमें 'स्प्रेड', 'ट्रू ब्लड' सीरीज जैसी फिल्में शामिल हैं। विक्रम ने पिंकी की 'सेवेन पाउंड' फिल्म देखी थी और उसी वक्त निर्णय ले लिया था कि वे पिंकी को अपनी फिल्म में लेंगे। पिंकी फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ साथ बतौर असिस्टेंट निर्देशक भी कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम करती रही हैं। 

No comments:

Post a Comment