Total Pageviews

Friday, December 10, 2010

टर्निंग 30 और गुल पनाग

मुम्बई.(दीपक खोखर)
*फिल्म 'टर्निंग 30' गुल पनाग एक अर्बन लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो 30 साल की उम्र तक अपने सारे सपने पूरे करना चाहती है.लेकिन बाद में हालात कुछ ऐसे होते हैं कि उसकी जिंदगी बिखर जाती है। इसके बाद वह कैसे मजबूत बनकर खुद को संभालती है, उसके इसी सफर को मैं पर्दे पर जी रही  हूं-- गुल पनाग

 *फिल्म डायरेक्ट कर रही है युवा अलंकृता श्रीवास्तव
* “तीस साल की उम्र बहुत ही जटिल उम्र होती है ख़ासकर भारतीय लड़कियों के लिए. उन पर नौकरी, करियर, रिश्ते, शादी आदि को लेकर बहुत सारे दबाव होते हैं क्योंकि इस उम्र के बाद की गई ग़ल्तियां महंगी पड़ सकती हैं. इन सारी बातों के बारे में ये एक बहुत ख़ूबसूरत कहानी है.--प्रकाश झा

No comments:

Post a Comment