Total Pageviews

Saturday, March 3, 2012

सर्जरी कराने अमेरिका गए सलमान

मुंबई. (देश दुनिया). मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान स्नायु संबंधी बीमारी के तहत सर्जरी कराने अमेरिका गए हैं। इस बीमारी के कारण उन्हें जबडे़ में तेज दर्द महसूस होता है। स्नायु संबंधी बीमारी (ट्राइजेमिनल न्यूरोलजिया) के लिए सलमान की पिछले वर्ष ही पांच घंटे लंबी सर्जरी हुई थी लेकिन बाद में उन्हें जबडे़ में गांठ की शिकायत हुई थी। फिल्म जगत के सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने क्यूबा में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को जबडे़ में दर्द महसूस हुआ था। सर्जरी के तहत सलमान के मुंह के अंदर से क्वाइल के जरिए ब्लॉकेज हटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान को बार-बार होने वाला दर्द उनके फिल्म निर्माताओं के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार सलमान पूरी तरह स्वस्थ होकर ही लौटेंगे। सलमान के एक करीबी दोस्त के अनुसार वह दवाइयां ले रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

No comments:

Post a Comment