Total Pageviews

Friday, April 27, 2012

‘गुलाब गैंग’ की सरगना बनेंगी माधुरी

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अब बड़े परदे पर समाज से अन्याय मिटाने के लिए बनी महिलाओं के गैंग की सरगना बनेंगी। फिल्म में माधुरी गुलाब का रोल करेंगी। फिल्म 'रा.वन' के निर्देशक अनुभव सिन्हा जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसका नाम ‘गुलाब गैंग’ है। फिल्म में माधुरी गुलाब का रोल करेंगी जबकि महिलाओं की बाकी टीम के लिए शबाना आजमी, रवीना टंडन और माही गिल का नाम सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन हैं।

सौंवां हैप्पी बर्थ डे जोहरा सहगल

मुंबई.(देश दुनिया).  सात दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं भारतीय सिनेमा की सबसे वयोवृद्ध फिल्म अभिनेत्री जोहरा सहगल शुक्रवार को 100 साल की हो गई। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल से’ और ‘चीनी कम’ में काम कर चुकीं सहगल को अंतिम बार 2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में देखा गया था। 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी जोहरा अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर की हैं। जोहरा ने 1935 में उदय शंकर के साथ बतौर डांसर अपना कैरियर शुरू किया और इसके बाद उन्होंने जापान, इजिप्त, यूरोप और अमेरिका में अपने डांस कार्यक्रम पेश किए। जोहरा का अगस्त 1942 में वैज्ञानिक, पेंटर और डांसर कामेश्वर सहगल से विवाह हुआ। सहगल दंपति की दो संतानें हैं, किरण और पवन। जोहरा अपने कैरियर के दौरान ज्यादातर थियेटर ही किए, उन्होंने पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थियेटर में करीब 14 साल तक काम किया।

‘जिस्म 2′ के लिए गाएंगे अजमत अली

मुंबई. (देश दुनिया). पूजा भट्ट ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जिस्म 2′ के लिए पाकिस्तानी गायक अली अजमत से एक बार फिर से करार किया है। इस बार वह फिल्म के दो गीतों में अपनी आवाज देंगे।   पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं मेरे दोस्त अली अजमत के ‘जिस्म 2′ के दो गीतों में अपनी आवाज देने की आभारी हूं। तुम ने साबित कर दिया कि वीजा हो या ना हो, लेकिन संगीत की कोई सरहद नहीं होती। अजमत लोकप्रिय बैंड ‘जुनून’ के प्रमुख गायक हैं। उन्होंने पूजा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘पाप’ के गीत ‘गरज बरस’ में भी अपनी आवाज दी थी। ‘जिस्म 2′ से भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन भी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं। 

मोबाइल कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनी सनी लियोन

मुंबई. (देश दुनिया). मोबाइल कंपनी चेज ने कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जल्द ही वह इस कंपनी के विज्ञापन में मोबाइल हैंडसेट का प्रचार करती नजर आएंगी। इस विज्ञापन की शूटिंग बैंकाक में की गई है। लियोन उर्फ करेन मल्होत्रा छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 में अपनी कामुक अदाओं को लेकर सुर्खियों में आई थीं। शो के दौरान ही फिल्ममेकर महेश भट्ट ने लियोन को अपनी फिल्म जिस्म के सीक्वल के लिए साइन किया था। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी और अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा भट्ट कर रही हैं। 

राजेश खन्ना हॉस्पिटल में भर्ती

मुंबई. (देश दुनिया).  फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को खराब सेहत के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार खन्ना के स्वास्थ्य पर अनुभवी डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। देखरेख के लिए पत्नी डिंपल कपाडिया उनके साथ हैं।

Thursday, April 26, 2012

एक रहस्यमय लड़की की भूमिका

मुंबई. (देश दुनिया). वर्ष 2005 की मिस इंडिया-अर्थ अभिनेत्री निहारिका सिंह की पहली ही फिल्म ‘मिस लवली’ कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई है। निहारिका अब तक तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘मिस लवली’ उनकी पहली रिलीज होगी। इसे लेकर निहारिका बेहद उत्साहित है। वह एक रहस्यमय लड़की की भूमिका निभा रही हैं। इस लड़की बारे में कोई नहीं जानता कि वह कहां से आई, क्या करना चाहती है।

सिंगापुर में होगा आईफा अवार्ड समारोह

नई दिल्ली. (देश दुनिया). भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने 13वें आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन इस साल 7 से 9 जून के बीच सिंगापुर में होने की घोषणा की है। वर्ष 2004 के बाद आईफा का आयोजन लॉइन सिटी सिंगापुर में दूसरी बार किया जाएगा। पिछले 12 साल में हिंदी फिल्म जगत का यह भव्य आयोजन चीन, यूरोप, पश्चिम एशिया, थाइलैंड, श्रीलंका और कनाडा की यात्रा कर चुका है। आयोजन सिंगापुर पर्यटन बोर्ड की मदद से किया जाएगा और आज सिंगापुर में अभिनेता अनिल कपूर तथा अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इस बाबत घोषणा की। अनिल ने सिंगापुर से फोन पर से कहा, मैं पिछले कुछ साल से आईफा से जुड़ा हुआ हूं। हर साल पुरस्कार समारोह को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश है। यहां अवार्ड समारोह का आयोजन और भी आसान हो जाता है क्योंकि सरकार सहयोगी तथा सुव्यवस्थित है। उन्होंने कहा, यहां भारतीय सिनेमा को लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं। इस साल आईफा आयोजन ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। अनिल कूपर इस साल आईफा आयोजन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहेंगे और उन्होंने तुर्की मेंअपनी फिल्म रेस 2 की शूटिंग तथा भारत में फिल्म तेज के प्रचार से समय निकालकर इसकी घोषणा की। इस तीन दिनी समारोह में एक फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर,संगीत शो आइफा रॉक्स आदि का आयोजन किया जाएगा। 

