Total Pageviews

Monday, September 3, 2012

ऋषि कपूर की आत्मकथा अगले साल

मुंबई। (देश दुनिया)। पिछले चार दशक से बॉलीवुड से जुड़े रहे अभिनेता ऋषि कपूर की आत्मकथा पर आधारित किताब अगले साल जारी होगी। इस किताब में ऋषि कपूर फिल्म जगत में आए बदलाव के दौर में अपने अभिनय करियर पर नजर डालेंगे। इसके साथ-साथ हिंदी सिनेमा के पहले परिवार के सदस्य के रूप में अपनी निजी जिंदगी का भी वर्णन करेंगे। ‘हार्पर कोलिंस’ द्वारा प्रकाशित होने वाली यह आत्मकथा भारतीय सिनेमा के बारे में लिखे जाने वाली किताबों को एक नया आधार देगा। बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर के दूसरे बेटे ऋषि कपूर ने 14क् फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुप्रसिद्ध फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में बतौर बाल कलाकार की थी। बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ थी जिससे उन्होंने नाम और पहचान बनाई।

No comments:

Post a Comment