अभिनेत्री जेसिका बेल का मानना है कि उनका व्यवहार जरूरत से ज्यादा लड़कियों जैसा नहीं रहने से उन्हें फिल्म 'टोटल रिकॉल' के नए संस्करण में एक्शन वाले दृश्य फिल्माने में कोई परेशानी नहीं हुई। गायक जस्टिन टिम्बरलेक से सगाई कर चुकीं बेल इस फिल्म में एक योद्धा मेलिना की भूमिका में हैं जिसमें उनकी लड़ाई केट बेकिंसले से दिखाई गई है। बेल से जब पूछा गया कि क्या वह कठोर हैं तो उनका कहना था कि वह कठोर तो नहीं, लेकिन उनका व्यवहार लड़कों जैसा है। बेल ने कहा कि मैं हमेशा एक ऐसी इंसान रही हूं जो पांच साल पहले तक लगातार खेलती रही है और कभी भी न तो सौंदर्य प्रसाधन पर ध्यान देती थी और न ही फैशन पर। फिल्म 'द इल्युजनिस्ट' की स्टार बेल अपनी फिल्म में अच्छा दिखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।
No comments:
Post a Comment