मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्मकार मुजफ्फर अली अब अपने निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म उमराव जान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। 1981 में बनी उनकी इस फिल्म में रेखा ने लीड भूमिका अदा की थी, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी हासिल हुआ था। जाने माने स्क्रिप्ट राइटर जावेद सिद्दीकी इस फिल्म के सीक्वल के लिए डायलॉग और स्क्रिप्ट का काम कर रहे हैं। काफी समय से मुजफ्फर अली ने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, इसलिए अब उनकी इच्छा है कि एक बार फिर वे निर्देशन के मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। मुजफ्फर अली फिल्म निर्देशन के अलावा पेंटिंग बनाते हैं और कविताएं लिखते हैं। उनकी रुचि डिजाइनिंग में भी है। मुजफ्फर के बेटे शाद अली बॉलीवुड के युवा निर्देशक हैं, जो साथिया, बंटी और बबली और झूम बराबर झूम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment