मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘मिडनाइटस चिल्ड्रेन’ के बाद अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी को यकीन है कि उनकी इस पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म के बाद उन्हें अच्छे किरदार निभाने के और अवसर मिलेंगे. फिल्म ‘रॉक ऑन’ से मशहूर हुईं शाहाना ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ में अमीना का किरदार निभा रही हैं, जो कि कहानी के मुख्य किरदार सलीम सिनाई की मां है. यह फिल्म बुकर पुरस्कार प्राप्त किताब ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म का प्रदर्शन टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया. शाहाना ने बताया, ‘मेरी अब तक की यह सबसे बड़ी फिल्म है. ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ मेरे कॅरियर को एक नई उड़ान देगी. मैं हमेशा से दीपा के साथ काम करना चाहती थी. इस किताब को पसंद करने वाले बहुत से लोग है. इसलिए इस फिल्म को देखने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग होगा.’
No comments:
Post a Comment