गीता बसरा को तीन फ़िल्में मिली

मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता नितिन मनमोहन ने गीता बसरा को तीन फिल्मों के लिए साइन किया है। गीता कहती हैं कि ये बात सच है कि तीन फिल्मों की डील हुई है, लेकिन मैं फिल्मों के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। क्रिकेटर हरभजनसिंह के साथ नजदीकियों के कारण चर्चित गीता पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें असफलता ही हाथ लगी है। गीता का कहना है कि उन्हें ऑफर तो बहुत मिलते हैं, लेकिन उनमें दम नहीं होने के कारण उन्होंने वे फिल्में स्वीकार नहीं की। आने वाली‍ फिल्म जिला गाजियाबाद में गीता ने एक आइटम सांग किया है जिसके बोल हैं ‘गाजियाबाद की रानी हूं’। इसको लेकर गीता बेहद उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह आइटम नंबर उनके करियर में अहम भूमिका‍ निभा सकता है। गीता के मुताबिक 500 पुरुषों के बीच वे अकेली औरत हैं और रेमो ने कमाल की कोरियोग्राफी की है।

पूनम पांडे को एक करोड़ मिलेंगे

मुंबई. (देश दुनिया).  विवादों में रहने वाली मॉडल पूनम पांडे को अपनी आने वाली फिल्म ‘ आई एम 18′ के लिए एक करोड़ मिलेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अमित सक्सेना हैं, जो जिस्म फिल्म को निर्देशित कर चुके हैं। पूनम पांडे की ये फिल्म इसी साल दिसंबर में पॉर्न स्टार सनी लियोन के साथ ही रिलीज होने वाली है। 

मैं शंघाई को भारत लाउंगा

मुंबई. (देश दुनिया). आने वाली फिल्म 'शंघाई' का ट्रेलर दर्शकों को सिंगूर और नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण की समस्या के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे की भी याद दिलाता है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल को लंदन जैसा बनाने का वादा किया था। लेकिन, निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। जब दिबाकर से फिल्म और पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हुआ, इनके बीच की समानता के बारे में पूछा गया तो दिबाकर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति और व्यक्ति से मेरी फिल्म प्रभावित नहीं है। सिंगूर में जो कुछ भी हुआ वह अन्य जगहों पर भी हुआ है। महाराष्ट्र में नेता जो कहते हैं वह कश्मीरी नेता भी कह सकते हैं। निर्देशक ने कहा कि इस घटना को किसी एक जगह पर केंद्रित करने से शंघाई का दायरा सीमित हो जाएगा। यह फिल्म पूरे भारतीय परिदृश्य को लेकर बनाई गई है जहां गरीबों के विस्थापन से विकास एक मुद्दा बन गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें एक भारतीय मुख्यमंत्री कहता है मैं शंघाई को भारत लाउंगा। दूसरी ओर बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी फिल्म में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं।

Tuesday, April 24, 2012

कान्स में आशिम आहलूवालिया की फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया). आशिम आहलूवालिया की फिल्म मिस लवली को इस साल कान्स फिल्म समारोह में प्रस्तुति के लिए चुना गया है। मिस लवली कान फिल्म समारोह 2012 के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय प्रविष्टि है। आशिम ने कहा, यह काफी बड़ी बात है कि मिस लवली कान में दिखाई जाने वाली है। मैं वहां इसकी प्रस्तुति के लिए रहूंगा और मई के मध्य में कान पहुंचूंगा। लेकिन इससे पहले मैं बर्लिन जा रहा हूं , ताकि फिल्म निर्माण के बाद का काम संपन्न कर सकूं। लघु फिल्में एवं वृत्त चित्र बनाने वाले 40 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उनकी पहली फिल्म जॉन एंड जेन को पसंद किया जाना ही शायद उनकी दूसरी फिल्म के इस फिल्म उत्सव में जाने का कारण बना।

करीना कपूर बनेंगी ‘अरुंधति’

मुंबई. (देश दुनिया). वर्ष 2009 में रिलीज हुई तेलुगु ब्लॉकबस्टार ‘अरुंधति’ को हिंदी में बनाया जाएगा। इस फिल्म में लीड रोल क्वीन के रूप में करीना कपूर नजर आएंगी।  करीना इस समय ‘हीरोइन’ नामक फिल्म कर रही हैं जिसकी कहानी एक हीरोइन के इर्दगिर्द घूमती हैं।

एक बार फिर फिल्मों में नंदिता दास

मुंबई. (देश दुनिया). मातृत्व अवकाश के बाद अभिनेत्री नंदिता दास एक बार फिर फिल्मों में दिखेंगी। इस साल नंदिता एक तमिल और एक हिन्दी फिल्म में काम करने के साथ रूपहले पर्दे पर वापसी करेंगी। नंदिता आखिरी बार 2011 में आयी फिल्म निर्देशक ओनिर की फिल्म 'आई एम' में दिखी थीं। नंदिता निर्देशक सीनू रामास्वामी के निर्देशन में बनने वाली एक तमिल फिल्म में काम करेंगी। साथ ही वह नवोदित निर्देशक देवाशीष मखीजा की हिन्दी फिल्म में भी नजर आएंगी। सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए नंदिता ने कहा कि मैं मई में दो फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दूंगी। अपने बच्चे के जन्म के बाद मैं पहली बार फिल्मों में नजर आउंगी। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी मजेदार है। लेकिन इनमें गाने नहीं हैं। नंदिता ने कहा कि तमिल फिल्म मछुआरा समुदाय पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे ये मछुआरे समुद्र में भटक कर सीमा पार चले जाते हैं, पकड़े जाते हैं, उन पर गोलीबारी की जाती है। वहीं हिन्दी फिल्म माओवादियों के बारे में है। इसमें गांव के लोगों के संघर्ष की दास्तान है। फिल्म सीआरपीएफ और माओवादियों के संघर्ष के बारे में है। ये दोनों ही समकालीन विषयों पर आधारित प्रासंगिक फिल्में हैं। मैं इन से जुड़कर खुश हूं। 42 वर्षीय अभिनेत्री इन फिल्मों की शूटिंग अगले महीने से करनी शुरू कर देंगी। 2008 में नंदिता फिल्म 'फिराक' से निर्देशक बनी थीं। अपनी निर्देशन संबंधी योजनाओं के बारे में बात करते हुए नंदिता ने कहा कि मैं दोबारा फिल्म निर्देशित करना चाहती हूं, मुझे अच्छी कहानी की तलाश है।

