मुम्बई. (देश दुनिया)। फिल्म 'जिस्म 2' के कलाकार पशु हित में काम करने वाले समूह पेटा से जुड़ गए हैं और सभी ने फिल्म में पहने गए अपने कपड़ों की नीलामी करने का फैसला किया है. 'जिस्म 2' वर्ष 2003 में आई बिपाश बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत 'जिस्म' का सिक्वेल है. सिक्वेल में भारतीय मूल की कैनेडियाई पॉर्न स्टार सनी लियोन, रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'जिस्म 2' के ट्विटर पेज पर लिखा गया, " 'जिस्म 2' के कपड़ों की नीलामी से इकट्ठा धन पेटा भारत को दिया जाएगा." बाद में फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने दोबारा से ट्विट पर इस बात की पुष्टि कर दी. फिल्म के सह-निर्माता डिनो मोरिया और सनी को अलग से आवारा कुत्तों को अपनाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के लिए शूट भी किया गया. वहीं पूजा ने आठ आवारा कुत्तों को अपनाया, जो अब उनके साथ उन्हीं के घर रहते हैं. पेटा इंडिया की प्रमुख पदाधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने मदद के लिए पूजा की जमकर तारीफ की. पेटा के लिए सनी के विज्ञापन वर्ष के अंत तक प्रदर्शित होंगे. 'जिस्म 2' अगले महीने की 27 तारीख को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी.
No comments:
Post a Comment