Total Pageviews

Monday, September 17, 2012

'रिलैक्सो' के विज्ञापन में अक्षय

मुंबई (देश दुनिया)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भारतीय फुटवेयर कम्पनी 'रिलैक्सो' के 'स्पार्क्‍स' ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आएंगे। अक्षय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले इसके 40 सेकेंड के इसके विज्ञापन की शूटिंग मलेशिया के कुआलालंपुर शहर में करेंगे। अक्षय ने अपने बयान में कहा कि यह आम लोगों के बीच काफी प्रचलित है और इसका विज्ञापन कर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि इसके उत्पाद का आकर्षण न सिर्फ आश्चर्यजनक है बल्कि जिस तरह से इसका विज्ञापन फिल्माया गया है वह बिल्कुल अलग है। अक्षय कुमार इसके अलावा 'थम्स अप', 'लेवी' और 'एक्स-बॉक्स 36०' के भी ब्रांडदूत हैं। रिलैक्सो फुटवेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव दुआ का कहना है कि उन्हें स्पार्क्‍स ब्रैंड का विज्ञापन इसलिए चुना क्योंकि वे काफी ऊर्जावान हैं और उनका शरीर एथलीटों की तरह है। उन्होंने कहा कि हमें यह भरोसा है कि यह नया संगम लोगों को इससे जोड़ने में कामयाब रहेगा।


No comments:

Post a Comment