Sunday, April 22, 2012

राजस्मिता बनी 'डांस इंडिया डांस 3' की विजेता

मुंबई. (देश दुनिया). जी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' के ग्रैंड फिनाले में राजस्मिता को शनिवार रात विजेता घोषित किया गया। ओडिशा की रहने वाली राजस्मिता ने असम के प्रदीप गुरुंग (24), देहरादून के राजघव जुयाल (20), दिल्ली के सनम जौहर (20) और मध्य प्रदेश के मोहेना सिंह (23) को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता जब शुरू हुई थी उस समय इसमें 18 प्रतिभागी थे। विजेता को एक ट्रॉफी और मारुति एर्टिगा कार दी गई। मोहेना को इस सीजन के सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के पहले सीजन के विजेता बेंगलुरू के सलमान खान और दूसरे सीजन के विजेता मुम्बई के शक्ति मोहन थे।

इरोज़ ने शिल्पा शेट्टी से हाथ मिलाया

मुंबई. (देश दुनिया). इरोज़ इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने गैंगस्टर पर आधारित फिल्म 'ढिच्कियाउं' के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस इशेंशियल स्पोर्ट्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से सह-निर्माता के तौर पर हाथ मिलाया है।यह शिल्पा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी। शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि हम अपने बैनर तले बन रही पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी शानदार है, जो मुख्य विचारधारा वाले दर्शकों के बड़े हिस्से तक पहुंचेगी और इरोज व उसके वैश्विक वितरण नेटवर्क से जुड़ना हमारा सौभाग्य है। 'ढिच्कियाउं' मुम्बई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक एक्शन फिल्म है। इसे पूर्व में हुई वारदातों के वास्तविक स्थानों पर जर्मनी के फोटोग्राफी निर्देशक एक्सेल फिश्चर द्वारा फिल्माया जाएगा। फिल्म का निर्देशन सनमजीत सिंह तंवर कर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, जिसमे संजय दत्त, हरमन बावेजा, प्रशांत नारायण और आदित्य पांचोली मुख्य किरदार निभाएंगे।

रागिनी एमएमएस 2 में सनी लियोन

मुंबई. (देश दुनिया). पिछले साल रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आई अमरीका की मशहूर पोर्न स्टार सनी लियोन ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है.बिग बॉस से सुर्खियों बटोरने के बाद सनी लियोन को भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म 2 के लिए साइन किया गया था. अब उन्हें बालाजी की नई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए भी बतौर अभिनेत्री लिया गया है.रियलिटी शो बिग बॉस में महेश भट्ट ने खुद जाकर हीरोइन के रोल के लिए सनी को चुना था. उनकी पहली हिंदी फिल्म जिस्म 2 की तैयारियों जोरों से चल रही हैं. इसका निर्देशन पूजा भट्ट कर रही हैं. जिस्म 2, साल 2003 में आई भट्ट कैंप की बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत जिस्म का सीक्वल है. जिस्म 2 में डीनो मोरिया, रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह भी हैं. कुछ समय पहले बीबीसी से हुई बातचीत में सनी ने कहा था कि अगर उन्हें साल के 365 दिन बॉलीवुड व्यस्त रखेगा तो वे हिंदी फिल्मों के अलावा और कुछ नहीं करेंगी.

यह फिल्म यादगार फिल्म होगी

लंदन. (देश दुनिया).  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ एक यादगार फिल्म होगी। प्रियंका ने कहा, ‘यह फिल्म यादगार फिल्म होगी। इसकी कहानी हमें एक युगल के बीच शाश्वत प्रेम की यात्रा पर ले जाती है जो न केवल इस जीवन में बल्कि अगले जन्म में प्रेम करने का निश्चय करते हैं। उनका प्रेम इतना मजबूत होता है कि तकदीर भी उन्हें एक साथ लाना चाहती है।’इस फिल्म में प्रियंका के साथ शाहिद कपूर हैं और इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। फिल्म के प्रचार के लिए यहां आयीं अभिनेत्री ने कहा, ‘इसकी कहानी 1960 में गोविंद और रूकसर से शुरू होती है और फिर मौजूदा समय में 2012 में राधा और कृष के बीच इंगलैंड में पहुंच जाती है तथा फिर पंजाब में 1910 में चली जाती है और वहां पात्र आराधना और जावेद होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह तीन अलग अलग प्रेम कहानियां हैं लेकिन मैंने 2012 के प्रकरण का सबसे अधिक मजा लिया।’ यह फिल्म 22 जून, 2012 को सिनेमाघरों में आएगी।

द डर्टी पिक्चर के टीवी प्रीमियर पर रोक

मुंबई. (देश दुनिया). पिछले साल रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने और कई पुरस्कार जीतने वाली फिल्म द डर्टी पिक्चर का टीवी प्रीमियर आखरी वक्त पर रोक दिया गया है. द डर्टी पिक्चर रविवार को सोनी टीवी पर दिन और शाम को दिखाई जानी थी लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि टीवी पर इसे रात 11 बजे से पहले नहीं दिखाया जा सकता. दिन में टीवी चैनल पर नीचे एक स्क्रोल चल रहा है जिसपर लिखा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से फिल्म द डर्टी पिक्चर नहीं दिखाई जा रही है, असुविधा के लिए खेद है. बताया जा रहा है कि फिल्म को टीवी पर दिखाने के लिए उसमें 50 से ज्यादा कट लगाए गए थे. फ़िल्म थिएटरों में यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया था.पीटीआई के मुताबिक बाम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने द डर्टी पिक्चर को प्रसारित करने की अनुमति दी थी. एक वकील ने इस बिनाह पर याचिका दायर की थी कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाई जाए क्योंकि इसमें अश्लील दृश्य हैं.लेकिन कोर्ट को बताया गया था कि सेंसर बोर्ड ने कई कट के बाद फिल्म को हरी झंडी दी है. प्रसारण विवाद के बाद ये फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. टिवटर और फेसबुक जैसे माध्यमों पर लोग इस पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फिल्म के लिए विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने खूब कमाई की है. बालाजी की इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया था.

