Total Pageviews

Tuesday, April 17, 2012

अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की एक माह पहले हत्या

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की एक माह पहले हत्या करके लाश इलाहाबाद में फेंक दी गई। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अभिनेत्री से रुपये ऐंठने के लिए उसे भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने के बहाने इलाहाबाद ले आया गया था। वहां असफल होने पर उसकी हत्या कर दी। धड़ को एक सेफ्टी टैंक और सिर को चलती बस से बाहर फेंक दिया। हालांकि, इलाहाबाद में कहां हत्या कर धड़ व सिर को फेंका गया, इस बारे में दोनों कुछ नहीं बता सके। नेपाल की रहने वाली मीनाक्षी थापा मुंबई में टीवी विज्ञापनों में काम करती थीं। उन्होंने छोटी फिल्म 'जीरो फोर जीरो' में काम किया था। इसमें वह अभिनेत्री थीं। वह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के अंबोली थाना क्षेत्र इलाके में रहती थीं। मार्च माह में वह गायब हो गई। उनके परिजनों ने 18 मार्च को अंबोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मीनाक्षी के अमित कुमार जायसवाल व प्रीति एलविना सूरी से करीबी संबंध थे। दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई और रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि मुंबई के धनाड्य इलाके अंधेरी (पश्चिम) में रहने के कारण वह मीनाक्षी को काफी अमीर समझते थे। उससे दोस्ती गांठ रुपये ऐंठने की योजना तैयार की। प्रीति एलविना सूरी ने उससे कहा कि वह उसे भोजपुरी फिल्म में काम दिला सकती है, इसके लिए इलाहाबाद चलना पड़ेगा। मीनाक्षी उसकी बात मान गई और फिर दोनों के साथ इलाहाबाद आ गई। यहां बातचीत के दौरान पता चला कि मीनाक्षी सामान्य परिवार की है। उसके पास धन भी अधिक नहीं है। मीनाक्षी के ऊपर खर्च किए गए रुपये को प्रीति ने मांगा तो विवाद हो गया और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment