Total Pageviews

Thursday, June 7, 2012

शोभराज पर बनेगी 'जेलब्रेक'

मुंबई। (देश दुनिया)। बिकिनी किलर नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय अपराधी चार्ल्स शोभराज के दिल्ली की मशहूर तिहाड़ जेल तोड़कर भागने की घटना पर फिल्मकार कुमार मंगत फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'जेलब्रेक' रखा गया है और इसका निर्देशन प्रवाल रमन करेंगे। इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और जेलब्रेक बिल्कुल नए रूप-रंग में होगी। मंगत के बेटे अभिषेक पाठक का कहना है कि प्रवाल ने शोभराज पर काफी शोध किया है और वही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। मालूम हो कि इससे पहले शोभराज की जीवनी पर संजय दत्त एक फिल्म बनाने जा रहे थे, जिसमें वही मुख्य भूमिका निभाते लेकिन कानूनी पचड़ों के कारण संजय ने इस योजना से हाथ खींच लिया। संजय की फिल्म का भी निर्देशन प्रवाल को ही करना था लेकिन शोभराज ने इस फिल्म के निर्माण को चुनौती देकर इसे बनने नहीं दिया था। इसका कारण यह था कि फिल्म के नाम में शोभराज का नाम भी शामिल था। अब जबकि पाठक और प्रवाल ने इस फिल्म को 'जेलब्रेक' नाम दिया है, इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं आएगी और इसमें मुख्य तौर पर 1986 की उस घटना को दिखाया जाएगा, जिसमें शोभराज तिहाड़ से फरार हो जाता है। फिल्म की मुख्य भूमिका सैफ अली खान या फिर इमरान हाशमी को मिल सकती है। पाठक ने बताया कि हम इमरान या फिर सैफ में से किसी एक के नाम पर विचार कर रहे हैं। शोभराज इन दिनों नेपाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। कई देशों द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया शोभराज को भारत ने 1986 में गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह बेहद चालाकी से तिहाड़ के सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंककर भागने में सफल रहा था। 

No comments:

Post a Comment