Wednesday, April 18, 2012

कुंवारी मीरा ने करवाया गर्भपात

इस्‍लामाबाद.(देश दुनिया). पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री मीरा पर गैरकानूनी गर्भपात कराने का आरोप लगा है। पाकिस्‍तान की एक अदालत ने इस आरोप पर फिल्‍म स्‍टार के खिलाफ केस दर्ज करने के अनुरोध से जुड़ी याचिका मंजूर कर ली है। अदालत ने मुहम्‍मद इस्‍लाम नामक एक शख्‍स की याचिका मंजूर करते हुए पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता का आरोप है कि खुद को ‘कुंवारी’ होने का दावा करने वाली फिल्‍म अभिनेत्री द्वारा गर्भपात करवाना ‘गैरकानूनी’ और ‘गैर इस्‍लामिक’ है। इस्‍लाम ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि हाल में ऐसी खबरें आईं कि मीरा ने गर्भपात कराया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुजारिश की है कि मी‍रा के खिलाफ विवादास्‍पद हुदूद कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। यह कानून 1979 में बना था जिसके तहत विवाहेत्‍तर संबंधों और शराब पीने जैसे अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।  

अगले साल शादी करेंगे हर्ले और वॉर्न

लन्दन (देश दुनिया). अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले और उनके पुरुष साथी व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न की वर्ष 2013 में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में शादी करने की योजना है। 'हेलोमैगजीन' ने हर्ले के हवाले से लिखा है कि ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं वॉर्न के साथ हूं। हम कई मायनों में बहुत समान हैं। हमारी पृष्ठभूमि और करियर में अंतर के बावजूद हम बहुत सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के भारतीय मूल के वस्त्र व्यवसायी अरुण नायर को हर्ले तलाक दे चुकी हैं। 'वेबसाइट कांटेक्टम्युजिक डॉट कॉम' ने वॉर्न के हवाले से लिखा है कि मुझे लगता है कि हमने अभी-अभी एक-दूसरे को पाया है। यह ऐसा लगता है जैसे हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं। मैं इस चीज को अच्छी तरह जानता हूं कि जब मैं और हर्ले नजदीक आ रहे थे तो शुरुआती दौर में लोगों को यह क्यों अजीब लग रहा था और लोगों ने क्यों इसमें अपनी रुचि बढ़ाई। हम अलग-अलग देश से हैं लेकिन हम कई मायनों में समान हैं। 

तमिल सीख ली है अभय ने

मुंबई. (देश दुनिया). अभय देओल ने अगली फिल्म 'शंघाई' में अपनी भूमिका को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तमिल सीख ली है। इस फिल्म में अभय ने तमिल ब्राह्मण आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है। ऐसे में उनके लिए तमिल सीखनी जरूरी थी। फिल्म के निर्देशक दिवाकर बनर्जी ने कहा कि अभय ने इसके लिए तीन महीने लगाए और तमिल में पारंगत हो गए। बनर्जी ने कहा कि अभय ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए तमिल सीखनी जरूरी समझा और इसके लिए उन्होंने तीन महीने का समय लिया। अभय ने मेरी फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। बनर्जी ने कहा कि 'शंघाई' अभय के अब तक के करियर की सबसे अहम फिल्म साबित होगी।

Tuesday, April 17, 2012

'खिलाडी 786' में नरगिस फाकरी

मुंबई. (देश दुनिया). साल 2011 की सुपर हिट फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री नरगिस फाकरी को एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला है। नरगिस अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म 'खिलाडी 786' में रोमांस करती नजर आएंगी। यह फिल्म उन्हें रॉकस्टार में किये गए बेहतरीन अभिनय की बदौलत मिली है। फिल्म खिलाडी 786 को आशीष आर मोहन निर्देशित कर रहे है। मोहन एक लम्बे समय तक निर्देशक रोहित शेट्टी के असिस्टेंट रह चुके है। इस फिल्म की कहानी को लिखा है हिमेश रेशमिया ने साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए संगीत भी दिया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए आशीष ने बताया की इस फिल्म को एरोस इंटरनेशनल, आरके म्यूजिक और अक्षय कुमार की कम्पनी हरी ओम इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।

अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की एक माह पहले हत्या

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की एक माह पहले हत्या करके लाश इलाहाबाद में फेंक दी गई। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अभिनेत्री से रुपये ऐंठने के लिए उसे भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने के बहाने इलाहाबाद ले आया गया था। वहां असफल होने पर उसकी हत्या कर दी। धड़ को एक सेफ्टी टैंक और सिर को चलती बस से बाहर फेंक दिया। हालांकि, इलाहाबाद में कहां हत्या कर धड़ व सिर को फेंका गया, इस बारे में दोनों कुछ नहीं बता सके। नेपाल की रहने वाली मीनाक्षी थापा मुंबई में टीवी विज्ञापनों में काम करती थीं। उन्होंने छोटी फिल्म 'जीरो फोर जीरो' में काम किया था। इसमें वह अभिनेत्री थीं। वह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के अंबोली थाना क्षेत्र इलाके में रहती थीं। मार्च माह में वह गायब हो गई। उनके परिजनों ने 18 मार्च को अंबोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मीनाक्षी के अमित कुमार जायसवाल व प्रीति एलविना सूरी से करीबी संबंध थे। दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई और रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि मुंबई के धनाड्य इलाके अंधेरी (पश्चिम) में रहने के कारण वह मीनाक्षी को काफी अमीर समझते थे। उससे दोस्ती गांठ रुपये ऐंठने की योजना तैयार की। प्रीति एलविना सूरी ने उससे कहा कि वह उसे भोजपुरी फिल्म में काम दिला सकती है, इसके लिए इलाहाबाद चलना पड़ेगा। मीनाक्षी उसकी बात मान गई और फिर दोनों के साथ इलाहाबाद आ गई। यहां बातचीत के दौरान पता चला कि मीनाक्षी सामान्य परिवार की है। उसके पास धन भी अधिक नहीं है। मीनाक्षी के ऊपर खर्च किए गए रुपये को प्रीति ने मांगा तो विवाद हो गया और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

