‘अवतार’ की स्टार जोए सल्दाना को अश्वेत होने की वजह से फिल्म ‘नीना’ से अलग कर दिया गया.सल्दाना को प्रख्यात जैज कलाकार नीना सिमोन पर बन रही फिल्म में एक प्रस्तुति देनी थी लेकिन अश्वेत होने की वजह से उन्हें फिल्म ‘नीना’ से अलग कर दिया गया. खबर में कहा गया है कि 34 वर्षीय सल्दाना को फिल्म से हटाने के लिए ऑनलाइन समुदाय ने जबर्दस्त अभियान चलाया था. वह नहीं चाहते थे कि अश्वेत होने की वजह सल्दाना उस फिल्म में काम करें. खबरों में कहा गया है कि दिवंगत गायिका नीना की बेटी सिमोन केली ने सल्दाना को फिल्म में लेने के फैसले पर आपत्ति जताई और अपने फेसबुक पेज पर लिखा ‘‘यह सही चयन नहीं है.’’ कहा जा रहा है कि सल्दाना ‘अवतार’ के सीक्वल में काम करेंगी.
No comments:
Post a Comment