Total Pageviews

Sunday, April 22, 2012

द डर्टी पिक्चर के टीवी प्रीमियर पर रोक

मुंबई. (देश दुनिया). पिछले साल रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने और कई पुरस्कार जीतने वाली फिल्म द डर्टी पिक्चर का टीवी प्रीमियर आखरी वक्त पर रोक दिया गया है. द डर्टी पिक्चर रविवार को सोनी टीवी पर दिन और शाम को दिखाई जानी थी लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि टीवी पर इसे रात 11 बजे से पहले नहीं दिखाया जा सकता. दिन में टीवी चैनल पर नीचे एक स्क्रोल चल रहा है जिसपर लिखा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से फिल्म द डर्टी पिक्चर नहीं दिखाई जा रही है, असुविधा के लिए खेद है. बताया जा रहा है कि फिल्म को टीवी पर दिखाने के लिए उसमें 50 से ज्यादा कट लगाए गए थे. फ़िल्म थिएटरों में यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया था.पीटीआई के मुताबिक बाम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने द डर्टी पिक्चर को प्रसारित करने की अनुमति दी थी. एक वकील ने इस बिनाह पर याचिका दायर की थी कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाई जाए क्योंकि इसमें अश्लील दृश्य हैं.लेकिन कोर्ट को बताया गया था कि सेंसर बोर्ड ने कई कट के बाद फिल्म को हरी झंडी दी है. प्रसारण विवाद के बाद ये फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. टिवटर और फेसबुक जैसे माध्यमों पर लोग इस पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फिल्म के लिए विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने खूब कमाई की है. बालाजी की इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया था.

No comments:

Post a Comment