नतालिया कौर का 'चीनी' आइटम नंबर

मुंबई. (देश दुनिया.) नतालिया कौर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में 'चीनी' नाम का एक आइटम नंबर कर रही हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नतालिया एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. अपनी फिल्म के इस आईटम नंबर के लिए पहले रामू का मन सन्नी लियोन को लेने की योजना में थे, लेकिन भट्ट कैम्प की कुछ शर्तों की वजह से वो उन्हें नहीं ला पाए। आईटम सॉंग को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं।

मि.भट्टी ऑन छुट्टी पर सेंसर को आपत्ति


मुंबई. (देश दुनिया). केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की ओर से फिल्म मि.भट्टी ऑन छुट्टी के संवादों से राजनेताओं जॉर्ज बुश व मनमोहन सिंह के नाम हटाने के लिए कहा गया है। फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर सेंसर बोर्ड के इस फैसले से हैरान हैं। 57 वर्षीय अनुपम ने ट्विटर पर लिखा, सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म मि.भट्टी ऑन छुट्टी के संवादों से जॉर्ज बुश व मनमोहन सिंह के नाम गायब करने के लिए कहा है। यह हैरान करने वाली बात है। करण राजदान के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्रिटेन के कम्ब्रिया के लेक डिस्ट्रिक्ट की यात्रा के लिए पहुंचे भारतीय पर्यटकों के एक समूह की कहानी है। लेकिन वे एक लापता ब्रिटिश महिला की कहानी में उलझ जाते हैं।  अनुपम की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 जून को प्रदर्शित होगी। अनुपम ने कहा, मि.भट्टी ऑन छुट्टी एक मजाकिया फिल्म है। मैंने एक शीर्ष जासूस की भूमिका निभाई है जिसके पास राष्ट्रपति बुश के लिए एक शांति योजना है। उनका नाम गायब करना फिल्म के साथ काट-छांट करना है।

सिद्धिकी की फिल्म में जॉन

मुंबई. (देश दुनिया). अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'बॉडीगार्ड' से सफलता का स्वाद चख चुके दक्षिण के निर्देशक सिद्धिकी अपनी दूसरी हिंदी फिल्म में जॉन अब्राहम को लेने वाले हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ पिछले साल एक बड़ी हिट फिल्म देने वाले सिद्धिकी से जब इस फिल्म में सलमान को न लेने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए हमने सलमान से संपर्क इसलिए नहीं किया क्योंकि इस किरदार में सलमान सही नहीं बैठते। फिर भी उन्होंने आगे भविष्य में दोबारा सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई। 
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में पूछने पर सिद्धिकी कहते हैं कि हमने जॉन से संपर्क किया है। फिलहाल वह काफी व्यस्त है, लेकिन फिल्म के बारे में उससे बातचीत चल रही है। एक बार अभिनेता तय हो जाने पर हम अभिनेत्री के बारे में सोचेंगे। अपनी फिल्म के बारे में सिद्धिकी बस इतना ही बताते हैं कि यह कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है जो किसी काम से भारत आता है और कहानी का अभिनेता एक ऐक्शन हीरो है। वे साथ ही इस बात पर भी जोर देते हैं कि यह फिल्म किसी भी दक्षिणी फिल्म का रीमेक नहीं है। इसकी कहानी बिल्कुल नई है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो जाएगी।

Sunday, April 15, 2012

छोटी बेटी अक्षरा हासन भी फिल्मों में



मुंबई. (देश दुनिया). कमल हासन ने अपनी बड़ी बेटी श्रुति हासन के बाद अब छोटी बेटी अक्षरा हासन को भी फिल्मों में भाग्य आजमाने की इजाजत दे दी है। हालांकि अक्षरा की मम्मी सारिका नहीं चाहती थी कि उनकी दूसरी बेटी भी फिल्मों में काम करे। गौरतलब है कि कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ सफल संगीतकार और गीतकार भी है। श्रुति हासन  ने बॉलीवुड में भी काम किया है लेकिन उसे यहां सफलता नहीं मिली। वह इमरान खान के साथ फिल्म ‘लक’ में काम कर चुकी है। कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन को इरोज इंटरनैशनल ने अपनी फिल्म ‘पुरानी जींस’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म को इरोज कई वर्ष पहले बनाना चाहता था लेकिन कुछ रुकावटों के कारण इसे स्थगित कर दिया। कमल हासन द्वारा रुचि दिखाए जाने पर उन्होंने इसे फिर से शुरू किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड पर राज कर चुकी रति अग्रिहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी और विनोद खन्ना का भतीजा भी बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षरा की मां सारिका की इस प्रोजैक्ट में कोई रुचि नहीं थी लेकिन पिता कमल हासन खुद डायरैक्टर और प्रोड्यूसर दोनों से मिले और उन्हें पटकथा भी बहुत पसंद आई। इसलिए उन्होंने बेटी अक्षरा को इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी। आधिकारिक तौर पर फिल्म की घोषणा मई के अंत में किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

शूटिंग के लिए तारीखें नहीं थीं

मुंबई. (देश दुनिया). ‘सिंघम’ से बड़े पर्दे पर आ चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल को अफसोस है कि उन्होंने शुरूआत में दक्षिण भारत की फिल्मों में प्रतिबद्धताओं के चलते बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था। ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड को लेकर चूजी थी, दक्षिण की फिल्मों में काम करने के कारण मेरे पास उस समय शूटिंग के लिए तारीखें नहीं थीं। इसलिए मुझे कुछ हिंदी फिल्मों को इनकार करना पड़ा।’’ फिलहाल काजल अपनी तीसरी बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है। ‘ए वेडनसडे’ के निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म में कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं। अपने किरदार और इस फिल्म को लेकर काजल काफी उत्साहित हैं।

भारतीय हो गई हूं। वाऊऊऊऊ!!!!!!

