Total Pageviews

Friday, April 27, 2012

सौंवां हैप्पी बर्थ डे जोहरा सहगल

मुंबई.(देश दुनिया).  सात दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं भारतीय सिनेमा की सबसे वयोवृद्ध फिल्म अभिनेत्री जोहरा सहगल शुक्रवार को 100 साल की हो गई। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल से’ और ‘चीनी कम’ में काम कर चुकीं सहगल को अंतिम बार 2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में देखा गया था। 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी जोहरा अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर की हैं। जोहरा ने 1935 में उदय शंकर के साथ बतौर डांसर अपना कैरियर शुरू किया और इसके बाद उन्होंने जापान, इजिप्त, यूरोप और अमेरिका में अपने डांस कार्यक्रम पेश किए। जोहरा का अगस्त 1942 में वैज्ञानिक, पेंटर और डांसर कामेश्वर सहगल से विवाह हुआ। सहगल दंपति की दो संतानें हैं, किरण और पवन। जोहरा अपने कैरियर के दौरान ज्यादातर थियेटर ही किए, उन्होंने पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थियेटर में करीब 14 साल तक काम किया।

No comments:

Post a Comment