Total Pageviews

Monday, September 17, 2012

फिल्‍म फाइनेंसर की गला दबाकर हत्‍या


मुंबई। (देश दुनिया)। बोरिबली इलाके में एक फिल्‍म फाइनेंसर की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई है। फाइनेंसर का शव उनके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है। बॉलीवुड फिल्‍म फाइनेंसर 65 वर्षीय कावत्रा की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई है। कावत्रा जानी-मानी लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे घर को सील कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि जिस वक्‍त कावत्रा की हत्‍या हुई वो घर पर अकेले थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्‍हें घर में मृत पाया गया। बिल्डिंग के गार्ड ने बताया कि 11 बजे के करीब उनके घर में तीन लोग आये थे। गार्ड ने बताया कि तीनों लोग बड़ी हड़बडी में घर से बाहर निकले थे। कावत्रा बोरीवली की एलआईसी कॉलोनी के फ्लैट में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी दिल्ली में रहती हैं जबकि बेटी बैंकॉक में है। कावत्रा डिजोल्विंग व्यूज फिल्मस के मालिक थे। वे खुद भी लेखक थे।

No comments:

Post a Comment