Total Pageviews

Friday, May 18, 2012

एनिमेटेड फिल्म कृष्ण और कंस

मुंबई। (देश दुनिया)। भगवान कृष्ण के बचपन के रोमांचक कारनामों से सजी 3 डी में बनी एनिमेटेड फिल्म कृष्ण और कंस  जन्माष्टमी से एक सप्ताह पहले तीन अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। विक्रम वेतुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के बालकाल के इतिहास पर आधारित है। अपने जन्म के बाद से अपने अत्याचारी मामा के प्रतिशोध से बचने के लिए उन्होंने दस साल की उम्र तक राक्षसों से मुकाबला किया था। यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है जिसे रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रदर्शित करने जा रही है। रिलायंस इंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा ने बताया कि कृष्ण और कंस भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है जो 3 डी में प्रदर्शित होगी और इस बार जन्माष्टमी पर परिवार के साथ लोग सिनेमा घरों में फिल्म देख सकेंगे। इस फिल्म में कष्ण के बचपन की कहानी और बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया गया है।

No comments:

Post a Comment