मुंबई। (देश दुनिया)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लाहौर’ के मशहूर फिल्म निर्माता संजय पूरन सिंह चौहान अक्टूबर 2013 में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक साइंस फिक्शन (साइ-फाई) फिल्म होगी। चौहान ने बताया, ‘मैं एक साइ-फाई फिल्म बना रहा हूं। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2013 में शुरू हो जाएगी।’ संजय का कहना है कि अभी फिल्म को शीर्षक नहीं दिया गया है और यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिस पर बहुत शोध कार्य किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस पटकथा को लिखने में मुझे लगभग दो वर्षों का समय लगा। इस फिल्म के लिए काफी शोध कार्य किया जा चुका है। हॉलीवुड के बहुत से तकनीशियन भी इस परियोजना से जुड़े हुए हैं।’ 2010 में आई ‘लाहौर’ संजय के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। उनके अपनी फिल्म के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय नामों जैसे वेन शार्प और फिल्म ‘हल्क’ के छायाकार फ्रेडरिक एल्म्स के साथ कथित तौर पर काम करने की बात कही जा रही है। फिल्म के कलाकारों के नाम अभी गुप्त रखे गए हैं।
No comments:
Post a Comment