Total Pageviews

Thursday, May 3, 2012

मनीषा कोईराला ज्यादा असरदार लगी

मुंबई(देश दुनिया). रामगोपाल वर्मा अपनी नई फिल्म भूत के सीक्वल में मनीषा के अभिनय की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। वर्मा की आनेवाली थ्री डी फिल्म भूउउउ... एक हॉरर फिल्म है और भूत का सीक्वल है। फिल्म के निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि थ्री डी में फिल्मों को शूट करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन मनीषा कोइराला की वजह से फिल्म को शूट करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मनीषा कोईराला के साथ उनके संबंध बेहद मधुर हैं। फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है और अगस्त माह में रीलिज हो सकती है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि भूत के सीक्वल की कहानी एक छह साल की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। थ्री डी में फिल्मों को शूट करने के लिए अक्सर कलाकार फिल्म को पहले टू डी में शूट करते हैं फिर उसे थ्री डी में बदल देते हैं। लेकिन मनीषा ने भूत के सीक्रवल के लिए ऐसा नहीं किया। उन्रहोंने सीधे फिल्रम को थ्री डी में ही शूट किया, जो वाकई में प्रशंसनीय है। भूत 2003 में रीलिज हुई थी और एक सफल फिल्म साबित हुई थी। इसमें उर्मिला मातोंडकर व अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इसके सीक्वल के लिए रामगोपाल वर्मा को मनीषा कोईराला ज्यादा असरदार लगी।

No comments:

Post a Comment