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म जिस्म-2 में भूमिका अदा कर रही कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन ने एक नई खुशी का इजहार किया है। उनकी यह खुशी उनकी फिल्म की शूटिंग या पॉर्न फिल्म को लेकर नहीं बल्कि भारतीय नागरिकता के बारे में है। सनी लियोन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया है कि मेरे पास आज एक सबसे बड़ी खबर है । अब मैं अधिकारिक रूप से भारतीय हो गई हूं। वाऊऊऊऊ!!!!!! पॉर्न स्टार सनी लियोन का असल नाम करन मल्होत्रा है जो जन्मी और पली-बढ़ी तो कनाडा में है लेकिन मूल रूप से भारतीय ही है। सनी लियोन बिग बॉस-5 में शिरकत करने के बाद से सुर्खियों में है। बिग बॉस-5 में शिरकत करने के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म जिस्म-2 में काम करने का ऑफर दिया था जिसे सनी लियोन ने मंजूर कर लिया था।

Saturday, April 14, 2012

'हेट स्टोरी' के पोस्टर पर ब्लू इंक

कोलकाता. (देश दुनिया). वेस्ट बंगाल सेंसर बोर्ड ने  फैसला लिया है कि फिल्म 'हेट स्टोरी' के पोस्टर में बंगाली एक्ट्रेस पाउली दम के खुले अंगों को ब्लू इंक से ढंका दिया जाए ताकि आते जाते लोगों को इसमें किसी भी तरह की कोई आपत्ती ना हो। क्योंकि यह तस्वीरें हर जगहों पर डिस्पले करने के लायक नहीं है। बोर्ड ने पाउली की फिल्म के करीब 6 तस्वीरों में बदलाव लाने के बाद ओके किया है। बंगला फिल्म बोर्ड ने उनकी खुली पीठ और क्लीवेज को ब्लू इंक से छुपा देने को कहा है।इतना ही नही 2 तस्वीरों को सेंसर ने पास ही नहीं किया। इसमें से एक में वह बैकलेस होकर पिस्टल हाथ में लिए हुए है। दूसरे में किसी पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। विक्रम भट्ट की इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया हैं। गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 20 अप्रैल 2012 को पर्दे पर रिलीज की जा रही है।

बेगम समरू बनेगी रानी मुखर्जी

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म में रानी मुखर्जी, बेगम समरू की भूमिका अदा करेंगी।  दरअसल यह निर्देशक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें इस फिल्म की कहानी 18वीं शताब्दी के भारत में एक नाचने वाली लड़की के तौर पर शुरुआत करने वाली बेगम समरू पर आधारित है, जो आगे चलकर मेरठ के निकट स्थित सरधाना रियासत की मालकिन बनी। तिग्मांशु का कहना है कि उन्होंने चार-पांच साल पहले ही 'बेगम समरू' की पटकथा तैयार कर ली थी। लेकिन अब वह इसमें थोड़ा बदलाव करने वाले हैं।

यह सीधे हमारे दिल से आता है

मुंबई. (देश दुनिया).फिल्म अभिनेता आमिर खान जल्द ही सत्यमेव जयते नामक शो के साथ छोटे पर्दे पर पदार्पण करने जा रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा कि शुरूआत में वह इस परियोजना में काम करने को लेकर डरे हुए थे। उन्होंने कहा, शुरुआत में मैं इस शो को करने को लेकर डरा हुआ था क्योंकि हम अलग राह पर चल रहे थे। मैं चिंतित था। यह एक मायने में कठिन था लेकिन हम जानते थे कि हम अलग कर रहे हैं लेकिन यह सीधे हमारे दिल से आता है। उन्होंने बताया कि यह शो छह मई को सुबह 11 बजे हर रविववार रामायण और महाभारत दिखाए जाने वाले समय पर शुरू होगा। 

Friday, April 13, 2012

वीरप्पन की फिल्म पर रोक

चेन्नई.(देश दुनिया).चेन्नई की एक स्थानीय अदालत ने तमिल फिल्म वाना युद्धम और उसके कन्नड़ संस्करण अट्टागसम के निर्माताओं से फिल्म पर रोक लगाने का निर्देश दे दिेया है। यह फिल्म मारे जा चुके दुर्दात वन दस्यु वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित है। अदालत ने निर्माताओं को निर्देश दिया है कि फिल्म नखीरन के संपादक गोपाल से उनकी भूमिका के बारे में अनुमति लेकर ही फिल्म को प्रदर्शित किया जाए।

गले का फांस बन गई तेलगु एक्‍ट्रेस

हैदराबाद.(देश दुनिया). आंध्र प्रदेश के पॉश इलाके बंजारा हील्‍स में सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई तेलगु फिल्‍म एक्‍ट्रेस राजेश्वरी उर्फ तारा चौधरी ने कई राज उगले हैं। राज ऐसे जो वहां के कई नेताओं, पुलिस अधिकारियों और बिजनेसमैन्स के गले का फांस बन गई है। इस एक्‍ट्रेस ने दावा किया है उसके पास आने वाले ग्राहकों में कई सफेदपोश शामिल हैं और उसके पास उनकी सीडी भी है। इतना ही नहीं जब तारा चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने आरोप लगाया कि जेल में एसीपी उसे हमविस्‍तर होने का दबाव डालता था। आज से 7 साल पहले राजेश्‍वरी उर्फ तारा चौधरी एक्‍ट्रेस बनने का सपना लेकर हैदराबाद आई थी। कई समझौतों के बाद उसे कुछ फिल्‍म में साइड रोल मिला। उसके बाद वह गुमनामी के गर्त में चली गई। और आज जब सामने आई तो एक हाईफाई सेक्‍स रैकेट की संचालिका के रूप में।

खुद को भी निभा सकती हूं

लंदन.(देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स का कहना है कि वह अब कॉमेडी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। साशा बैरन कोहेन की फिल्म ‘द डिक्टेटर’ में काम कर रहीं फॉक्स ने कहा कि लोग उन्हें तब पसंद करेंगे जब वह हल्की भूमिकाओं वाली फिल्मों में काम करेंगी।  फॉक्स ने कहा, ‘ जब मैंने अभिनय की शुरुआत की थी तब मैं स्वार्थी लड़की का किरदार निभाती थी इसके बाद मैंने रोबोटिक महिला का किरदार निभाया। मैं ऐसी भूमिकायें निभाते निभाते थक गई थी।’ उन्होंने कहा ‘ अब मुझे लगता है कि मैं खुद को भी निभा सकती हूं। मैं इससे अपनी सेक्सी छवि से बाहर निकलना चाहती हूं।’ 

Friday, April 6, 2012

रामू की फिल्म में मनीषा

मुंबई. (देश दुनिया). मनीषा कोईराला को आज रामगोपाल वर्मा ने सहारा दे दिया है। वह जल्द ही रामू की एक हॉरर फिल्म के रिमेक में नजर आने वाली हैं। रामू ने मनीषा को उस वक्त पर सहारा दिया है जब बॉलीवुड में उन्हें कोई नहीं पूछ रहा। मनीषा के रोल के बारे में रामू का कहना है कि मनीषा इस फिल्म में भूत नहीं बनने वाली हैं। वह इस फिल्म में दो बच्चों की मां के रूप में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि मनीषा इससे पहले भी रामू की फिल्म कंपनी में काम कर चुकी हैं। मनीषा ने 44 साल पूरे कर ‌लिए हैं। उन्होंने 2010 में एक नेपाली बिज़नेसमेन के साथ शादी की और फिर फिल्मी पर्दे से गायब हो गईं। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में उठा पटक का दौर शुरू हो गया और फिर मनीषा ने उनसे उबरने के लिए शराब का सहारा ले लिया।

'काला घोड़ा' में पुलिसकर्मी बनेंगे जॉन

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम एक्शन फिल्म 'फोर्स' के बाद निर्देशक आदित्य भट्टाचार्य की फिल्म 'काला घोड़ा' में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में 'डेल्ही बेली' के कुणाल रॉय कपूर भी होंगे। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य प्रसिद्ध फिल्मकार बिमल रॉय के नाती एवं फिल्म निर्देशक बासु भट्टाचार्य के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दो पुलिसकर्मियों पर आधारित है। इसमें जॉन कड़क पुलिसकर्मी बने हैं और कुणाल बेवकूफ पुलिसकर्मी भूमिका में हैं। अचानक दोनों को एक साथ काम करना पड़ता है। यह फिल्म पुलिस स्टेशनों में दर्ज सच्चे मामलों पर आधारित है। आदित्य ने स्वीकार किया कि वह प्रारम्भ में इस फिल्म के निर्माण के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि 'काला घोड़ा' सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के लिए मेरा नारा है 'नो गन नो फन'। मैं शुरुआत में इसके निर्माण को लेकर असमंजस में था लेकिन जॉन की ऊर्जा ने मुझे इसके निर्माण के लिए तैयार किया।

चार मई को रिलीज होगी द फॉरेस्ट

मुंबई. (देश दुनिया). विवादास्पद फिल्म निर्देशक अश्विन कुमार की थ्रिलर फिल्म द फॉरेस्ट चार मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म लिटिल टेररिस्ट को लेकर 2005 में ऑस्कर के लिए नामित होने वाले वह भारत के सबसे युवा फिल्म लेखक: निर्देशक हैं और उन्हें 2010 में फिल्म इंशाह फुटबॉल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।  द फॉरेस्ट कल्पना पर आधारित उनकी पहली फिल्म है जो एक आदमखोर तेंदुआ पर आधारित है। 

फिल्म डिपार्टमेंट का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की एक्शन से भरपूर फिल्म डिपार्टमेंट की पहली झलक जारी कर दी गई है। वर्मा का कहना है कि यह फिल्म बनाने के पीछे का विचार उस विश्वास को कायम करना था कि वास्तविक सत्ता असली पुरुषों के साथ आती है।  वर्मा ने कहा, फिल्म के इस पोस्टर के पीछे यह दिखाने का विचार था कि लड़कों की बात बहुत हुई, यहां आदमी हैं, वास्तविक सत्ता असली आदमियों से आती है। पोस्टर में संजय दत्त, अमिताभ बच्चन व राणा दग्गुबति को दिखाया गया है। फिल्म सत्ता संघर्ष की कहानी पेश करती है। यह 18 मई को थियेटर में प्रदर्शित होगी।

Wednesday, April 4, 2012

रूसी सुंदरी बॉलीवुड फिल्म में



मुंबई.(देश दुनिया).फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में रूसी मॉडल मरियम जकारिया के बाद अब एक और रूसी सुपरमॉडल ने बॉलीवुड में दस्तक दी है। इरा सारिओवा नाम की यह मॉडल अक्षदित्या लामा निर्देशित फिल्म सिगरेट की तरह में दिखाई देंगी। अपनी बॉलीवुड में एंट्री के बारे में इरा का कहना है कि वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं जानती हैं और बॉलीवुड में उनका आगमन पूर्व नियोजित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं गोवा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी कि फिल्म के सह-निर्माता राणा भाटिया ने मुझे देखा और फिल्म का प्रस्ताव दिया। फिल्म में मेरे ऊपर एक गीत भी फिल्माया जाना है। इरा को उम्मीद है कि गायिका सुजैन की आवाज में रिकॉर्ड किए जाने वाले इस गीत से वह पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर देंगी।  

व्हिटनी हॉस्टन बनना चाहती है रिहाना

लन्दन (देश दुनिया). गायिका रिहाना कहती हैं कि वह पॉप गायिका व्हिटनी हॉस्टन के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी भूमिका निभाना पसंद करेंगी। रिहाना ने कहा कि वह दिवंगत हॉस्टन से प्रभावित थीं।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक रिहाना ने कहा कि मुझे याद है कि मुझे जो पहला गाना बेहद पसंद आया था व हॉस्टन का गीत था। यह बहुत प्रेरणादायक गीत था और इसने मुझमें संगीत के प्रति जुनून पैदा किया। मैं इस उद्योग में हूं तो इसमें हॉस्टन के गीतों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि हॉस्टन का किरदार करना बहुत बड़ी भूमिका होगी और यह बहुत अच्छा काम होगा। रिहाना ने कहा कि वह हास्यप्रधान फिल्मों में भी अभिनय करना चाहती हैं।  

अनुष्का शर्मा होंगी कैनन की ब्रांड अंबेसडर


नई दिल्ली.(देश दुनिया).कैमरा और अन्य डिजिटल उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया ने फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ब्रांड अंबेसडर के तौर पर अनुबंधित किया है। कंपनी अपने कांपैक्ट कैमरा ब्रांड पावरशॉट के लिए मार्केटिंग अभियान पर 30 करोड़ रुपये खर्च करेगी। भारत में फोटोकापियर्स, फैक्स मशीन, प्रिंटर, स्कैनर, डिजिटल कैमरा, कैमकार्डर और मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी ने इस साल कारोबार 50 प्रतिशत बढ़ाकर करीब 2,300 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कैनन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने बताया कि अनुष्का अभिनीत नए विज्ञापन अभियान में हम युवाओं को लक्षित करते हुए पावरशाट रेंज के उत्पादों की खूबियां बताएंगे। 

‘भाग मिल्खा भाग’


मुंबई. (देश दुनिया). फरहान अख्तर अपनी आनेवाली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस रोल को निभाने के लिए फरहान ने बहुत मेहनत की है।
इतने महान एथलीट का किरदार निभाना फरहान के लिए आसान नहीं था और इसके लिए उन्होंने मिल्खा के फिटनेस ट्रेनर हवालदार गुरदेव सिंह से भी मुलाक़ात की थी। इस फिल्म में फरहान के अलावा सोनम कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसकी एक तस्वीर के साथ फस्र्ट लुक जारी किया गया है।

मैं बांग्ला फिल्म कर रही हूं

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री दिया मिर्जा फिल्मी दुनिया की नई जमीन पर कदम जमाने को तैयार हैं। निर्माता बनने के बाद अब वह अपनी पहली बांग्ला फिल्म 'पांच अध्याय' को लेकर उत्साहित हैं। दिया की मां बंगाली हैं। वह कहती हैं कि अब तक के करियर में यह उनकी पहली क्षेत्रीय फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन प्रतीम डी. गुप्ता कर रहे हैं और अक्टूबर में दुर्गा पूजा के आसपास इसके प्रदर्शित होने की सम्भावना है।उन्होंने कहा कि मैं कम लेकिन अच्छा काम करना चाहती हूं। मुझे रोजाना सेट्स पर मौजूद रहने की जरूरत महसूस नहीं होती। मैं खुश हूं कि मैं बांग्ला फिल्म कर रही हूं। मैं पहली बार एक क्षेत्रीय फिल्म में काम कर रही हूं और मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि बांग्ला सिनेमा को उसकी संवेदनशीलता व बौद्धिकता के लिए जाना जाता है और हर कोई यह बात जानता है। इसलिए मैं इस सिनेमा का हिस्सा बनकर खुश हूं।

‘डेंजरस इश्क’ का फर्स्ट लुक जारी


मुंबई.(देश दुनिया).करिश्मा कपूर ‘डेंजरस इश्क’ के जरिये बॉलीवुड में वापसी कर रही है। यह फिल्म 11 मई को रिलीज होने जा रही है और फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। डेंजरस इश्क एक थ्रिलर मूवी है और इसे थ्री-डी में बनाया गया है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करिश्मा कपूर, रजनीश दुग्गल और जिमी शेरगिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

परिणीती संग शाहिद का इश्क


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा के बाद अब उनकी बहन परिणीती चोपड़ा के साथ बड़े परदे पर इश्क फरमाएंगे। शाहिद ने यशराज की मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म के लिए हां कर दी है। शाहिद इस समय प्रियंका के साथ फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में काम कर रहे हैं।

इरफान खान की नई फिल्म का एलान


मुंबई. (देश दुनिया). 'पान सिंह तोमर' में शानदार रोल अदा करने के बाद इरफान खान का चक्कर नई फिल्म में अभिनेत्री अदिति राव के साथ चलेगा। शिवम नायर के इस नई फिल्म का निर्देशन करेंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसके अलावा इसमें कलाकारों के डायलॉग में स्थानीय भाषा का भी इस्तेमाल होगा। नायर का कहना है कि अदिति और इरफान की जोड़ी इस फिल्म में अनोखी साबित होगी। नायर ने कहा कि हमें एक शहरी लड़की की भूमिका के लिए एक युवा अभिनेत्री की तलाश थी और अदिति इस किरदार के लिए एकदम फिट बैठती हैं। यह अदिति और इरफान की जोड़ी फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने कहा कि इरफान खान सरस्वती ब्रास बैंड के एक सदस्य की भूमिका में होंगे। यह बैंड लखनऊ के एक विवाह समारोह में जाता है। इरफान के किरदार की विवाह में मौजूद लड़कियों पर नजर होती है। जब मैं पटकथा लिख रहा था तभी से इस भूमिका के लिए मेरे दिमाग में इरफान थे। नायर का कहना है कि फिल्म को अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। अदिति की अंतिम फिल्म अनु मेनन की 'लंदन पेरिस न्यूयार्क' थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर के साथ काम किया था।

सुभाष घई की याचिका खारिज


मुंबई. (देश दुनिया). सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली फिल्म निर्माता सुभाष घई की याचिका खारिज कर दी। घई की कम्पनी मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड ने बम्बई गोरेगांव में फिल्म सिटी के लिए 20 एकड़ जमीन का आवंटन रद्द करने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। एच.एल. दात्तू की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि जमीन आवंटन का जो आवेदन तीन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में ठंडे बस्ते में पड़ा रहा उस पर विलासराव देशमुख के मुख्यमंत्री बनने के बाद विचार किया गया। देशमुख के हस्ताक्षर के बाद भूमि आवंटित कर दी गई। अदालत का कहना था कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। फरवरी में बम्बई उच्च न्यायालय ने व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के लिए किया गया भूमि आवंटन रद्द कर दिया था। व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल मुक्ता आर्ट्स व महाराष्ट्र फिल्म, स्टेज एंड कल्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का संयुक्त उद्यम है। एक फिल्म संस्थान व शोध केंद्र के रूप में इसकी शुरुआत की जानी थी।